Stock Market Highlights: बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 364 अंक ऊपर बंद, Bajaj Finserv 5% चढ़ा
Stock Market: BSE सेंसेक्स 364 अंक ऊपर 65,995 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी 107 अंक ऊपर 19,653 पर बंद हुआ. बाजार की मजबूती में रियल्टी सेक्टर में जोश भरा.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. अच्छे ग्लोबल संकेतों और RBI पॉलिसी के फैसले से बाजार में रौनक रही. BSE सेंसेक्स 364 अंक ऊपर 65,995 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी 107 अंक ऊपर 19,653 पर बंद हुआ. बाजार की मजबूती में रियल्टी सेक्टर में जोश भरा. NSE पर रियल्टी इंडेक्स 3% चढ़ा. इससे पहले BSE सेंसेक्स कल BSE सेंसेक्स 405 अंक चढ़कर 65,631 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- सेंसेक्स 364 अंक चढ़कर 65,996 पर बंद
- निफ्टी 108 अंक चढ़कर 19,653 पर बंद
- निफ्टी बैंक 147 अंक चढ़कर 44,361 पर बंद
- रुपया बिना बदलाव के 83.25/$ पर बंद
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Bajaj Finserv +6.21%
Bajaj Finance +4.12%
Titan + 3%
IndusInd Bank +2.40%
गिरने वाले शेयर
HUL -0.90%
Coal India -0.62%
Asian Paints -0.45%
ONGC -0.40%
Stock Market LIVE: NLC India
- कंपनी ने नई सब्सिडियरी का गठन किया
- NLC इंडिया ग्रीन एनर्जी नाम से सब्सिडियरी का गठन
- रिन्युएबल कारोबार प्रोजेक्ट के लिए सब्सिडियरी का गठन
- BSE पर शेयर 4.5% की तेजी के साथ 138.35 रुपए पर पहुंचा
Stock Market LIVE: DABUR
- Q2 में ग्रॉस मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद
- Q2 में कंसो आय मिड टू हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव
- Q2 में खपत में रिकवरी की उम्मीद
- ग्रामीण, शहरी इलाकों में खपत बेहतर रहने की उम्मीद
- Q2 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट स्थिर रहने की उम्मीद
- BSE पर शेयर सपाट 548.75 रुपए पर
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप स्टॉक में खरीदारी
- टूरिज्म, होटल, NBFC हाल की लिस्टेड कंपनियों में तेजी
- तिमाई अपडेट के बाद Kalyan ज्वैलर्स, Ujjivan SFB में तेजी , GCPL में दबाव
- खबरों के चलते PNB Gilt, CONCORD Biotech, Interglobe में तेजी
Stock Market LIVE: RAILTEL
- कंपनी को ~68 Cr का ऑर्डर मिला
- JSCL से ~68 Cr का ऑर्डर मिला
- JSCL: Jammu Smart City Limited
- डाटा सेंटर, डिजास्टर रिकवरी सिस्टम के लिए ऑर्डर
Stock Market LIVE: GDP पर RBI गवर्नर
- FY24 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार
- Q2FY24 में GDP अनुमान 6.5% पर बरकरार
- Q3FY24 में GDP अनुमान 6% पर बरकरार
- Q4FY24 में GDP अनुमान 5.7% पर बरकरार
- Q1FY25 में GDP अनुमान 6.6% पर बरकरार
Stock Market LIVE: MCX
- सूत्रों के हवाले से खबर
- ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर
- MCX के नए ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म को मंजूरी जल्द
- SEBI से कुछ शर्तों के साथ जल्द मंजूरी संभव
- SEBI की टेक्निकल एडवाइजरी कमिटी से हरी झंडी
- TCS के प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट होनी है MCX की ट्रेडिंग
- फिलहाल 63 Moons के प्लैटफॉर्म पर हो रही है ट्रेडिंग
Stock Market LIVE: RBI MPC Meeting
- सितंबर में महंगाई में कमी आने की उम्मीद
- महंगाई की ऊंची दर अर्थव्यवस्था के लिए खतरा
- रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है
- दरों में बढ़ोतरी का ट्रांसमिशन अभी बाकी
- Q2 में इंडस्ट्रियल सेक्टर में रिकवरी दिखी
- कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में मजबूती बनी हुई है
- निजी कैपेक्स में बढ़ोतरी हो रही है
- सरकारी खर्चे से निवेश की रफ्तार में तेजी देखी गई
Stock Market LIVE: RBI MPC Meeting
- ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
- रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
Stock Market LIVE: Valiant Labs Listing
- BSE पर 161 रुपए पर लिस्ट
- इश्यू प्राइस 140 रुपए
#Brokerages report on #ZeeBusiness
Follow #WhatsAppChannel - https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/B2idqdFRFG
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 6, 2023
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत
- सेंसेक्स 190 अंक चढ़कर 65,820 पर
- निफ्टी 62 अंक ऊपर 19,607 पर
- बैंक निफ्टी 66 अंक उछलकर 44,280 पर
Stock Market LIVE: NYKAA
- Q2 में Nykaa फैशन की ग्रोथ बेहतर रही
- सभी वर्टिकल्स में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली
- जुलाई में ‘Hot Pink Sale’ को बेहतर रिस्पॉन्स मिला
- BPC कारोबार के NSV ग्रोथ 20% रहने की उम्मीद
Stock Market LIVE: Ujjivan Small Finance Bank (Q2 Update) (YoY)
- कुल डिपॉजिट 43% बढ़कर `29,134 Cr
- CASA 27% बढ़कर `7,006 Cr
- ग्रॉस लोन 27% बढ़कर `26,600 Cr
- डिस्बर्समेंट 18% बढ़कर `5,749 Cr
- CASA रेश्यो 24.6% से घटकर 24% (QoQ)