Stock Market Highlights: सपाट बंद हुए शेयर बाजार, PSU Bank Stocks हुए धड़ाम
Stock Market Highlights: घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेज उतार-चढ़ाव बना रहा. अगर सेक्टरों की बात करें तो सरकारी बैंकों, फाइनेंशियल सर्विसेज़, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई.
live Updates
Stock Market Live: सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेज उतार-चढ़ाव बना रहा और बाजार सपाट बंद हुआ. अगर सेक्टरों की बात करें तो सरकारी बैंकों, फाइनेंशियल सर्विसेज़, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी पर FMCG, IT और फार्मा शेयर बढ़त पर रहे. बाजार बंद होते हुए निफ्टी 33 अंक गिरकर 22,442 पर बंद हुआ, सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 73,895 पर और निफ्टी बैंक 28 अंक गिरकर 48,895 पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 318 अंकों की तेजी के साथ 74196 पर खुला, Nifty 86 अंक चढ़कर 22,561 पर खुला और Bank Nifty 135 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 49,174 पर खुला था.
Stock Market Live Updates:
Stock Market LIVE: Closing
बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
निफ्टी 33 अंक गिरकर 22,442 पर बंद
सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 73,895 पर बंद
निफ्टी बैंक 28 अंक गिरकर 48,895 पर बंद
Stock Markets Closing: सपाट क्लोजिंग
सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेज उतार-चढ़ाव बना रहा. निफ्टी-सेंसेक्स में फ्लैट क्लोजिंग हुई. सरकारी बैंकों, फाइनेंशियल सर्विसेज़, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई.
Stock Market Live: अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
🔴#MarketStrategy | किस लेवल के नीचे करें चिंता?
कौन सा लेवल है 'Make Or Break'?
Bank Nifty के लिए कहां है सपोर्ट?
अभी पोजीशन क्यों रखें हल्की?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#AnilSinghvi #StockMarket #TradingView #NiftyBank pic.twitter.com/px9m3xo94G
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 6, 2024
Stock Markets LIVE: Results Update
ARVIND
- कंसो मुनाफा `97 Cr से बढ़कर `99 Cr (YoY)
- कंसो आय `1881 Cr से बढ़कर `2075 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा `191 Cr से बढ़कर `243 Cr (YoY)
- मार्जिन 10.2% से बढ़कर 11.7%
- `3.75/Sh डिविडेंड का ऐलान
- `1/Sh स्पेशल डिविडेंड का ऐलान
Stock Market LIVE: CLSA on REC, PFC
- RBI के नए नियमों का कोई असर नहीं
- कंपनी के P&L खातों पर कोई असर नहीं
- IND-AS अकाउंटिंग स्टैंडर्ड पालन करने से असर नहीं
- REC, PFC के पास पर्याप्त पूंजी
- कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो पर सीमित असर होगा
Stock Markets Live: हर्ष गोयनका के ट्वीट पर ANMI का जवाब
- हर्ष गोयनका ने शेयर बाजार में गड़बड़ी की आशंका जताई
- हर्ष गोयनका का बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण: ANMI
- SEBI का सर्विलांस सिस्टम काफी मजबूत: ANMI
- प्राइस बदलाव में ब्रोकर्स की कोई भूमिका नहीं: ANMI
- ब्रोकर्स के लिए नियम काफी सख्त: ANMI
- हर्ष गोयनका से बयान पर माफी की मांग: ANMI
- हर्ष गोयनका को गलती सुधारनी चाहिए: ANMI
India's Services PMI Update:
भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों और मजबूत मांग के दम पर अप्रैल में 14 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक मार्च में 61.2 थी जो अप्रैल में गिरकर 60.8 हो गई. एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री (भारत) प्रांजुल भंडारी ने कहा, ‘‘ अप्रैल में भारत की सेवा गतिविधियों में थोड़ी धीमी गति से वृद्धि हुई, जिसे घरेलू मांग में उल्लेखनीय मजबूती के साथ नए ठेकों और वृद्धि का समर्थन मिला.’’ (भाषा)
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव
बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव जारी है. बेंचमार्क इंडेक्स फिर से हरे निशान में हैं, हालांकि कारोबार थोड़ा फ्लैट चल रहा है. बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट पर हैं.
Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के दाम में तेजी
आज सोने-चांदी के दामों अच्छी उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सोना जहां 300 से ज्यादा अंकों की उछाल लेकर खुला वहीं चांदी भी 800 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर खुली. सुबह 10:45 के आसपास MCX पर गोल्ड 368 अंक (0.52%) चढ़कर 71,036 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. ये पिछले कारोबारी सत्र में 70,668 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी तो 1,070 अंकों (1.32%) की तेजी दर्ज कर रही थी. इसकी कीमत 82,113 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुई.
Stocks of the Day: Futures अनिल सिंघवी ने इन शेयरों पर दी राय
📌Stock of The Day
आज #AnilSinghvi ने दी REC, PFC में बिकवाली और deepak nitrite में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...#Stockoftheday #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/oEi7ZWltco
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 6, 2024
Indegene IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
#IPOAlert | Indegene का IPO - आज से 8 मई तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड ₹430-452 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 33 शेयर
देखिए मेरी राय - https://t.co/J5Y8vH9f3j#IndegeneIPO #IPOToInvest #AnilSinghvi pic.twitter.com/7Leyk6jNrj
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 6, 2024
Stock Market Live: बाजार में गिरावट
अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में फिर से गिरावट लौट आई है. सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 74,000 के नीचे आ गया है. निफ्टी भी 150 अंकों के आसपास की गिरावट के साथ 22400 के ऊपर चल रहा है. सबसे तगड़ी गिरावट निफ्टी मिडकैप में दर्ज हो रही है, इंडेक्स 1 पर्सेंट तक गिरा है.
Stock Markets Live: BSE पर बढ़त के साथ खुले ये शेयर
Stock Market Opening:
- 318 अंकों की तेजी के साथ 74196 पर खुला सेंसेक्स
- Nifty 86 अंक चढ़कर 22,561 पर खुला
- Bank Nifty 135 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 49,174 पर खुला
Stock Market Live: हल्की प्रॉफिटबुकिंग के साथ बाजार में अच्छी शुरुआत