Stock Market Closed: बाजार में आज सपाट कारोबार; सेंसेक्स 62792 पर बंद, TCS-Infosys टूटे
Stock Market: शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुए. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स सुस्त रहे. BSE सेंसेक्स 62,792 पर और निफ्टी 18,599 पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स सुस्त रहे. BSE सेंसेक्स 62,792 पर और निफ्टी 18,599 पर बंद हुआ है. बाजार पर दबाव बनाने का काम IT शेयरों ने किया.
IT स्टॉक्स ने बनाया दबाव
निफ्टी में टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा टूटे. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जोकि इंडेक्स में टॉप गेनर भी है. इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार 240 अंक चढ़कर 62,787 पर बंद हुआ था.
Stock Market: निफ्टी शेयरों का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Ultratech +3%
Divi's Lab +2.20%
Kotak Bank +2%
Axis Bank +2%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Tech Mah -2.1%
Infosys -1.95%
TCS -1.70%
ONGC -1.06%
#DefenceShares में जोरदार एक्शन की क्या है वजह?
पिछले 1 साल में सेक्टर में औसत 60% का रिटर्न
डिफेंस शेयरों पर #FII का कैसा रहा एक्शन?
देखिए पूरी खबर यहां... @ArmanNahar pic.twitter.com/koqS0Ahw3K
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2023
IKIO Lighting का IPO : आज से 8 जून तक खुला रहेगा
⚡️IKIO Lighting का IPO : आज से 8 जून तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: ₹270-285/शेयर
- लॉट साइज: 52 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14820#IKIOLighting #IPOToInvest #AnilSinghvi pic.twitter.com/Bw7Gj8o4NF
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2023
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Surya Roshni को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/DKDcWlTlu2
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2023
आज से खुल रहा है IKIO Lighting का IPO, प्राइस बैंड ₹270-285/शेयर
कंपनी में क्या है खास?
ट्रेडर्स और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
IKIO लाइटिंग के IPO पर @AnilSinghvi_ की राय#IKIOLightingIPO #StockMarket pic.twitter.com/fHOZkcmigj
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2023
Stock Market LIVE: BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व का शेयर टॉप गेनर है. शेयर सवा फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि इंफोसिस करीब 2 फीसदी की नरमी के साथ टॉप लूजर है.
6th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/Hutuy28GF5
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 6, 2023
✨Bajaj Finserv, Bank of Maharashtra और Kalpataru Power Transmission समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
आज किस कंपनी का खुल रहा IPO?
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StocksToWatch pic.twitter.com/p09jJAlq3k
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2023
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
MAHINDRA RISE
- महिंद्रा मरीन प्राइवेट लिमिटेड में सनराइज इनिशिएटिव की हिस्सेदारी बेचेगी
- Ocean Blue Boating को बेचेगी हिस्सेदारी
- हिस्सा बिक्री के लिए सनराइज इनिशिएटिव का Ocean Blue Boating के साथ SPA
- SPA: Share Purchase Agreement
- MMPL: Mahindra Marine Private Limited
- सनराइज ट्रस्ट ने MMPLमें 81.58% की पूरी हिस्सेदारी बेची
- फिलहाल Ocean Blue के पास MMPL में 18.42%
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
Jefferies on Axis Bank
Maintain Buy
Target 1150
Nomura on Axis Bank
Maintain Buy
Target 1110
Stock Market LIVE: IKIO लाइटिंग का IPO
- आज से 8 जून तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : `270-285/शेयर
- लॉट साइज: 52 शेयर
- न्यूनतम निवेश: `14820
Stock Market LIVE: कमोडिटी मार्केट का हाल
- बेस मेटल्स में मिला जुला एक्शन
- एकमात्र कॉपर को छोड़कर सारी मेटल गिरकर बंद
- LME कॉपर $8300 के पार बंद, चीन में कॉपर प्रीमियम बढ़ने का सहारा
- चीन में मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर में सुधार के संकेत
- अधिकतर एग्री कमोडिटीज में रिकवरी
- Cbot पर गेहूं, सोयाबीन 3 हफ्ते की ऊंचाई पर
- कच्चे तेल में मजबूती से खाने के तेलों को सहारा
- रॉ शुगर वायदा 7 हफ्ते के निचले स्तर पर, 24.50 सेंट के नीचे
- कॉटन वायदा 1 हफ्ते के निचले स्तर के पास
Stock Market LIVE: क्रूड की कीमतों में सुस्ती
- कच्चा तेल बीते सत्र मजबूत, ब्रेंट $76, WTI क्रूड $72 के पार बंद
- सऊदी अरब के तेल उत्पादन कटौती के फैसले से उछला क्रूड
- ओपेक+ की 36.6 लाख BPD की उत्पादन कटौती अगले साल भी रहेगी जारी
- IEA समेत कई ब्रोकरेज को तेल की कीमतें मजबूत रहने का भरोसा
- गोल्डमैन सैक्स को $85, UBS को साल के अंत $95 की संभावना
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें