Stock Market Highlights: कमजोर बाजार में रिकवरी से राहत, सेंसेक्स 73900 के पास बंद, PSU बैंक और IT शेयरों से सहारा
Stock Market: बाजार बुधवार को कमजोर शुरुआत के बावजूद सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 73,876 और निफ्टी 22,434 पर बंद हुए. बाजार को सरकारी बैंकिंग और IT सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिला, जबकि ऑटो, FMCG और फार्मा सेक्टर में बिकवाली से दबाव बना.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी से पहले तगड़ा एक्शन देखने को मिला. बाजार बुधवार को कमजोर शुरुआत के बावजूद सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 73,876 और निफ्टी 22,434 पर बंद हुए. बाजार को सरकारी बैंकिंग और IT सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिला, जबकि ऑटो, FMCG और फार्मा सेक्टर में बिकवाली से दबाव बना. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 110 अंक नीचे 73,903 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- सेंसेक्स 27 अंक गिरकर 73,876 पर बंद
- निफ्टी 18 अंक गिरकर 22,434 पर बंद
- बैंक निफ्टी 78 अंक ऊपर 47,624 पर बंद
- रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 83.44/$ पर बंद
Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
Shriram Finance +3.70%
NTPC +2.44%
TECH Mahindra +1.70%
TCS +1.6%
Nifty Losers
Nestle -2.60%
Bajaj Auto -2%
Dr Reddy -1.75%
Kotak Bank -1.40%
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिडकैप इंडेक्स में लगातार आठवें दिन तेजी
- शुगर, फर्टिलाइजर, शिपिंग, मेटल, ऑयल और गैस स्टॉक्स में तेजी
- ऑटो, रियल एस्टेट, FMCG, सरकारी बैंक में दबाव
- तिमाई अपडेट के बाद NALCO, Hindustan Zinc, MOIL में तेजी
- कमजोर क्लास 8 ट्रक आर्डर के चलते Bharat forge, Ram Krishna फोर्जिंग में दबाव
- SRM CONTRACTORS की 2.5% प्रीमियम पर लिस्टिंग
Stock Market LIVE: Shree Cement
- कंपनी के चेयरमैन का बयान
- असम में कंपनी की 2-3 लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए बोली लगाने की योजना
- लाइमस्टोन ब्लॉक के जरिए कंपनी की नॉर्थ-ईस्ट में एंट्री
- सीमेंट इंडस्ट्री में 9-10% की ग्रोथ की उम्मीद
- बैकग्राउंड: सरकार की असम में 7 लाइमस्टोन ब्लॉक की नीलामी की योजना
Stock Market Outlook 2024
ICICI Direct ने ताजा रिपोर्ट में कहा कि चुनाव के नतीजों के पहले निफ्टी 23400 तक पहुंच सकता है. CY24 के लिए इंडेक्स का टारगेट 24700 का है. बैंक निफ्टी का जून तक का टारगेट 51000 का है. CY24 के लिए बैंक निफ्टी का टारगेट 55000 का है. इस दौरान BFSI, ऑटो, कैपिटल गुड्स और मेटल सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है.
Stock Market LIVE: MISHRA DHATU Share Price
- HDFC MF ने 1 अप्रैल को 2.02% हिस्सा बेचा
- ओपन मार्केट के जरिए 2.02% हिस्सा बेचा
- HDFC MF का हिस्सा 9.14% से घटकर 7.12%
SRM Contractors IPO Listing
- SRM Contractors, इश्यू प्राइस ₹210
- BSE पर 7.15% प्रीमियम के साथ ₹225/Sh पर लिस्ट
- NSE पर 2.50% प्रीमियम के साथ ₹215.25/Sh पर लिस्ट
Stock Market LIVE: Vistara Flight Cancellation Update
- विस्तारा में जारी है फ्लाइट देरी और कैंसिलेशन
- आज दिल्ली मुंबई की 4, दिल्ली बंगलुरु की 2 फ्लाइट्स रद्द
- आज भी अभी तक लगभग 16 उड़ानें रद्द और देरी से
- सोमवार को 67, रविवार को 59 उड़ानें थीं प्रभावित
- विस्तारा का कहना है कि एयर इंडिया के साथ मर्जर की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है
Stock Market LIVE: शेयर बाजार हुआ लाल
शेयर बाजार लाल निशान में ट्रेड कर रहा. सेंसेक्स 279 अंक नीचे 73,624 पर ट्रेड कर रहा. निफ्टी भी 82 अंक फिसलकर 22,371 पर आ गया. मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर के अलावा सभी सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स हैं. जबकि ONGC टॉप गेनर हैं.
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
आज की स्ट्रैटेजी
- बॉन्ड यील्ड बढ़ने से ग्लोबल बाजारों में कमजोरी
- ताइवान के भूकंप से ग्लोबल सप्लाई की चिंताएं बढ़ीं
- 90 डॉलर के पास कच्चा तेल भी बाजार के लिए निगेटिव
- सोने जैसे सुरक्षित निवेश में हो रही दमदार खरीदारी
- कई दिनों बाद FIIs की कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में बिकवाली
- दिग्गजों में लाइफ हाई के पास थोड़ी मुनाफावसूली लेकिन मिड-स्मॉलकैप अभी भी बेहतर
- बड़े गैप से नीचे खुलने पर सपोर्ट लेवल पर खरीदें
- दोनों तरफ मिलेंगे ट्रेडिंग के मौके
Stock Market LIVE: SATIN CREDITCARE
- FY24 में कलेक्शन एफिशिएंसी 98%
- FY24 में डिस्बर्समेंट 30% बढ़कर `9,600 Cr (YoY)
- AUM में 34% की बढ़ोतरी
Stock Market LIVE: अमेरिका क्लास-8 ट्रक बिक्री
- मार्च: नॉर्थ अमेरिका क्लास-8 ट्रक बिक्री 4.2% घटी (YoY)
- मार्च: नॉर्थ अमेरिका क्लास-8 ट्रक बिक्री 29% घटी (MoM)
- क्लास-8 ट्रक बिक्री 4.2% घटकर 18,200 यूनिट (YoY)
- क्लास-8 ट्रक बिक्री 29% घटकर 18,200 यूनिट (MoM)
- क्लास-8 ट्रक बिक्री 19,000 से घटकर 18,200 यूनिट
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 396 अंक, नैस्डैक 156 अंक लुढ़का
- कच्चा तेल 5 महीने की ऊंचाई पर, $90 के पास
- US 10Y बॉन्ड यील्ड 4 महीने की ऊंचाई पर @ 4.40%
- सोना पहली बार $2300 के ऊपर निकला
Stock Market LIVE: US में कल शाम भारी गिरावट
- 400 अंक गिरकर लगातार दूसरे दिन फिसला डाओ
- डाओ पर अक्टूबर के बाद 2 दिनों की सबसे बड़ी गिरावट
- नैस्डेक 1% लुढ़का, रसल 2000 पर 1.8% की कमजोरी
- बांड यील्ड उछलकर 4.35% के पार, 5 महीने की ऊंचाई पर
- कल 2 फेड सदस्यों ने भाषण दिए
- दोनों सदस्यों का मानना फेड रेट कटौती में जल्दबाज़ी नहीं करेगा
- टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर स्टॉक्स में सबसे बड़ी बिकवाली
- सेमि कंडक्टर शेयर्स में मुनाफावसूली
- रिकॉर्ड हाई से NVIDIA अब 10% नीचे
- कमजोर बिक्री के आंकड़ों से टेस्ला का शेयर 5% टूटा
- आज प्राइवेट सेक्टर के जॉब्स डेटा पर नज़र
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट्स
- पहली बार सोना $2300 के पार
- 7 दिनों की एकतरफा रैली में सोना $120 चढ़ा
- चांदी $26 के पार, 5% ऊपर
- पिछले एक साल में इंट्रा डे की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज
- 4.5 महीने की ऊंचाई से लुढ़का डॉलर इंडेक्स, 105 के नीचे
- कच्चा तेल 5 महीने को ऊंचाई पर, $89 के पार
- आज ओपेक+ बैठक पर बाजार की नजर