Stock Market Closing: रिकॉर्ड हाई छूकर मजबूती के साथ बंद हुए बाजार, बैंक निफ्टी भी सुधरा; IT स्टॉक्स चमके
Stock Market LIVE: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार रिकॉर्ड हाई छूकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स-निफ्टी ने नए लाइफ हाई बनाए और आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी रही.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार (18 जुलाई) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार रिकॉर्ड हाई छूकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स-निफ्टी ने नए लाइफ हाई बनाए और आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी रही. बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी ने आज 24,837 का नया हाई बनाया था और सेंसेक्स ने आज 81,522 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. क्लोजिंग में निफ्टी 187 अंक चढ़कर 24,800 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 626 अंक चढ़कर 81,343 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 223 अंक चढ़कर 52,620 पर बंद हुआ.
Rupee Closing: रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 83.65/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
Nifty Gainers
- TCS
- LTI Mindtree
- Bajaj Finserv
- Wipro
Nifty Losers
- Hero Motocorp
- Coal India
- Asian Paints
- Grasim Industries
Stock Market Closing Bell
- रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
- निफ्टी ने आज 24,837 का नया हाई बनाया
- सेंसेक्स ने आज 81,522 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 187 अंक चढ़कर 24,800 पर बंद
- सेंसेक्स 626 अंक चढ़कर 81,343 पर बंद
- निफ्टी बैंक 223 अंक चढ़कर 52,620 पर बंद
Stock Market Closing Bell
भारतीय शेयर बाजार आज नए रिकॉर्ड हाई छूकर बंद हुए हैं. आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई है. बैंक निफ्टी भी तेजी पर रहा. आज Just Dial के शेयरों में अपर सर्किट लग गया.
Stock Market LIVE: Nifty के ऑल टाइम हाई पर Market Strategy
रिकॉर्ड हाई पर Nifty, क्या हो स्ट्रैटेजी?🎯
📈किस लेवल पर होगी वीकली एक्सपायरी?
🟥मंदी करने वालों की वजह से बढ़ रहा है बाजार?
किस वजह से आएगा बाजार में करेक्शन?
Nifty में किस लेवल पर खरीदारी का मौका?🤔
जानिए @AnilSinghvi_ से#StockMarket #AnilSinghvi #Trading… pic.twitter.com/pw5MvOQMWk
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2024
Stock Market LIVE: बाजार में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
- सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की तेजी, पहली बार 81,500 के लेवल पर
- निफ्टी में करीब 220 अंकों की तेजी, पहली बार 24,837 पर
Stock Market LIVE: Karur Vysya Bank के तिमाही नतीजे आए
- मुनाफा ₹359 Cr से बढ़कर ₹459 Cr (YoY)
- ग्रॉस NPA 1.40% से घटकर 1.32% (QoQ)
- नेट NPA 0.40% से घटकर 0.38% (QoQ)
- NII ₹897 Cr से बढ़कर ₹1024 Cr (YoY)
Stock Market LIVE: Q1 Results Preview
Indian Hotels Q1FY25 (conso) (yoy) 19th April
- Revenue 1590 CR VS 1466 CR UP 8.5%
- EBITDA 455 CR VS 410 CR UP 11%
- Margin 28.6% VS 28%
- PAT 252 CR VS 222 CR UP 13.5%
- नतीजे अच्छे रहेंगे
- Ginger Santacruz के शुरू होने से फायदा
- स्टैंडअलोन ARR में 4% की बढ़त की उम्मीद
- बेहतर ऑपरेशनल परफॉरमेंस से मार्जिन में सुधार की उम्मीद
- टैक्स रेट 28.5% से बढ़कर 30% होने का अनुमान
नज़र रखें
- FY25 में RevPar का ग्रोथ आउटलुक और गाइडेंस पर नज़र
- नए होटल्स की पाइपलाइन पर अपडेट
- घरेलू Leisure सेगमेंट और अंतर्राष्ट्रीय कारोबार पर आउटलुक
Stock Market LIVE: Aurobindo Pharma in Focus
- शेयर बायबैक को मंजूरी मिली
- ₹1460/Sh पर बायबैक को मंजूरी
- टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी
- 51.4 Lk शेयरों को बायबैक करेगी
- बायबैक पर ₹750 Cr खर्च करेगी
Rupee Update: रुपया रिकॉर्ड स्तर पर लुढ़का, पहली बार 83.655$ के निचले स्तर पर पहुंचा
Stock Market LIVE: Reliance Industries के कैसे रह सकते हैं नतीजे?
Reliance Ind- Q1FY25, QoQ, Consolidated
Revenues Up 0.5% to Rs 237800 cr v/s Rs 236533 cr
EBITDA Down 5.7% to Rs 40108 cr v/s Rs 42516 cr
Margins 16.9% v/s 18%
Profit Down 12.5% to Rs 18580 cr v/s Rs 21243 cr
O2C कारोबार में दबाव का अनुमान
तिमाई दर तिमाई GRM में होगी कमी
JIO और रिटेल कारोबार में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद
JIO ARPU 181.7 पे फ्लैट रहेंगे
Stock Market LIVE: Markets@Life High
कमजोरी के साथ खुलने के बाद बाजार में फिर रिकॉर्ड हाई बन गए हैं. सेंसेक्स पहली बार 80,900 के पार निकला है तो निफ्टी पहली बार 24,678 के लेवल पर गया है.
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स 202 अंक गिरकर 80,514 पर खुला
- निफ्टी 70 अंक गिरकर 24,543 पर खुला
- निफ्टी बैंक 181 अंक गिरकर 52,215 पर खुला
Stock Market LIVE: Opening Bell
शेयर बाजार में निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा के नुकसान के साथ खुला. निफ्टी में 60 अंकों से ज्यादा की कमजोरी आई थी. बैंक निफ्टी पर 150 से ज्यादा अंकों का नुकसान दिख रहा था.
Stock Market LIVE: आज की बड़ी खबरें
-
डाओ में तूफानी तेजी के बीच मिलेजुले रहे अमेरिकी बाजार...2 दिन में डाओ करीब 1000 अंक उछलकर 41200 के ऊपर लाइफ हाई छुआ तो चिप कंपनियों के एक्सपोर्ट पर सख्ती की आशंका से नैस्डैक दिसंबर 2022 के बाद पहली बार इंट्राडे में 500 अंकों की तेज गिरावट के साथ 18000 के नीचे बंद....
-
GIFT निफ्टी 30 अंक चढ़कर 24650 के पार...डाओ फ्यूचर्स 100 अंक मजबूत...तो निक्केई 800 अंक फिसला...
-
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड स्तर छुआ... ग्लोबल मार्केट में पहली बार 2488 डॉलर तो MCX पर 74700 के ऊपर पहुंचा भाव...तो कच्चा तेल 3 दिनों की गिरावट के बाद करीब 2 परसेंट उछलकर 85 डॉलर के पार...
-
जून तिमाही में LTIMindtree के नतीजे उम्मीद के मुताबिक...L&T फाइनेंस मिलाजुला तो Asian Paints का प्रदर्शन अनुमान से कम लेकिन आउटलुक मजबूक...
-
निफ्टी में आज इंफोसिस जारी करेगी नतीजे... वायदा की 6 कंपनियों Persistent, Polycab, Tata Comm, L&T Tech, Havells और Dalmia Bharat के प्रदर्शन पर भी रहेगी बाजार की नजर...
-
कर्नाटक सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में लोकल को 100% आरक्षण का फैसला रोका... IT समेत इंडस्ट्रीज के विरोध के बाद बिल पर दोबारा विचार करेगी राज्य सरकार
-
SEBI ने MFs और PMS के बीच एक नए एसेट क्लास का प्रस्ताव रखा... नए एसेट क्लास में कम से कम 10 लाख रुपए हो सकती है निवेश की सीमा......
-
IMF का भारत पर भरोसा बढ़ा.... चालू वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.8 परसेंट से बढ़ाकर 7 परसेंट किया... FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा