Stock Market Closing: रिकॉर्ड हाई के नीचे बंद हुए बाजार, बैंक निफ्टी सपाट; Shriram Finance का MCap ₹1 Lk Cr के पार
Stock Market Closing: बाजार में रिकॉर्ड हाई बनने के बाद बाजार दिनभर एक दायरे में कारोबार करते रहे. इसके बाद कारोबार खत्म-खत्म होते इंडेक्स रिकॉर्ड हाई से नीचे बंद हुए.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (13 जून) को बाजार में रिकॉर्ड हाई बनने के बाद बाजार दिनभर एक दायरे में कारोबार करते रहे. इसके बाद कारोबार खत्म-खत्म होते इंडेक्स रिकॉर्ड हाई से नीचे बंद हुए. इंट्राडे में निफ्टी ने 23,481 का नया रिकॉर्ड और सेंसेक्स ने 77,145 का नया रिकॉर्ड बनाया था. क्लोजिंग में निफ्टी 75 अंक चढ़कर 23,398 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 204 अंक चढ़कर 76,810 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 48 अंक गिरकर 49,846 पर बंद हुआ. NBFC Shriram Finance का स्टॉक Nifty पर टॉप गेनर रहा. कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 1 लाख करोड़ के पार हो गया है. इसके अलावा, HDFC Life, Divi's Lab, Titan सबसे ज्यादा तेजी पर रहे. वहीं, HUL, Britannia, Axis Bank, Power Grid में गिरावट दर्ज हुई.
सुबह सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले थे. वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी लाइफ हाई पर था. सेंसेक्स लगभग 500 अंक चढ़कर 77,102 पर खुला और फिर 77,145 के रिकॉर्ड स्तर पर गया. निफ्टी भी 158 अंक चढ़कर 23,481 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला. बैंक निफ्टी 284 अंक चढ़कर 50,179 के लेवल पर खुला और निफ्टी मिडकैप 421 अंक चढ़कर 54,647 पर खुला और 54,753 के लेवल पर गया.
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: M&M, Titan, LT, Indusind Bank, Tech Mahindra, TCS
Losers: HUL, ICICI Bank, Power Grid, Axis Bank, Bharti Airtel
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: Shriram Finance, M&M, HDFC Life, Divi's Lab, Titan
Losers: HUL, Eicher Motors, Axis Bank, Power Grid, Britannia
Rupee Closing: रुपया बिना बदलाव के 83.54/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
- बाजार ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- निफ्टी ने 23,481 का नया रिकॉर्ड बनाया
- सेंसेक्स ने 77,145 का नया रिकॉर्ड बनाया
- निफ्टी 75 अंक चढ़कर 23,398 पर बंद
- सेंसेक्स 204 अंक चढ़कर 76,810 पर बंद
- निफ्टी बैंक 48 अंक गिरकर 49,846 पर बंद
Stock Market LIVE: CAMS
- CAMS ने वन-स्टॉप प्लैटफॉर्म 'Bima Central' लॉन्च किया
- सब्सिडियरी ने Bima Central प्लैटफॉर्म लॉन्च किया
- इंश्योरेंस पोर्टफोलियो मैनेजमेंट प्लैटफॉर्म लॉन्च किया
- Bima Central से इंश्योरेंस पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में आसानी
Stock Market LIVE: Market Outlook
#ChunavAurBazaar | मॉनसून के बाद घरेलू इकोनॉमी में खपत सुधरने की उम्मीद, अगले 3-6 महीने में अमेरिका में एक बार दरों में कटोती संभव: मिहिर वोरा, CIO, TRUST Mutual Fund@theMihirV @TrustMutualFund pic.twitter.com/g55KGdjOXs
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2024
Stock Market LIVE: Sugar Stocks in Focus
- शुगर सीजन 2024 -2025 के लिए MSP पर विचार कर रही है सकरार
- `41/Kg की MSP है इंडस्ट्री की मांग, फिलहाल MSP ₹31/Kg
- महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में ex मिल कीमतें ₹37-₹38/Kg
- चुनावों से पहले सरकार ने गन्ने की FRP में 7.4% बढ़ोतरी की थी
- गन्ने की FRP में लगातार बढ़ोतरी लेकिन चीनी की MSP में 2019 के बाद से कोई बदलाव नहीं
- इथेनॉल की कीमतों पर विचार करने की भी इंडस्ट्री की मांग
Stocks to Watch
- BALRAMPUR
- TRIVENI ENG
- DHAMPUR SUGAR
- MAWANA
Stock Market LIVE: Markets@12
Nifty 50 Gainers
Divis Lab, HDFC Life, LTIMindtree, Tech Mahindra
Nifty 50 Losers
HUL, Eicher Motors, Tata Consumer Products, Hero Motocorp
Stocks in news
L&T Finance, Renuka Sugar, KIOCL Kaya
Midcap & SmallCap Gainers
OFSS, Godrej Industries,Home First Fin, Sobha
Midcap & SmallCap Losers
Hind Zinc, Veranda Learning, Heritage foods, Torrent Power
Stock Market LIVE: Ediotor's Take
क्या बजट से पहले 24000 पहुंचेंगे? बड़े करेक्शन की संभावना कम? कौनसा लेवल अब आसानी से नहीं टूटेगा?Midcap, Smallcap पर बदल रही फंड मैनेजर्स की सोच?
कहां है खरीदारी का मौका?
📊#EditorsTake | क्या बजट से पहले 24000 पहुंचेंगे?
बड़े करेक्शन की संभावना कम?
कौनसा लेवल अब आसानी से नहीं टूटेगा?👁🗨#Midcap #Smallcap पर बदल रही फंड मैनेजर्स की सोच?
कहां है खरीदारी का मौका?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #TradingTips #AnilSinghvi #Budget pic.twitter.com/OH7XXfw33h
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2024
Stock Market LIVE: Stocks of the Day
📌Stock of The Day
आज #AnilSinghvi ने दी Ambuja Cement Futures & Mankind Pharma में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...
Zee Business LIVE: https://t.co/lqvlfyenwg#Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/fUPyQCW7iB
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2024
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: HDFC Life, Divi's Lab, LTIM, Wipro, Shriram Finance
Losers: HUL, Britannia, Tata Consummer, Cipla, ONGC
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: Nestle India, Wipro, Tech Mahindra, Bajaj Finance, HCL Tech, Infosys
Losers: HUL
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स लगभग 500 अंक चढ़कर 77,102 पर खुला और फिर 77,145 के रिकॉर्ड स्तर पर गया.
- निफ्टी भी 158 अंक चढ़कर 23,481 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला.
- बैंक निफ्टी 284 अंक चढ़कर 50,179 के लेवल पर खुला.
- निफ्टी मिडकैप 421 अंक चढ़कर 54,647 पर खुला और 54,753 के लेवल पर गया.
Stock Market LIVE: Opening Bell
घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं. वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी लाइफ हाई पर है.
Stock Market LIVE: Stocks in News
📢Anand Rathi Wealth, Vodafone Idea, ICICI Pru & Ixigo IPO आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
खबरों वाले शेयर और ट्रिगर्स जानिए #StocksInNews में@VarunDubey85 @Neha_1007 #StocksInFocus pic.twitter.com/THdRXPjvB0
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2024