Stock Market Highlights: चौतरफा खरीदारी से चमका शेयर बाजार, सेंसेक्स 639 अंक ऊपर बंद, ग्रासिम 4% उछला
Stock Market: बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 639 अंक ऊपर 73,635 पर पहुंच गया. निफ्टी 203 अंक उछलकर 22,326 पर पहुंच गया है.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 639 अंक ऊपर 73,635 पर पहुंच गया. निफ्टी 203 अंक उछलकर 22,326 पर पहुंच गया है. सरकारी बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त तेजी रही. मेटल, ऑटो और फार्मा सेक्टर में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 526 अंक ऊपर 72,996 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
Bajaj Finserv +4%
Grasim +3.5%
Hero Moto +3.4%
Bajaj finance +3%
Nifty losers
Shriram Finance -1.25%
Reliance Ind -0.80%
Axis Bank -0.55%
Tech Mahindra -0.51%
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- एक्सपायरी के दिन शानदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
- निफ्टी 203 अंक चढ़कर 22,326 पर बंद
- सेंसेक्स 655 अंक चढ़कर 73,651 पर बंद
- बैंक निफ्टी 338 अंक चढ़कर 47,124 पर बंद
Stock Market LIVE: Kotak Bank share price
- Sonata Finance का अधिग्रहण पूरा
- कंपनी ने ₹537 Cr में 100% हिस्सा खरीदा
Stock Market LIVE: Ambuja Cem share price
- Adani Family ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई
- ~6661 Cr निवेश कर 3.6% हिस्सा खरीदा
- Adani Family का हिस्सा बढ़कर 66.7% हुआ
- कंपनी की 2028 तक क्षमता दोगुनी करने की योजना
- क्षमता दोगुनी कर 140 MTPA करने की योजना
Stock Market LIVE: Adani Ent
- मुंद्रा की कॉपर यूनिट में कामकाज शुरू
- ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी के पहले यूनिट में कामकाज शुरू
- कॉपर स्मेल्टर लगाने के लिए ~10,000 Cr का निवेश करेगी
- दो चरणों में 1 MTPA क्षमता का कॉपर स्मेल्टर यूनिट लगाएगी
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तूफानी तेजी
- सेंसेक्स 925 अंक ऊपर 73,921 पर
- निफ्टी 290 अंक उछलकर 22,413 पर
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
Bajaj Finserv +4.35%
Bajaj Finance +3.3%
Grasim +2.6%
Hero Motocorp +2.5%
Nifty Losers
Shriram Finance -1.5%
Bajaj Auto -1.2%
Britannia -0.60%
HCL tech -0.40%
Stock Market LIVE: VIP इंडस्ट्रीज एनलिस्ट मीट
FY25 का गाइडेंस?
- 14-15% आय में ग्रोथ का लक्ष्य
- H1FY25 में मार्किट शेयर में बढ़त का लक्ष्य
- नए प्रीमियम पोर्टफोलियो से प्राइसिंग सुधारने का टारगेट
- H2FY25 से मार्जिन्स 15% होने का अनुमान
- इन्वेंटरी की बेहतर मैनेजमेंट से क़र्ज़ कम करने पर काम
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की राय
- CDSL पर खरीदारी की सलाह
- लक्ष्य 2000, 2400, 2800
- अवधि - 1-3 साल
- हर 10% गिरावट पर SIP करें
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में खरीदारी
- सेंसेक्स 223 अंक ऊपर 73,219 पर
- निफ्टी 67 अंक उछलकर 22,190 पर
- बैंक निफ्टी 202 अंक ऊपर 46,988 पर
Anil Singhvi Strategy Today
कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की अप्रैल सीरीज?
- रोलओवर 74% से बढ़कर 87%
- पिछले 10 में से 8 साल बैंक निफ्टी में रही तेजी
- इस साल भी अच्छी तेजी की उम्मीद
- सरकारी बैंकों में पॉजिटिव रहेंगे
- सरकारी बैंकों में Canara Bank, Union Bank, SBI बेहतर
- प्राइवेट बैंकों में ICICI Bank, HDFC Bank रहेंगे पॉजिटिव
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- अमेरिकी बाजारों में दमदार तेजी, डाओ 477 अंक उछला
- F&O के 25 शेयरों के साथ T+0 सेटलमेंट की शुरुआत
- AIF में निवेश पर बैंकों-NBFCs को RBI से राहत
- निफ्टी की मंथली एक्सपायरी, FY24 का आखिरी ट्रेडिंग सेशन
Stock Market LIVE: ICICI Securities share price
- 72% पब्लिक शेयरहोल्डर्स ने डीलिस्टिंग को मंजूरी दी
- 68% इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स डीलिस्टिंग के खिलाफ
- डीलिस्टिंग के पक्ष में 84% इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स
Stock Market LIVE: US बाज़ारों में शानदार रिबाउंड
- 480 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ डाओ
- डाओ के लिए 2024 का सबसे अच्छा दिन
- इकोनॉमी से जुड़े स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी
- 0.5% की बढ़त के साथ S&P 500 ने नया क्लोजिंग रिकॉर्ड बनाया
- स्मॉलकॉप्स की दमदार परफॉर्मेंस, 2% उछला रसल 2000
- आज GDP आंकड़े, कंज्यूमर सेंटीमेंट डेटा पर नज़र
- कल पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर डेटा जारी होगा
Stock Market LIVE: कमोडिटी ग्लोबल मार्केट अपडेट्स
- 104.20 के पास डॉलर इंडेक्स 5 हफ्ते की ऊंचाई पर
- कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन गिरावट
- सोने में लगातार 3 दिन मजबूत प्रदर्शन
- बेस मेटल सपाट, साप्ताहिक आधार पर सुस्त प्रदर्शन