Stock Market Closing: नए हाई पर पहुंचकर सपाट बंद हुए बाजार, HDFC Bank बना निफ्टी का टॉप गेनर
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी बनाने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में सपाट क्लोजिंग हुई. निफ्टी बैंक हरे निशान में बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी बनाने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में सपाट क्लोजिंग हुई. निफ्टी बैंक हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार के दौरान दिन में सेंसेक्स ने 75,636 के ऊपर तो निफ्टी ने 23,026 का नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया. हालांकि, रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद बाजार में हल्की मुनाफावसूली आई और निफ्टी 10 अंक गिरकर 22,957 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 75,410 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 203 अंक चढ़कर 48,971 पर बंद हुआ. HDFC Bank आज का स्टार रहा. स्टॉक में डेढ़ पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई. इसके साथ Bharti Airtel, LT, Axis Bank, Ultratech Cement में भी तेजी दर्ज हुई.
ओपनिंग में सेंसेक्स 83 अंक गिरकर 75,335 पर खुला था. वहीं निफ्टी 37 अंक कमजोर होकर 22,930 पर खुला था.
Stock Market Closing: BSE Gainers/Loosers
Gainers: HDFC Bank, Bharti Airtel,, LT, Axis Bank, Ultratech Cement
Loosers: Tech Mahindra, Asian Paints, ITC, TCS, M&M, Titan
Stock Market Closing: NSE Gainers/Losers
Gainers: HDFC Bank, Bharti Airtel, BPCL, LT, Ultratech Cement
Losers: Adani Ports, Tech Mahindra, M&M, JSW Steel, Titan
Stock Market Closing Bell
- रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद बाजार में हल्की मुनाफावसूली
- निफ्टी ने 23,026 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने 75,636 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 10 अंक गिरकर 22,957 पर बंद
- सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 75,410 पर बंद
- निफ्टी बैंक 203 अंक चढ़कर 48,971 पर बंद
Stock Market Closing Bell
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी बनाने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में सपाट क्लोजिंग हुई. निफ्टी बैंक हरे निशान में बंद हुआ.
Stock Market LIVE: Nifty Level
Nifty, Bank Nifty में कौन सा लेवल है Make Or Break? Nifty में कौन से लेवल पर आ सकती है Profit Booking? क्या आज 23,000 के ऊपर होगी Closing?
Nifty, Bank Nifty में कौन सा लेवल है Make Or Break?
Nifty में कौन से लेवल पर आ सकती है Profit Booking?
क्या आज 23,000 के ऊपर होगी Closing?
जानिए @AnilSinghvi_ से... #FinalTrade #StockMarket #Trading #MarketStrategy pic.twitter.com/S3gmW5aPmZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2024
Stock Market LIVE: Result Preview
NMDC STAND Q4 YOY
- REVENUE 6457 VS 5851
- EBITDA 2476 VS 2163
- MARGIN 38.35% VS 37%
- PAT 2151 VS 2277
- EBITDA/TON `1819 VS `1743
- नतीजे अच्छे आएंगे
- पिछले साल `1237 करोड़ का एकमुश्त मुनाफा था
- तिमाही के दौरान कीमतें बढ़ने से फायदा
- डिमांड और ग्लोबल कीमतों पर मैनेजमेंट की कमेंट्री पर ख़ास नजर
Stock Markets LIVE Updates: Markets @2
- लाइफ हाई पर बाजार हैं
- निफ्टी 23,000 के ऊपर नए हाई पर, बैंक निफ्टी 48,900 पर
- रिकॉर्ड हाई पर मिडकैप इंडेक्स
- Axis Bank और HDFC Bank में तेजी
- लाइफ हाई पर PSE Index
- BPCL टॉप गेन, Bharat Dynamics 12% Exide 5% चढ़ा
- UBS की रिपोर्ट पर टेलीकॉम शेयर उछले, Voda 8% उछला
- FMCG शेयरों में मुनाफावसूली
Stock Market LIVE: Result Update
EID Parry
- कंसो मुनाफा ~179 Cr से बढ़कर ~220 Cr (YoY)
- कंसो आय ~6865 Cr से घटकर ~5680 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा ~643 Cr से घटकर ~469 Cr (YoY)
- मार्जिन 9.4% से घटकर 8.4%
Stock Market LIVE: बाजार में लाइफ हाई कैसे बना?
5वें चरण के वोटिंग परसेंटेज के बाद बाजार में कैसे बना Life High?बढ़े हुए वोटिंग परसेंटेज के दम पर बाजार भी बढ़े? अनिल ने पहले ही कैसे लगाया था इसका अनुमान?2019 के मुकाबले 2024 का वोटिंग परसेंटेज कैसा रहा?
📌#EditorsTake | 5वें चरण के वोटिंग परसेंटेज के बाद बाजार में कैसे बना Life High?
बढ़े हुए वोटिंग परसेंटेज के दम पर बाजार भी बढ़े?#AnilSinghvi ने पहले ही कैसे लगाया था इसका अनुमान?
2019 के मुकाबले 2024 का वोटिंग परसेंटेज कैसा रहा?
जानिए @AnilSinghvi_ की राय...#StockMarket… pic.twitter.com/BzYoLyuOm5
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2024
Stock Market LIVE: रिकॉर्ड हाई पर बाजार
बाजार में सुस्त ओपनिंग के बाद बेंचमार्क इंडेक्स ने रिकॉर्ड तेजी बना लिया. निफ्टी पहली बार 23,000 के पार निकल गया. वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 75,550 के पार निकल गया.
Stock Market Opening Bell
हल्की कमजोरी के साथ खुलने के बाद घरेलू बाजार हरे निशान में आते नजर आए. सेंसेक्स 83 अंक गिरकर 75,335 पर खुला. वहीं निफ्टी 37 अंक कमजोर होकर 22,930 पर खुला.
Stock Market LIVE: Stocks of the Day
📌Stock of The Day
आज #AnilSinghvi ने दी Zaggle, JK Lakshmi Cement, Fortis में खरीदारी और Page Industries में बिकवाली की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_
Zee… pic.twitter.com/V0NeOzl7CD
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2024
Stock Market LIVE: Top 10 Stocks Today
1.Interglobe Aviation ~ Better than Estimates
Revenues Down 8.3%
Profit Rs 1895 cr v/s estimate of Rs 1310 cr
Margin 24.8% Vs 28.1% (Est:19.6%)
2.Honasa ~ घाटे से मुनाफे में आयी कंपनी
PAT 30.4 cr Vs Loss 160 cr
Base has exceptional loss of 155cr
Revenues Up 21.4%
EBITDA profit of Rs 33 cr v/s Loss of Rs 3 cr
3.Zaggle Prepaid ~ Strong Results
Revenues Up 46%, Profit Up 2.5X to Rs 19.1 cr
Margins 10% v/s 9.4%
Company says: Will double revenues in next 2 years
4.JK Lakshmi Cement ~ Good Results
Profit Up 43%, Revenues Down 4%
Margins 18.9% v/s 12.6%
5.Fortis Health ~ Strong Results
Revenues Up 9%, Profit Up 35%
Margins 21.3% v/s 16.6%
6.Shilpa Medicare ~ घाटे से मुनाफे में आयी कंपनी
Profit of Rs 25 cr v/s Loss of Rs 8 cr
Revenues Up 10.6%
Margins 24.1% v/s 14.6%
7.Sandhar Tech ~ Good Results
Revenues Up 20%, Profit Up 44%
Margins 10.7% v/s 8.8%
8.Puravankara ~ Good results
Revenues Up 137%
Margins 12.3% v/s 4.2%
Loss of Rs 7 cr v/s Profit of Rs 28 cr
Tax loss of 9.4 cr vs Tax Gain of 25.5 cr
9.Adani Ent
28 मई को बोर्ड की बैठक होगी
बैठक में इक्विटी शेयर/QIP/प्रेफरेंशियल इश्यू जारी कर फंड जुटाने पर विचार
10. Godrej Properties (ET)
रक्षा मंत्रालय ने Godrej Properties के कांदिवली,मुंबई में चल रहे रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के खिलाफ आपत्ति उठायी
COD से 500 meter के दुरी में होने से प्रोजेक्ट को suspend करने की मांग की
COD: Central Ordinance Depot
इस प्रोजेक्ट से कंपनी के लिए अनुमानित आय 7000 करोड़ हैं
Stock Market LIVE: किन खबरों में दिखेगा एक्शन?
📢Hindalco Industries, Ashok Leyland और Wonderla Holidays समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के नतीजे आए है?
खबरों वाले शेयर और ट्रिगर्स जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StocksInFocus pic.twitter.com/mlyfkJQEvq
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2024
Stock Market LIVE: Trading Calls
📢#TradingCalls | कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की आज किन शेयरों में है खरीदारी की राय? #StockMarket #trading #tradingstrategy @Neha_1007 @Shrikantequity
WhatsApp: https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/tA3vzT56kU
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2024