Stock Market Highlights: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी; सेंसेक्स 700 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी भी 18,250 के पार
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 709 अंक चढ़कर 61,763.31 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 202 अंक की तेजी के साथ 18,271 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल और रियल्टी स्टॉक्स आगे रहे.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 709 अंक चढ़कर 61,763.31 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 202 अंक की तेजी के साथ 18,271 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल और रियल्टी स्टॉक्स आगे रहे.
निफ्टी में इंडसइंड बैंक बैंका शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर रहा. जबकि कोल इंडिया और अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1-1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली. इससे पहले शुक्रवार घरेलू मार्केट में जोरदार बिकवाली देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 694 अंक नीचे 61,054 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
तेजी वाले शेयर
शेयर तेजी
Tata Motors +5.10%
Bajaj Finance +4.25%
Bajaj Finserv +3.44%
ONGC +3.10%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Coal India -2%
Sun Pharma -1%
Dr Reddy -0.70%
Stock Market LIVE: नतीजों वाले शेयर
CG POWER
- कंसो मुनाफा `112 Cr से बढ़कर `426 Cr (YoY)
- कंसो आय `1506 Cr से बढ़कर `1900 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा `165 Cr से बढ़कर ~275 Cr (YoY)
- मार्जिन 11.16% से बढ़कर 14.4% (YoY)
HDFC, HDFC बैंक गिरने से क्यों नहीं डरना है?🎯
💸HDFC, HDFC बैंक में मिलेगा दोगुना रिटर्न?
बैंक निफ्टी अब Oversold, अब चिंता नहीं?
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में क्या करें❓
जानिए @AnilSinghvi_ से...#HDFCBank #StockMarket #TradingView pic.twitter.com/6E23uFtVS1
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 8, 2023
Stock Market LIVE: HDFC Bank ने लोन की दरें बढ़ाई
HDFC Bank: MCLR में 0.05-0.15% की बढ़ोतरी
🔴अदानी समूह को MSCI से झटका...
MSCI घटाएगा 2 कंपनियों में फ्री फ्लोट
मई रिव्यू में घटेगा फ्री फ्लोट@ArmanNahar @AnilSinghvi_ #AdaniGroup
📺LIVE - https://t.co/ccMEvkPzI0 pic.twitter.com/vnAteTzkLp
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 8, 2023
Share Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
8th May Strategy:
आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/ArFooQ7WSN
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 8, 2023
✨UPL, DCX System और BAJAJ FINSERV समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 pic.twitter.com/qhMC7PnWws
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 8, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- शुक्रवार को US बाजार में जोरदार तेजी
- क्रूड में 4% की तेजी, सोने-चांदी में गिरावट
- अदानी ग्रुप को MSCI का झटका
- वीकेंड और आज आने वाले नतीजों का एक्शन
Stock Market LIVE: Paytm पर ब्रोकरेज
CLSA on Paytm
रेटिंग Buy
टारगेट - ₹850
Morgan Stanley on Paytm
रेटिंग - Equalweight
टारगेट - ₹695
JP Morgan on Paytm
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹950
Citi on Paytm
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1144
Macquarie on Paytm
रेटिंग - Outperform
टारगेट - ₹800
Stock Market LIVE: इस हफ्ते के अहम इवेंट्स
- US का रिटेल महंगाई और प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स डेटा
- चीन का रिटेल महंगाई डेटा
- बैंक ऑफ़ इंग्लैंड की पालिसी
Stock Market LIVE: Coal India पर ब्रोकरेज की रेटिंग
Citi on Coal India
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹240
Jefferies on Coal India
रेटिंग - Hold
टारगेट - ₹225
Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट का हाल
- 4 दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को US मार्केट में दमदार रिबाउंड
- Dow 550 अंक उछला, Nasdaq पर 2.25% की बड़ी तेजी
- Apple के दमदार नतीजों ने बाजार में भरा जोश
- Apple का शेयर 4.7% उछला, अन्य IT शेयर्स में भी खरीदारी
- बैंकिंग स्टॉक्स में भी दमदार रिबाउंड
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटीज का हाल
- सुबह नॉन एग्री बुलियन, एनर्जी में दायरे का ट्रेड
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी का हल्का प्रेशर
- सोना $2.25, चांदी $26 के नीचे सपाट
- ब्रेंट क्रूड $75 के पास रेंज बाउंड
Stock Market LIVE: बीते हफ्ते ग्लोबल कमोडिटीज
- $2082 का रिकार्ड हाई लेवल छूकर सोना 1.25% की साप्ताहिक मजबूती लेकर बंद
- बीते हफ्ते $26.50 के पास चांदी ने छुआ 13 महीने का ऊंचा लेवल
- इंटरनेशनल वायदा में चांदी में 2% की वीकली बढ़त दर्ज
- शुक्रवार को बुलियन लाल निशान में बंद
- फेडरल रिजर्व के आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखने की आशंका
- कच्चा तेल लगातार तीसरे हफ्ते कमजोर, 7% की वीकली गिरावट दर्ज
- शुक्रवार को कच्चे तेल में जबरदस्त रिकवरी, ब्रेंट 4% ऊपर बंद
- कमजोर मांग, आर्थिक धीमेपन की चिंता में सऊदी अरब ने एशियाई खरीदारों के तेल की कीमतें घटाई
- चार महीने में पहली बार कीमतों में कटौती दर्ज
- बेस मेटल्स में बीते हफ्ते दायरे का ट्रेड
- LME कॉपर, एल्युमिनियम में 1.5 से 2% की वीकली गिरावट दर्ज
- जिंक और निकल में मामूली साप्ताहिक बढ़त दर्ज
- Citi रिसर्च ने इस साल के लिए जिंक और एल्युमिनियम पर अनुमान घटाया