Stock Market Highlights: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव; सेंसेक्स 61761 पर बंद, बैंकिंग स्टॉक्स ने बनाया दबाव
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए हैं. BSE सेंसेक्स3 अंक नीचे 61,761 पर और निफ्टी 1 अंक ऊपर 18,265 पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए हैं. BSE सेंसेक्स3 अंक नीचे 61,761 पर और निफ्टी 1 अंक ऊपर 18,265 पर बंद हुआ है. बाजार की बिकवाली में सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स सबसे ज्यादा टूटे. NSE पर निफ्टी PSU बैंक इडेक्स 2.7% गिरकर बंद हुआ है.
SBI का शेयर 1.7% नीचे बंद हुआ है. इससे पहले कल यानी सोमवार को भारतीय बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 709 अंक चढ़कर 61,763.31 पर और निफ्टी 202 अंक की तेजी के साथ 18,271 पर बंद हुए थे.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
- कमजोर ग्लोबल संकेट
- डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपया
- हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Divi' Lab +3%
Coal India +1.55%
IndusInd Bank +1.21%
M&M +1.07%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
UPL -3%
ITC - 1.76%
SBI -1.90%
Bajaj Finance -1.62%
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Tracxn और Orient Paper को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? @AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF| #AnilSinghvi#ZeeBusiness LIVE - https://t.co/bAHrvyVFSq pic.twitter.com/jQ690rxykn
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2023
Stock Market LIVE: नतीजों वाले शेयर
Magadh Sugar
- मुनाफा `33 Cr से बढ़कर `35 Cr (YoY)
- आय `343 Cr से घटकर `299 Cr (YoY)
- `7/Sh डिविडेंड का ऐलान
- कामकाजी मुनाफा `58.5 Cr से बढ़कर `68 Cr
- मार्जिन 16.8% से बढ़कर 22.7% (YoY)
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- JK Tyre
Positional Term- Sona BLW Precision
Long Term- Paytm@AnilSinghvi_ @hemangjani9 @MotilalOswalLtd#StockToBuy pic.twitter.com/dFLmp6KG5R
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2023
Stock Market LIVE: तेजी वाले स्टॉक्स
मिड कैप IT स्टॉक्स में तेजी
शेयर तेजी
First source +9.20%
BirlaSoft Tech +8.50%
Intellect Design +3.30%
Persistent Sys +2%
NBFC सेक्टर में दौड़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
PTC India +11%
Manappuram Fin +6%
Indosatar Capital +5%
FMCG में मजबूती
शेयर तेजी
Prataap Snacks +8%
Varun Beverages + 4%
Marico +1.05%
💎जैन सा'ब के GEMS ...
आज Pudumjee Paper को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/w1AEq5Y7ql
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2023
Stock Market LIVE: ज़ी बिजनस की मुहिम का असर
- IRCTC ने जारी किया आदेश, खाने के साथ पनीर जोड़ कर नहीं बेचें वेंडर
- तत्काल रोकें ये प्रैक्टिस
- अगर नहीं रुकी ये प्रैक्टिस तो बंद की जा सकती है A la carte व्यवस्था
- आईआरसीटीसी ने 10 रूट्स पर ट्रेनों का चयन किया
- भीड़ वाले रूट्स पर ट्रेनों में होगा औचक निरीक्षण
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में तेजी है. इसमें बजाज फिनसर्न का शेयर 1.6% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है, जबकि HCL TECH का शेयर करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.
अनिल सिंघवी ने Birlasoft fut को क्यों चुना खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?🎯@AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
📺LIVE - https://t.co/bAHrvyVFSq pic.twitter.com/DtgR2VJ7uR
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 55 अंक गिरा, नैस्डैक 20 अंक चढ़ा
- कल आए नतीजों का असर + आज F&O में 4 नतीजे
- आज मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग
- #MRPParDoKhana का बड़ा असर, IRCTC लेगी एक्शन
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty@AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia https://t.co/v1fbeKkctu pic.twitter.com/JRGujix8d8
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2023
✨Aarti Industries, Mankind Pharma, Mahanagar Gas और Lupin समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किस कंपनी का खुल रहा IPO?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 pic.twitter.com/Kzs1Yls4dJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2023
Stock Market LIVE: नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT का IPO
- आज से 11 मई तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹95-100/शेयर
- लॉट साइज: 150 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹15000
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों से सुस्त संकेत
- US में सीमित दायरे में मिला जुला कारोबार
- 250 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच DOW 55 अंक फिसला
- Nasdaq और S&P 500 पर हल्की बढ़त
- बैंक शेयर्स में एक बार फिर भारी उतार-चढ़ाव
- इंट्राडे में 30% उछलने के बाद PacWest सिर्फ 3.5% ऊपर बंद
- FED की रिपोर्ट मुताबिक बैंक्स ने कर्ज देना कठिन कर दिया है
- कई मिड और स्मॉल कंपनीज को कर्ज लेने में दिक्कतें आ रही है
- Credit Tightening से आर्थिक स्थिति पर दबाव बढ़ेगा
- अल्फाबेट में खरीदारी से नैस्डेक को सहारा
- कंज्यूमर स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 3.5% के पार
- आज फेड के 3 सदस्य पब्लिक भाषण देंगे
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में सुस्ती
- बीते सत्र कच्चा तेल 2.3% मजबूत, ब्रेंट $77 के पार बंद
- अमेरिकी लेबर मार्केट में मजबूत संकेत से मंदी की चिंता घटी
- बीते हफ्ते 1.5 महीने का निचला स्तर छुआ
- दो ट्रेडिंग सेशन में कच्चे तेल में 8.5% को रिकवरी
- कच्चा तेल लगातार तीसरे हफ्ते कमजोर, 7% की वीकली गिरावट दर्ज
- इस हफ्ते अमेरिका में महंगाई और OPEC की मंथली ऑयल रिपोर्ट का इंतजार
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी से सोना चांदी सुस्त
- बीते हफ्ते रिकॉर्ड उच्चतम स्तर से सोना $50 नीचे
- चांदी में $26 के नीचे कारोबार
- अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़त जारी रहने की आशंका
- शंघाई बेस मेटल्स में मजबूती, UK में छुट्टी से कल बंद रहा LME
- बेस मेटल्स में बीते हफ्ते दायरे का ट्रेड
- Citi रिसर्च ने इस साल के लिए जिंक और एल्युमिनियम पर अनुमान घटाया
- एग्री कमोडिटीज में रिकवरी पर लगा ब्रेक
- कॉफी वायदा छोड़कर सभी कमोडिटीज लाल निशान में
- Black सी ग्रेन डील के जारी रहने को।लेकर असमंजस जारी
- 18 मई को डील होगी खत्म