Stock Market Highlights: 762 अंकों के उछाल के साथ नए रिकॉर्ड पर सेंसेक्स और Bank Nifty पहली बार 43 हजार के पार बंद
Stock Market Highlights: आखिरी घंटे में बाजार में बंपर तेजी रही. सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी पहली बार 43 हजार के पार पहु्ंचा और बंद भी हुआ. निफ्टी 52 हफ्ते के नए हाई पर है. यह अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा पीछे है.
live Updates
Stock Market Highlights: आज शेयर बाजार में बंपर तेजी रही जिसके कारण सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. निफ्टी 52 हफ्ते के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 762 अंकों के उछाल के साथ 62272 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 62412 के स्तर पर पहुंचा जो नया ऑल टाइम हाई है. पहले यह रिकॉर्ड 62245 का स्तर था. निफ्टी 216 अंकों के उछाल के साथ 18484 पर बंद हुआ जो 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर है. बैंक निफ्टी पहली बार 43 हजार के पार 43075 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 43163 के स्तर तक पहुंचा था.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज की तेजी में आईटी इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस और बैंक निफ्टी का सबसे ज्यादा योगदान रहा. अपोलो हॉस्पिटल, HDFC लाइफ, बीपीसीएल, इन्फोसिस और टाटा कंज्यूमर आज निफ्टी के टॉप गेनर्स हैं. सिपला, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे उछाल के साथ 81.63 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर
#BreakingNews : सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर...#sensex #nifty #banknifty
📺 #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/B2XAAYfM8K pic.twitter.com/d1XGaPnUui
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Indian Hotels, Tata Steel और NTPC में क्यों दी निवेश की सलाह ?
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Indian Hotels, Tata Steel और NTPC में क्यों दी निवेश की सलाह ? @AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/X0zNdPgCgP
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
सदाबहार सेठी साब ने कैश मार्केट में किसे चुना
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Grauer & Weil India Ltd और Godrej Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Grauer & Weil India Ltd और Godrej Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/4Bg0Rjm1td
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
मिडकैप के इन 3 स्टॉक्स को एक्सपर्ट ने आपके लिए चुना
आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने मिडकैप के 3 स्टॉक्स आपके लिए चुने हैं. ये स्टॉक- Grindwell Norton, Gabriel India और NCC Ltd हैं. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और कितने टाइम के लिए निवेशित रहना है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Grindwell Norton Ltd
Positional Term- Gabriel India
Long Term- NCC Ltd@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy pic.twitter.com/tnq7aHk7gw
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
निफ्टी बैंक 43,000 के पार
निफ्टी बैंक 43,000 के पार#BankNifty #AllTimeHigh pic.twitter.com/YZEeqaOiQl
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
LIC के प्रमुख से खास बातचीत, निवेशकों के लिए जरूरी खबर
LIC निवेशकों के लिए जरूरी खबर. कंपनी को आगे की तिमाही में भी दमदार प्रदर्शन का भरोसा है. मार्केट शेयर बढ़कर 68% हुआ. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा वैल्युएबल ब्रांड है. जानिए एलआईसी के चेयरमैन M R कुमार से जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की खास बातचीत.
🔸आगे की तिमाही में भी दमदार प्रदर्शन का भरोसा...मार्केट शेयर बढ़कर 68% हुआ : M R कुमार, चेयरपर्सन, LIC
देखिए खास बातचीत अनिल सिंघवी के साथ...@LICIndiaForever @AnilSinghvi_ #MRKUMAR
📺 #ZeeBusiness 👉https://t.co/B2XAAYwPaK pic.twitter.com/MQiHqnJCiX
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
7000 करोड़ के संभावित टेंडर से किसे होगा फायदा?
BMC यानी बंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का रोड कंस्ट्रक्शन का बड़ा ऑर्डर जारी होने की संभावना है. माना जा रहा है कि BMC की तरफ से 7000 करोड़ का टेंडर जारी किया जाएगा. इससे इन्फ्रा सेक्टर की किन कंपनियों को फायदा मिल सकता है? जानिए पूरी डीटेल
🌐फोकस में 'Infra Industries Stock'? #BMC का रोड कंस्ट्रक्शन का बड़ा ऑर्डर
₹7000 करोड़ के टेंडर जारी होने की संभावना
🛣️#BrihanmumbaiMunicipalCorporation के ऑर्डर से किन शेयरों को फायदा?
जानिए पूरी डिटेल्स आशीष से...@AshishZBiz #IRBInfra #LNT
📺👉https://t.co/B2XAAYwPaK pic.twitter.com/E3M9NpyeZF
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
निफ्टी बैंक नए रिकॉर्ड स्तर पर
🔸निफ्टी बैंक नए रिकॉर्ड स्तर पर
🔸निफ्टी बैंक ने 42,877 का रिकॉर्ड स्तर छुआ#BankNifty #AllTimeHigh pic.twitter.com/u3niRutnjq
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
संजीव भसीन ने आज किस स्टॉक को चुना?
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Titan Dec Fut, NTPC Dec Fut और Tata Steel Dec Fut में क्यों दी निवेश की सलाह? जानिए इन कंपनियों के लिए खुशखबरी और टारगेट प्राइस.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
💸IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Titan Dec Fut, NTPC Dec Fut और Tata Steel Dec Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
क्या हैं टार्गेट्स और स्टॉपलॉस?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/B2XAAYwPaK pic.twitter.com/Ve5ATPR07z
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
Keystone Realtors लिस्टिंग
Keystone Realtors की लिस्टिंग हुई. NSE पर ₹555 पर लिस्ट हुआ, जबकि BSE पर ₹555 पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 541 रुपए था.
#KeystoneRealtors की लिस्टिंग...
➡️NSE पर ₹555 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹541
➡️BSE पर ₹555 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹541#KeystoneRealtorsIPO #IPOListing
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/B2XAAYfM8K pic.twitter.com/sWvoIgX8xO
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
Bikaji Foods में दूसरे दिन अपर सर्किट
लिस्टिंग के बाद से बिकाजी फूंड्स में बंपर तेजी है. दो कारोबारी सत्रों से इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है. आज यह स्टॉक 10 फीसदी उछाल के साथ 379.20 रुपए पर है. इसका इश्यू प्राइस 300 रुपए का था.
जैन सा'ब के GEMS
जी बिजनेस के एक्सपर्ट संदीप जैन ने अगले 4-6 महीने के लिए आज Seshasayee Paper और Boards Ltd को चुना है. जानिए कंपनी का फंडामेंटल, आउटलुक और ट्रिगर्स. कहां तक पहुंच सकता है यह शेयर?
⚡️💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Seshasayee Paper & Boards Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/B2XAAYwPaK pic.twitter.com/qiKrV949fK
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
शुगर स्टॉक्स में बंपर तेजी
ISMA यानी इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने कहा कि कंपनियां चालू सीजन में 2-4 मिलियन टन शुगर और एक्सपोर्ट कर सकती हैं. इस खबर के बाद शुगर स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. Balrampur Chini में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. रेणुका शुगार में 2.5 फीसदी, EID पैरी में 1.5 फीसदी, धामपुर शुगर में 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
Tata Consumer, SBI, Bank of Baroda पर रखें नजर
Tata Consumer बिस्लेरी को 6000-7000 करोड़ में खरीद सकती है. PVR और INOX Leisuire के मर्जर को लेकर NCLT 15 दिसंबर को फैसला लेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि लोन ग्रोथ के बावजूद असेट क्वॉलिटी बनाए रखने का भरोसा है. NPA 1 फीसदी के नीचे बने रहने का अनुमान है. Bank of Baroda ने होम लोन पर ब्याज दरों को 0.25 फीसदी से घटा दिया है. जनवरी से सभी फ्यूचर एंड ऑप्शन स्टॉक्स को T+1 सेटलमेंट के दायरे में लाया जाएगा जो अभी T+2 है.
GSPL का आज F&O में आखिरी दिन
प्री-बजट मीटिंग के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सर्विस, ट्रेड, सोशल सेक्टर के प्रतिनिधियों संग बैठक करेंगी. PTC India आज जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी. GSPL का आज फ्यूचर एंड ऑप्शन में आखिरी दिन है. आज नवंबर महीने के लिए एक्सपायरी भी है जो बड़ा इवेंट है.