Stock Market: बाजार में 4 दिन की तेजी पर ब्रेक; सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटा, IT-रिटल्टी स्टॉक्स फिसले
Stock Market: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिला. बाजार में 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया है. BSE सेंसेक्स 294 अंक टूटकर 62,848 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिला. बाजार में 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया है. BSE सेंसेक्स 294 अंक टूटकर 62,848 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 91 अंक नीचे 18,634 पर बंद हुआ है. बाजार की कमजोरी में IT और रियल्टी शेयर सबसे आगे रहे. बता दें कि बुधवार को घरेलू बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 63,142 पर बंद हुआ था.
Stock Market: निफ्टी शेयरों का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
NTPC +2.50%
JSE steel +2.50%
ONGC +1.50%
L&T +1%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
GRASIM -3.30%
Sun Pharma -3%
Kotak Bank -2.90%
Tech Mah -2.40%
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव
- रियल एस्टेट, ऑटो, IT, FMCG स्टॉक ने बनाया दबाव
- मेटल और एनर्जी स्टॉक में खरीदारी
- कीमतों में कटौती के चलते सीमेंट स्टॉक में फिसले
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Tinna Rubber को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/LTj1YVU50x
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 8, 2023
📢#BIGBreaking | रेपो रेट 6.50% पर बरकरार
- Repo Rate में कोई बदलाव नहीं#MonetaryPolicy #RepoRate #RBIPolicy #ShaktikantaDas @RBI @DasShaktikanta @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Y3d4c7Elz7
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 8, 2023
Stock Market LIVE: सेंसेक्स शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में पावरग्रिड का शेयर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर जबकि कोटक बैंक डेढ़ फीसदी टूटकर टॉप लूजर है.
8th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/1UMLyBHteS
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 8, 2023
✨L&T Finance Holdings, Mazagaon Dock और TATA ELXSI LTD समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
IKIO LIGHTING IPO का आज आखिरी दिन, अब तक कितना भरा?
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StocksToWatch pic.twitter.com/Tnyt3SikP6— Zee Business (@ZeeBusiness) June 8, 2023
Stock Market LIVE: IKIO लाइटिंग का IPO
- अब तक 6.83x भरा, आज आखिरी दिन
- प्राइस बैंड : 270-285 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 52 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14820 रुपए
Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत
- उतार-चढाव के बीच US में मिला जुला कारोबार
- 250 की रेंज में कारोबार के बीच DOW 90 अंक ऊपर बंद
- एनर्जी, इकॉनमी से जुड़े शेयर्स में खरीदारी से DOW को सहारा
- स्मॉलकॉप्स की तेजी कायम, रसल 2000 1.8% ऊपर
- NASDAQ 1.3% लुड़कर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ
- दिग्गज IT शेयर्स में बिकवाली का दबाव
- अल्फाबेट का शेयर 3.8% लुढ़का, अमेज़न 4.2% लुढ़का
- बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.8% के पास
Stock Market LIVE: बेस मेटल्स में मिला जुला एक्शन
- कल की मजबूती कॉपर से गायब, 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर से लुढ़का
- LME कॉपर ऊपरी स्तर से $100 से गिरकर $8300 के नीचे बंद
- LME जिंक 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर, $2400 के पास
- चीन के प्रॉपर्टी सेक्टर को अतिरिक्त सरकारी सहायता से मेटल्स को बूस्ट
- आयरन ओर, स्टील की कीमतों में सुधार का सपोर्ट
Stock Market LIVE: सोने और चांदी का भाव
- मजबूत डॉलर इंडेक्स से तेजी पर ब्रेक, 104 के पास
- सोने में $25 की गिरावट दर्ज, गुरुवार सुबह $1960 के पास
- डॉलर इंडेक्स में मजबूती, बढ़ती अमेरिकी बॉन्ड यील्ड का दबाव
- चांदी में ऊपरी स्तर से 2.2% का भारी करेक्शन, $23.50 के पास
Stock Market LIVE: क्रूड प्राइस अपडेट
- बीते सत्र कच्चा तेल 1% चढकर बंद $77 के पास बंद
- अमेरिकी एनर्जी विभाग के अनुसार कच्चे तेल के साप्ताहिक आंकड़े में उम्मीद के विपरीत गिरावट
- 2 जून को खत्म हफ्ते में क्रूड ऑयल इन्वेंटरी 4.5 लाख बैरल गिरी
- हालांकि गैसोलीन भंडार 27 लाख बैरल, डिस्टिलेट 50 लाख बैरल चढ़े
- हफ्ते की शुरुआत से कच्चे तेल में भारी उतार चढ़ाव जारी
- कच्चे तेल को चीन की मजबूत इंपोर्ट का सहारा
- मई में क्रूड ऑयल इंपोर्ट्स 121 लाख BPD के पार, अप्रैल से 17.5% अधिक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें