Stock Market Highlights: बाजार में 4 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 195 अंक नीचे बंद, IT सेक्टर ने बनाया दबाव
Stock Market: प्रमुख इंडेक्स लगातार 4 दिन की तेजी के बाद आज लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 195 अंक नीचे 73,677 पर फिसला. निफ्टी भी 49 अंक फिसलकर 22,356 पर आ गया. बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट IT, मीडिया, मेटल और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में रही
03:35 PM IST
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख इंडेक्स लगातार 4 दिन की तेजी के बाद आज लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 195 अंक नीचे 73,677 पर फिसला. निफ्टी भी 49 अंक फिसलकर 22,356 पर आ गया. बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट IT, मीडिया, मेटल और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में रही, जबकि ऑटो, फार्मा और PSU बैंकिंग में खरीदारी दर्ज की गई. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 66 अंक गिरकर 73,872 पर बंद हुआ था.
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Losers
Bajaj Finance -4%
Bajaj Finserv -4%
Nestle -2%
Infosys -2%
Nifty Gainers
Tata Motors +3.6%
Bharti Airtel +3.1%
Bajaj Auto +1.8%
ONGC +1.5%
Stock Market LIVE: डेट मार्केट को लेकर जरूरी अपडेट
- ब्लूमबर्ग Emerging Market बॉन्ड इंडेक्स में भारत शामिल होगा
- 31 जनवरी 2025 से भारत शामिल होगा
Stock Market LIVE: R K Swamy का IPO
- अब तक करीब 4 गुना भरा, कल बंद होगा
- प्राइस बैंड : ₹270-288 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 50 शेयर
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- 3 दिनों की लगातार तेजी के बाद मिडकैप इंडेक्स में गिरावट
- डीमर्जर की खबर के चलते टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में तेजी
- गोल्ड लोन कारोबार पे RBI की रोक से IIFL Finance में गिरावट
- CLSA के डाउनग्रेड के चलते IT स्टॉक्स में दबाव
- Exicom tele और Platinum Industries की बेहतरीन लिस्टिंग
JG Chemicals IPO
- आज से 7 मार्च तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹210-221 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 67 शेयर
Stock Market LIVE: TATA POWER share in focus
- सब्सिडियरी ने Union Bank के साथ करार रिन्यू किया
- Tata Power Solar Systems ने करार रिन्यू किया
- Union Bank के साथ रूफटॉप सोलर के लिए करार रिन्यू किया
- TPSSL: Tata Power Solar Systems Limited
Stock Market LIVE: IIFL Finance share in focus
- RBI का IIFL Finance पर बड़ा एक्शन
- RBI से नए गोल्ड लोन जारी करने पर रोक
- पहले से जारी गोल्ड लोन चलते रहेंगे
- सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए लोन पर रोक लगाई
- लोन-टू वैल्यू रेश्यो में गड़बड़ियां पाई गई
- कंपनी के ऑपरेशन का स्पेशल ऑडिट होगा
- BSE पर शेयर 20% टूटकर 478.50 रुपए पर फिसला
Stock Market LIVE: IPO Listing Today
Platinum Industries, इश्यू प्राइस ₹171
BSE पर 33.33% प्रीमियम के साथ ₹228 पर लिस्ट
NSE पर 31.58% प्रीमियम के साथ ₹225 पर लिस्ट
Exicom Tele-Systems, इश्यू प्राइस ₹142
BSE पर 85.92% प्रीमियम के साथ ₹264 पर लिस्ट
NSE पर 86.62% प्रीमियम के साथ ₹265 पर लिस्ट
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में कमजोरी
- सेंसेक्स 185 अंक नीचे 73,687 पर
- निफ्टी 47 अंक गिरकर 22,358 पर
- बैंक निफ्टी 197 अंक फिसलकर 47,258 पर
Stock Market LIVE: L&T, Dynamatic Tech
- HAL से मिल सकता है बड़ा ऑर्डर , सूत्रों के हवाले से खबर
- L&T, Dynamatic Technologies करेंगे एविएशन पार्ट्स की सप्लाई
- HAL को एविएशन पार्ट्स सप्लाई करने की तैयारी
- अगले 8 साल में HAL बनाएगी 180 तेजस MKI 1A फाइटर जेट
Stock Market LIVE: Godrej Properties शेयर पर रहेगी नजर
- नोएडा सेक्टर 44 में जमीन के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई
- जमीन से ~3000 Cr आय का अनुमान
- 6.46 एकड़ जमीन के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई
- 14 लाख वर्ग फुट जमीन विकसित किए जाएंगे
Stock Market LIVE: BEML/BEL/Mishra Dhatu पर रखें नजर
- डिफेंस मंत्रालय ने BEL , BEML और Mishra Dhatu के साथ किया MoU
- हैवी ड्यूटी एप्लीकेशन में इस्तेमाल होने वाले इंजन के Advanced Fuelling और Control System के डेवलपमेंट के लिए किया गया करार
Stock Market LIVE: Market Key Triggers
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 97 अंक, नैस्डैक 67 अंक गिरा
- सोना लाइफ हाई पर, क्रूड $83 के नीचे फिसला
- Tata Motors ने किया डीमर्जर का ऐलान
- FIIs: कैश में लगातार दूसरे दिन `564 करोड़ की बिकवाली
Stock Market LIVE: Gold Price Today
- सोना रिकॉर्ड ऊंचाई के पास, $2120 के पार पहली बार बंद
- घरेलू वायदा में सोने में पहली बार 64,575 का स्तर
- 15 दिनों में 3000 रुपए चढ़ा सोना
Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट का हाल
- रिकॉर्ड तेजी के बाद US बाज़ारों में हल्की गिरावट
- 150 अंक की रेंज में कारोबार के बीच 100 अंक फिसला डाओ
- IT में नरमी से नैस्डेक पर 0.4% की गिरावट
- एप्पल का शेयर 2.5% लुढ़का
- यूरोपियन कमिशन ने कंपनी पर $2 अरब का फाइन लगाया
- टेस्ला का शेयर 7% लुढ़का
- कंपनी ने गाड़ियों पर डिस्काउंट बढ़ाया
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़त के साथ 4.2% के पार
- आज 15 अमेरिकी राज्य राष्ट्रपति प्राइमरीज पर वोट देंगे