Vivo T3 Ultra सेल में इन दो ट्रिक्स से सीधे बचेंगे 6000 रुपए, DSLR जैसा मिलेगा धांसू कैमरा, जानिए हर डीटेल
Vivo T3 Ultra Sale, Feature, Price and Specification: Vivo के नए T3 Ultra स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर शाम सात बजे से लाइव हो गई है. स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपए पर लिस्ट हुई है. जानिए कैसे मिलेगा आपको छह हजार रुपए डिस्काउंट.
Vivo T3 Ultra Sale, Feature, Price and Specification: Vivo के नए T3 Ultra स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर शाम 07 बजे से लाइव हो गई है. ये स्मार्टफोन 12 सितंबर 2024 को लॉन्च हुआ था. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपए पर लिस्ट हुई है. हालांकि, आप सीधे 6000 रुपए का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट के मुताबिक आपको HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से सीधे तीन हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, एक्सचेंज ऑफर पर तीन हजार रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
Vivo T3 Ultra Sale: 50 MP मेन और फ्रंट कैमरा, सेल्फी के लिए मिलेगा ये खास फीचर
Vivo T3 Ultra का सबसे खास फीचर इसका कैमरा है, जो DSLR का एक्सपीरियंस देगा. 50MP मेन कैमरा में में Sony IMX921 सेंसर होगा, जो तेज धूप में और कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें लेता है. स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50 MP का कैमरा दिया गया है. Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में Aura Light फीचर है, जिससे कम रोशनी में भी ली गई सेल्फी में आपका चेहरा साफ और चमकदार दिखेगा. साथ ही रियर और फ्रंट दोनों कैमरों से आप 4K वीडियो 60FPS पर बना सकते हैं.
Vivo T3 Ultra Sale: 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्पेल, स्मार्टफोन में होगा दमदार प्रोसेसर
Vivo T3 Ultra में 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसका रेजलूशन 1.5k होगा. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 nits है. ये फोन HDR 10+ को सपोर्ट करेगा. धूल से बचाने के लिए फोन को IP68 रेटिंग मिली है. इस डिवाइस की असली ताकत है इसका Mediatek Dimensity 9200+ SoC चिपसेट, जो कि एक बहुत ही पावरफुल चिप है. स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा.
Vivo T3 Ultra Sale: तीन मेमोरी वेरिएंट में आएगा स्मार्टफोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vivo T3 Ultra तीन मेमोरी वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256 GB, 12GB+256 GB में आएगा.. ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 0.758 अल्ट्रा स्लिम होगा. कीमत की बात करें तो 8GB+128GB स्टोरेज की वेरिएंट 28,999 रुपए, 8GB+256GB वेरिएंट 30,999 रुपए, 12GB+256 GB स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपए होगी. स्मार्टफोन लूनर ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
07:04 PM IST