Stock Market Highlights: 1 अप्रैल को शेयर बाजार में बहार, नए ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी, जानें पूरी डीटेल्स
Stock Market: सेंसेक्स 363 अंक ऊपर 74,014 पर बंद हुए. निफ्टी 135 अंक चढ़कर 22,462 पर पहुंचा. इंट्राडे में सेंसेक्स 74,254 और निफ्टी 22,529 के लेवल पर पहली बार पहुंचे
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में 1 अप्रैल को जबरदस्त खरीदारी हुई. सेंसेक्स 363 अंक ऊपर 74,014 पर बंद हुए. निफ्टी 135 अंक चढ़कर 22,462 पर पहुंचा. इंट्राडे में सेंसेक्स 74,254 और निफ्टी 22,529 के लेवल पर पहली बार पहुंचे, जोकि नया ऑल टाइम हाई भी है. बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई, जिसमें सबसे आगे मेटल और मीडिया सेक्टर सबसे आगे रहे. वहीं, FMCG और ऑटो सेक्टर ने निराश किया. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 655 अंक ऊपर 73,651 पर बंद हुआ था. जबकि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते छुट्टी थी.
Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
JSW steel +4.90%
Tata Steel +4.70%
Divi's Lab +3.40%
Shriram finance +3%
Nifty losers
Titan -1.90%
Eicher Motors -1.80%
Nestle -1.40%
LT Mindtree -1.23%
Stock Market LIVE: MARUTI
- मार्च में कुल PV बिक्री में 10% की बढ़ोतरी
- कुल PV बिक्री 1.87 Lk यूनिट (1.88 Lk का अनुमान)
- कुल PV बिक्री 1.70 Lk से बढ़कर 1.87 Lk यूनिट (YoY)
- घरेलू PV बिक्री 15% बढ़कर 1.61 Lk यूनिट (YoY)
- PV एक्सपोर्ट 14% घटकर 25,892 यूनिट (YoY)
- FY24 में 21.35 Lk गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिडकैप इंडेक्स में लगातार छठे दिन तेजी
- सभी सेक्टर में खरीदारी
- चुनिंदा FMCG स्टॉक्स में दबाव
- खबरों के चलते Indus Tower, Auro Pharma, PG Electroplast में खरीदारी
Stock Market LIVE: HAL Share in Focus
- FY24 में डबल डिजिट ग्रोथ रही
- FY24 में ~29,810 Cr की रिकॉर्ड बिक्री
- FY24 में रेवेन्यू ग्रोथ 11% बढ़कर `29,810 Cr
- FY24 में ~19,000 Cr के मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर मिले
- FY24 में ~16,000 Cr के ROH ऑर्डर मिले
- ROH: Repair and Overhaul
Stock Market LIVE: Adani Ports Share in Focus
- BSE पर शेयर 2.6% की उछाल के साथ 1376.40 रुपए पर
- मार्च में कार्गो वॉल्यूम 3.8 Cr टन
- कार्गो वॉल्यूम FY24 गाइडेंस से ज्यादा रहा
- FY24 में कार्गो वॉल्यूम 24% बढ़कर 42 Cr टन (YoY)
Stock Market LIVE: ESCORTS auto sales
- कुल ट्रैक्टर बिक्री 8587 यूनिट (8650 का अनुमान)
- कुल ट्रैक्टर बिक्री 17% घटकर 8587 यूनिट (YoY)
- कुल ट्रैक्टर बिक्री 10,305 से घटकर 8587 यूनिट (YoY)
- घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 16% घटकर 8054 यूनिट (YoY)
- मार्च में ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 24% घटकर 533 यूनिट (YoY)
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तगड़ी तेजी
- सेंसेक्स 511 अंक ऊपर 74,162 पर
- निफ्टी 177 अंक उछलकर 22,504 पर
- बैंक निफ्टी 502 अंक ऊपर 47,626 पर
Stock Market LIVE: Hindalco के लिए अच्छी ख़बर
- थाईलैंड से आयातित एल्यूमीनियम फॉयल पर बढ़ सकती है एंटी डंपिंग ड्यूटी
- हिंडाल्को समेत 6 कंपनियों की अर्जी पर DGTR ने शुरू की मिड टर्म समीक्षा
- 80 माइक्रोन से कम के उत्पाद इंपोर्ट पर जांच
- जांच की अवधि अक्टूबर,2022 से सितंबर,2023
- सभी पक्षों से 30 दिनों में मांगे जवाब
Anil Singhvi 1st April Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
- मजबूत ग्लोबल संकेत
- FIIs और घरेलू फंड्स के अच्छे आंकड़े
- हल्की तेजी या सुस्त शुरुआत हो तो, तुरंत खरीदें
- ‘Buy On Dips’ की रणनीति रखें
Stock Market LIVE: Morgan Stanley on IT share
Morgan Stanley on HCL Technologies (CMP: 1544)
Upgrade to Overweight from Equalweight, Target cut to 1730 from 1750
Morgan Stanley on TCS (CMP: 3876)
Maintain Overweight., Target cut to 4350 from 4600
Morgan Stanley on Infosys (CMP:1498)
Maintain Overweight, Target cut to 1750 from 1820
Morgan Stanley on Tech Mahindra (CMP: 1248)
Maintain Underweight, Target cut to 1190 from 1220
Morgan Stanley on Wipro (CMP: 480)
Maintain Underweight, Target cut to 450 from 475
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ, S&P 500 नए लाइफ हाई पर बंद
- सोना लाइफ हाई पर $2250 के पार
- कोर सेक्टर ग्रोथ 3 माह की ऊंचाई पर @ 6.7%
- DIIs: मार्च में `56311 करोड़ रिकॉर्ड मंथली निवेश
Stock Market LIVE: CHINA MANUFACTURING PMI
- मार्च में चीन की मैन्युफैक्चरिंग PMI 51.1
- मैन्युफैक्चरिंग PMI 50.9 से बढ़कर 51.1 (MoM)
Stock Market LIVE: इस हफ्ते के अहम इवेंट्स
- US में मार्च का जॉब्स डेटा
- जेरोम पॉवेल समेत कई फेड सदस्य भाषण देंगे
- यूरोप में महंगाई के आंकड़े
- चीन के आर्थिक आंकड़े
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का अपडेट्स
- सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- मार्च 9.2% चढ़ा सोना
- जुलाई 2020 के बाद सबसे बड़ी मासिक बढ़त
- कच्चे तेल में में लगातार तीसरी वीकली और मासिक बढ़त दर्ज
- मार्च में कच्चा तेल 6.2% चढ़ा, सितंबर के बाद सबसे बड़ी मंथली बढ़त
Stock Market LIVE: ATF के दाम घटे
- OMCs ने घटाए ATF के दाम
- ATF कीमतों में करीब ~502.91/KLकी कटौती
- नई दरें आज से लागू
- पिछले महीने 624.37/KL बढ़े थे दाम