बाजार बंद होने के बाद NBFC को RBI से मिली खुशखबरी, शुक्रवार को शेयर में तूफानी तेजी संभव
IIFL Finance को बाजार बंद होने के बाद रिजर्व बैंक की तरफ से खुशखबरी मिली हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गोल्ड लोन पर लगाए गए बैन को वापस ले लिया है. शुक्रवार को इस स्टॉक में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है.
RBI lifts ban IIFL Finance
RBI lifts ban IIFL Finance
एनबीएफसी IIFL Finance को लेकर गुड न्यूज है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस एनबीएफसी के गोल्ड लोन बिजनेस पर लगाए गए बैन को वापस ले लिया है. 4 मार्च 2024 को RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस पर बैन लगा दिया था. इसके बाद यह एनबीएफसी ना तो गोल्ड लोन बांट सकता था और ना ही सैंक्शन कर सकता था. शुक्रवार को बाजार खुलने पर इस खबर का असर शेयर पर दिख सकता है. यह शेयर 498 रुपए पर बंद हुआ.
RBI ने गोल्ड लोन पर बैन वापस लिया
RBI ने बैन वापस ले लिया है. यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा. इसका मतलब, IIFL Finance अब गोल्ड लोन सैंक्शन कर सकता है और बांट सकता है. यह खबर कंपनी के लिए काफी राहत वाला है. दरअसल ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि लोकल रेटिंग एजेंसी ने इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड करने की चेतावनी दी थी. फिलहाल इस एनबीएफसी को 'AA' की रेटिंग मिली है.
गोल्ड लोन AUM आधा हो गया है
IIFL Finance एक एनबीएफसी है जो गोल्ड लोन, होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, माइक्रो फाइनेंसिंग, कंस्ट्रक्शन लोन और डिजिटल लोन्स बांटती है. बता दें कि 4 मार्च 2024 को जब रिजर्व बैंक ने बैन लगाया था तब इसका गोल्ड लोन AUM 26081 करोड़ रुपए का था. 5 अगस्त 2024 को यह घटकर 12162 करोड़ रुपए पर आ गया था जो आधे से भी कम है.
IIFL Finance Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RBI के फैसले के बाद करीब 1 मिलियन कस्टमर्स ने अपना अकाउंट बंद कर दिया और ज्वैलरी सुरक्षित निकाल लिया. ऐसे में यह कंपनी के लिए बड़ी राहत है. यह शेयर 498 रुपए पर है. इस खबर के सामने आने से पहले 2 मार्च को आईआईएफएल फाइनेंस का शेयर 626 रुपए पर था. 27 मार्च के शेयर ने 304 रुपए का 52 वीक लो हो गया था. उसके बाद से शेयर में तेजी है. पिछले एक महीने में शेयर में 10 फीसदी और छह महीने में 42 फीसदी का उछाल आया है.
06:52 PM IST