Stock Market Highlights: स्टॉक मार्केट लगातार तीसरे दिन टूटा, सेंसेक्स 310 अंक नीचे बंद, LTIMindtree 11% फिसला
Stock Market Highlights: सेंसेक्स 314 अंक गिरकर 71,186 पर फिसल गया. निफ्टी भी 110 अंकों की गिरावट के साथ 21,462 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग, फाइनेंशियल, IT और मेटल सेक्टर में दर्ज की गई.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन बिकवाली दर्ज की गई. प्रमुख इंडेक्स गुरुवार को लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 314 अंक गिरकर 71,186 पर फिसल गया. निफ्टी भी 110 अंकों की गिरावट के साथ 21,462 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग, फाइनेंशियल, IT और मेटल सेक्टर में दर्ज की गई. जबकि फार्मा, PSU बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी हुई. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 1628 अंक गिरकर 71,500 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
- निफ्टी 109 अंक गिरकर 21,462 पर बंद
- सेंसेक्स 313 अंक गिरकर 71,186 पर बंद
- निफ्टी बैंक 350 अंक गिरकर 45,713 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
Sun Pharma +2.8%
CIPLA +2.2%
Tech Mahindra +2.1%
Tata Motors +1.6%
Nifty Losers
LTMindtree -11%
HDFC Bank -3.4%
NTPC -3.3%
Titan -2.5%
Stock Market LIVE: Ramkrishna Forg Q3 Results
- कंसो मुनाफा `61 Cr से बढ़कर `87 Cr (YoY)
- कंसो आय `777.5 Cr से बढ़कर `1058 Cr (YoY)
- कामकाजी घाटा `173 Cr से बढ़कर `225 Cr (YoY)
- मार्जिन 22.2% से घटकर 21.2% (YoY)
Stock Market LIVE: Dividend Stock
MASTEK
कंसो मुनाफा ~63 Cr से बढ़कर ~75 Cr (QoQ)
कंसो आय ~765 Cr से बढ़कर ~784 Cr (QoQ)
`7/Sh डिविडेंड का ऐलान
कंसो EBIT `102 Cr से बढ़कर `111.7 Cr (QoQ)
EBIT मार्जिन 13.34% से बढ़कर 14.24% (QoQ)
Stock Market LIVE: CABINET OUTCOME SOURCES
- कैबिनेट से कोल इंडिया की सब्सिडियरी को मंजूरी मिली
- 2 थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए मंजूरी मिली
- SECL के थर्मल पावर प्लांट की लागत करीब ~5600 Cr
- SECL, MPPGCL के साथ मिलकर 660 mw का पावर प्लांट लगाएगी
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- निचले स्तर से मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में बेहतरीन रिकवरी
- टायर, हाउसिंग फाइनेंस में तेजी, जबकि रेलवे और पावर स्टॉक्स में दबाव
- नतीजों के बाद OFSS, LTI माइंडट्री, ICICI Pru में एक्शन
- IEX में लगातार दूसरे दिन गिरावट
- खबरों के चलते Sobha Ltd , NHPC में एक्शन
Stock Market LIVE: LTIMindtree share falls 12% post results
क्यों टूटा LTIMindtree का शेयर?
- खराब नतीजों और मैनेजमेंट कमेंट्री का असर
- नतीजों के बाद बड़े ब्रोकरेज ने लक्ष्य घटाया
4 बड़े ब्रोकरेज हाउस ने लक्ष्य को घटाया
ब्रोकरेज नया लक्ष्य पुराना लक्ष्य
- नोमुरा 4610 4820
- Citi 5300 5420
- JP मॉर्गन 5400 5500
- HSBC 5160 5365
Stock Market LIVE: Defence PSU Stocks to buy
- CLSA on HAL Stock
- TGT: 3225 रुपए
- CMP: 2958 रुपए
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बिकवाली
- सेंसेक्स 365 अंक गिरकर 71,135 पर
- निफ्टी 117 अंक फिसलकर 21,454 पर
- बैंक निफ्टी 315 अंक टूटकर 45,748 पर
Stock Market LIVE: Anil Singhvi Strategy Today
आज की स्ट्रैटेजी
- FIIs की कैश और वायदा कारोबार में बड़ी बिकवाली से रहेगा दबाव
- ग्लोबल मार्केट का भी सपोर्ट नहीं
- कंपनियों के नतीजे भी थोड़े कमजोर
- आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी निकल जाने दें
- एक्सपायरी के बाद बाजार संभलने की उम्मीद
- खरीदारी के लिए निफ्टी पर करें फोकस
- निवेशक अहम सपोर्ट लेवल पर टुकड़ों में खरीदें
- गिरावट रुकने के लिए निफ्टी 21850, बैंक निफ्टी 47200 के ऊपर बंद होना जरूरी
Stock Market LIVE: Market Key Trigger for Today
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 94 अंक, नैस्डैक 88 अंक गिरा
- HDFC Bank का ADR दूसरे दिन 9% टूटा
- FIIs की `10578 Cr की बिकवाली, 5 साल में सबसे ज्यादा
- Oracle के नतीजे दमदार, LTI Mindtree का प्रदर्शन खराब
Stock Market LIVE: US Stock Market Updates
- US बाज़ारों की कमजोरी कायम
- 250 अंक के दायरे में कारोबार के बीच 100 अंक फिसला डाओ
- नैस्डेक और S&P 500 पर 0.5% की गिरावट
- मजबूत रिटेल बिक्री आंकड़ों ने रेट कट उम्मीदों पर पानी फेरा
- दिसंबर में रिटेल बिक्री 0.3% से बढ़कर 0.6% पर, अनुमान 0.4% का था
- US की दो तिहाई आर्थिंक स्थिति कंज्युमर स्पेंडिंग पर निर्भर
- डेटा के बाद 10 साल की यील्ड 4.1% के पार, इस साल की ऊंचाई पर
- मार्च रेट कट उम्मीदें घटकर 56% पर, एक हफ्ते पहले 75% पर थी
- दाम काटने से टेस्ला के शेयर में फिर कमजोरी, 2% फिसला
- डिस्नी का शेयर कल 3% टूटा
Stock Market LIVE: Global Commodity Market Updates
- डॉलर इंडेक्स 103 के पार 1 महीने की ऊंचाई पर कायम
- सोना 5 हफ्ते के निचले स्तर पर, इस हफ्ते अब तक $50 लुढ़का
- बेस मेटल्स में भारी प्रेशर
- कॉपर 2 महीने, एल्युमिनियम, जिंक 5 हफ्ते के निचले स्तर पर
- कच्चा तेल $78 के पास सपाट
- एग्री कमोडिटीज में तेज गिरावट