Stock Market Highlights: बाजार में रैली! 900 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, Bank Nifty ने तोड़ा रिकॉर्ड
Stock Market Highlights: बैंकिंग शेयरों का आज पूरी तरह से बोलबाला रहा. इसके चलते Bank Nifty अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया. इंडेक्स 1186 अंकों के साथ 49,400 के लेवल के ऊपर पहुंचा था. हफ्ते की दमदार शुरुआत हुई और बाजार दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ.
03:47 PM IST
- हफ्ते की दमदार शुरुआत
- दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ बाजार
- निफ्टी बैंक ने 49,473 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
live Updates
Stock Market Highlights: आज सोमवार (29 अप्रैल) को चौथी तिमाही के नतीजों के दम पर ओवरऑल तेजी देखी गई. हालांकि, बैंकिंग शेयरों का आज पूरी तरह से बोलबाला रहा. इसके चलते Bank Nifty अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया. इंडेक्स 49,400 के लेवल के ऊपर पहुंचा था. हफ्ते की दमदार शुरुआत हुई और बाजार दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ. निफ्टी बैंक ने 49,473 का रिकॉर्ड स्तर छुआ, निफ्टी 223 अंक चढ़कर 22,643 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 941 अंक चढ़कर 74,671 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 1223 अंक चढ़कर 49,424 पर बंद हुआ और रूपया 13 पैसे कमजोर होकर 83.47/$ पर बंद हुआ.
Stock Market Closing Bell
हफ्ते की दमदार शुरुआत, दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ बाजार
निफ्टी बैंक ने 49,473 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
निफ्टी 223 अंक चढ़कर 22,643 पर बंद
सेंसेक्स 941 अंक चढ़कर 74,671 पर बंद
निफ्टी बैंक 1223 अंक चढ़कर 49,424 पर बंद
रूपया 13 पैसे कमजोर होकर 83.47/$ पर बंद
Stock Market Closing:
Nifty +1% +223.45 points at 22643
Nifty Bank ( ALL time high closing) +2.54% +1223 points at 49424.05
Sensex +1.28% +941 points at 74671.28
Nifty smallcap ( ALL time high closing) +0.22% +36.55 points at 17017.85
Nifty midcap ( ALL time high closing) + 0.42% +210.35 points at 50834.45
Nifty Gainers
ICICI Bank +5%
SBI +3.30%
IndusInd Bank +2.80%
Ultratech +2.70%
Nifty losers
HCL Tech -5.80%
Apollo Hosp -4.60%
Bajaj Auto -2.30%
HDFC Life -2.2%
Stock in Focus
AU Small Finance Bank +6.50%
IREDA +6%
BSE -14%
Mahindra Lifespace -4.40%
Top Gainers
Supreme Industries +13.50%
Tejas Networks +8%
JBM Auto +7%
Bank Of Maharashtra +5.30%
Top Losers
Waaree Renewable -5%
KPI Green Energy -5%
Raymond -5%
IDFC Ltd -4.40%
Stock Market Highlights: बाजार में रैली!
शेयर बाजार में जबरदस्त क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स 900 अंक उछलकर बंद हुआ, Bank Nifty 1186 पॉइंट उछला. इंडेक्स 49300 के ऊपर बंद हुआ.
Stock Market Update: Stock in Action
Stock In Action | इस शेयर को शॉर्ट करने की गलती ना करें!
बड़ी गिरावट में ये खरीदने वाला शेयर है... बेचें नहीं...
जब-जब पिटाई हुई है दूसरे दिन ये शेयर तेजी से भागा है...@AnilSinghvi_ #StockMarketindia #StocksInFocus pic.twitter.com/wrAgUZxckR
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 29, 2024
Stock Market Live: BSE पर खबर का असर
NEWS
ऑप्शंस पर प्रीमियम नहीं नोशनल वैल्यू पर देनी होगी रेग्युलेटरी फी
रेग्युलेटरी फी FY25 के अडजस्टेड मुनाफे का 21% हिस्सा
ट्रांजेक्शन चार्जेज 25% और क्लीयरिंग चार्जेज 10% बढ़ते हैं तो सिर्फ 2 -5% का इम्पैक्ट
नोशनल वैल्यू पर फी से EPS पर 15 -18% का इम्पैक्ट
NSE नोशनल वैल्यू पर टैक्स भरता है
IMPACT
डेरिवेटिव्स पर रेग्युलेटरी फी का बड़ा असर नहीं
सिर्फ `1.77 करोड़ का मामूली इम्पैक्ट
नोशनल टर्नओवर के हिसाब से 3.9 करोड़ का इम्पैक्ट : मॉर्गन स्टैनली
FY25 के PBT पर सिर्फ 1% का इम्पैक्ट : मॉर्गन स्टैनली
BSE पर करीब `165 Cr+GST का इम्पैक्ट
Zee Business की खबर पर मुहर
पिछले कुछ दिनों में दाल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जबकि इंपोर्ट और स्टॉक में कोई कमी नहीं है, इसको लेकर पिछले दो हफ्तों में सरकार ने कई बैठकें राज्यों, बड़े इंपोर्टर्स, होलसेलर, स्टॉकिस्ट से की, एक्शन की चेतवानी और पोर्टल पर डिक्लेरेशन मांगा अब.....
*दाल की जमाखोरी पर एक्शन की शुरुआत आज से: सूत्र*
आज से केंद्रीय टीम का औचक दौरा चालू होगा
महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत देश के 8 राज्यों में जहां तेजी से बढ़ें हैं दाम वहां एक्शन की तैयारी
ये कार्रवाई सभी दालों पर होगी हालांकि विशेष फोकस तूर, उड़द और चना होगा
पोर्टल पर जारी डिक्लेरेशन, कस्टम और अन्य स्रोत से प्राप्त डाटा मिलान के बाद एक्शन तेज
राज्य अपने स्तर पर भी कर रहे हैं जांच
Stock Market Live: बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर
बैंक निफ्टी में 1150 अंकों की तेजी
सेंसेक्स में 850 अंकों की तेजी
निफ्टी में 200 अंकों की तेजी
Stock Market Live: Bank Nifty में रैली
Bank Nifty में करीब 1100 अंकों की तेजी, 10 अप्रैल के बाद इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है.
Stock Market Live: Bank of Maharashtra के टॉप मैनेजमेंट से नतीजों और सेक्टर आउटलुक पर चर्चा
✨Bank of Maharashtra के टॉप मैनेजमेंट से नतीजों और सेक्टर आउटलुक पर चर्चा
मुनाफा 45% बढ़कर ₹1217.7 करोड़
एसेट क्वालिटी में कहां से आया सुधार?
आगे कैसी रहेगी एसेट क्वालिटी?
नतीजों के लिए क्या रहे अहम ट्रिगर्स?
देखें #BankofMaharashtra के MD, निधु सक्सेना से @Neha_1007 की… pic.twitter.com/nK1NaZ67WU
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 29, 2024
नतीजों पर अनुमान:
Havells- Q4FY24 YOY CONSOL Preview
Rev at Rs.5387cr vs 4859cr, +11%
EBITDA at Rs.544cr vs 527cr, +3%
Margins at 10% vs 10.8%
PAT at Rs.372cr vs 358cr, +4%
सुस्त तिमाही की उम्मीद
मार्जिन्स में दबाव की उम्मीद
ECD सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ का अनुमान
Llyod में इंडस्ट्री ग्रोथ से धीमी ग्रोथ का अनुमान
Lloyd के losses और मार्किट शेयर पर नज़र
C&W में 8% की ग्रोथ का अनुमान
Switchgear में 5% की ग्रोथ संभव
Demand outlook, channel inventory पर नजर
Stock Market Live: Bank Nifty रिकॉर्ड हाई पर
बैंक निफ्टी ने आज दोपहर में अपना नया लाइफटाइम हाई छू लिया है. इंडेक्स दोपहर्12:50 के आसपास 799 अंकों की उछाल के साथ 49,000 के लेवल के पार निकल गया.
Stock Market Live: Nifty smallcap और Nifty midcap पर गेनर्स और लूजर्स
Gainers
Sugar Gainers
Magadh Sugar +8.50%
Dalmia Bharat Sugar +6.50%
Avadh Sugar +4%
Praj Ind +4%
Telecom Gainers
Tejas Network +7.50%
ITI Ltd +7.40%
Sterlite Tech +3%
Auto Ancillary Gainers
Jamna Auto +7%
Gabriel India +5.30%
Bharat Seats +3.80%
Schaffler India +3.30%
Bank Gainers
IDBI Bank +4.50%
AU Small Fin +3.20%
Bank of India +3%
Union Bank +2.50%
Chemical Gainers
Tanfac +3.50%
Navin FLuorine +3.30%
PCBL +3.30%
Neogen Chemical +3%
Insurance Gainers
Max India +5%
GIC +4.20%
New India Assurance +4%
Realty Losers
Mahindra Lifespace -5.70%
Raymond -4.70%
DLF -3.40%
IB Real Est -3%
Major Losers
BSE -12.50%
Craftman Automation -6%
KPI Green Energy -5%
IDFC Ltd -5%
नतीजों पर अनुमान
Ambuja Cement Q4FY24 Standalone (YoY) Preview
Revenue Up 11.7% to 4754 Cr Vs 4256 Cr
EBITDA Up 12.1% to 883 Cr Vs 788 Cr
Margin 19.7% Vs 18.5%
PAT Up 32.2% to 664 Cr Vs 502 Cr
Comments
सेल्स वॉल्यूम 15% (YoY) से बढ़ने का अनुमान
सीमेंट की कीमते कम होने के चलते Realisation में 2% (yoy) गिरावट की उम्मीद
बेहतर सेल्स वॉल्यूम और कम कीमत के चलते मुनाफे में बढ़ोतरी संभव
22 अप्रैल को तमिलनाडु में 1.5 MTPA सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण पूरा हुआ
नतीजों पर अनुमान
Exide Industries Q4FY24 (Stand) (yoy) Preview
Revenue 4080 CR VS 3543 CR UP 15.2%
EBITDA 490 CR VS 367 CR UP 33.5%
Margin 12% VS 10.4%
PAT 275 CR VS 208 CR UP 32.2%
2ws और 4Ws में डिमांड रिकवरी से आय में बढ़त
ऑटो सेगमेंट की आय 8% और इंडस्ट्रियल सेगमेंट की आय में 10% की बढ़त की उम्मीद
बेहतर ऑपरेटिंग परफॉरमेंस और प्राइस hike के चलते मार्जिन में बढ़त संभव
lithium ion batteries मनुफैक्रिंग प्लांट के अपडेट पर नज़र
बैटरी सप्लाई के ग्लोबल टाई-उप पर नज़र
lead की कीमतों के आउटलुक पर नज़र
नतीजों पर अनुमान
Coforge (conso) (qoq)~2 May
Q4FY24 Q3FY24 %QOQ
Rev 2410 CR VS 2323 CR, UP 3.7%
$Rev 29 CR VS 28.2 CR, UP 2.8%
EBIT 376 CR VS 313.5 CR, UP 19.9%
Margin 15.6% VS 13.5%
PAT 275 CR VS 256 CR, UP 7.4%
~CC आय में 2.4% की बढ़त की उम्मीद
~$आय में 2.8% की बढ़त संभव
~BFSI और इन्शुरन्स वर्टीकल में बेहतर प्रदर्शन से आय में बढ़त का अनुमान
~Furloughs के चलते BFSI वर्टीकल धीमा रहने की आशंका
~कम Furloughs और बेहतर ऑपरेशनल खर्च पर कण्ट्रोल से मार्जिन में उछाल की उम्मीद
~FY25 में 10-12% CC आय ग्रोथ गाइडेंस रखने की सम्भावना
Watch out for: FY25 Guidance update, Deal ramp up visibility, BFSI vertical outlook, Deal win TCV, Attrition