Stock Market: 4 दिन की तेजी पर ब्रेक; सेंसेक्स 400 अंक टूटकर बंद, बैंकिंग स्टॉक्स में भारी बिकवाली
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 62,622 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 99 अंक फिसलकर 18,534 पर बंद हुआ है. बाजार में आज 4 दिन बाद गिरावट दर्ज की गई.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 62,622 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 99 अंक फिसलकर 18,534 पर बंद हुआ है. बाजार में आज 4 दिन बाद गिरावट दर्ज की गई.
बैंकिंग स्टॉक्स टूटे
गिरावट में बैंकिंग सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे. Axis Bank का शेयर 2 फीसदी गिरा. जबकि Tech Mah का शेयर 2% की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर रहा.इससे पहले मंगलवार को भारतीय बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 122 अंक गिरकर 62,969 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
- दुनियाभर के शेयर बाजारों में बिकवाली
- डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी
- हैवीवेट स्टॉक्स में तेज गिरावट
- मंदी की आशंका से दबाव बना
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Bharti Airtel +6%
Kotak Bank +2.70%
Britannia +1.90%
Sun Pharma +1.80%
गिरने वाले शेयर
शेयर तेजी
ONGC -3.60%
RIL -2.30%
SBI -2.40%
Axis Bank -2.30%
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
ऑटो एंसिलरिज में चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
NRB Bearing +14%
Craftsman Automation +5.22%
Munjal Auto +3%
Timken India +2.70%
फार्मा शेयरों में उछाल
शेयर तेजी
Marksans Pharma +6.50%
Astrazeneca +5.50%
Torrent Pharma +3.70%
IPCA Labs +2.50%
📌SID की SIP: क्यों चुनी 'Rural Revival' थीम?
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं? 💸
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में.. #stockstobuy #investment @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/2MJwpO9lnj
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2023
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 11 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि अन्य शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. टाटा मोटर्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स हैं. जबकि SBI 2 फीसदी टूट गया है.
31st May Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/xh871WHTXr
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 31, 2023
✨Vedanta, Macrotech Developers, HDFC Life और Sona BLW समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StockMarket pic.twitter.com/pkMIrjBBiz
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2023
Stock Market LIVE:बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 50 अंक गिरा, आज डेट डील पर वोटिंग
- कच्चा तेल 4% लुढ़ककर $74 के नीचे, 4 जून को OPEC+ की बैठक
- HDFC लाइफ, सोना BLW में ब्लॉक डील
- आज शाम MSCI रीबैलेंसिंग, Q4 GDP के आंकड़े
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत
- लंबे वीकेंड के बाद US में मिला जुला एक्शन
- उतार चढाव के बीच DOW 50 अंक फिसला
- NASDAQ भी दमदार शुरुआत के बाद सिर्फ 40 अंक ऊपर बंद
- NVIDIA में फिर से खरीदारी, मार्केट कैप ने $1 लाख करोड़ को छुआ
- टेस्ला में 4% की तेजी, एलन मस्क चीन में विस्तार करने की तैयारी में
- एनर्जी शेयर्स में भारी दबाव से बाजार पर असर
Stock Market LIVE: कमोडिटी मार्केट का हाल
- बीते सत्र से सोना $20 मजबूत, 1 हफ्ते के ऊंचे स्तर पर
- डॉलर इंडेक्स में ऊपरी स्तर से करेक्शन, 104 के नीचे
- बेस मेटल्स में चौतरफा गिरावट
- जिंक2.2%, एल्युमिनियम और निकेल आधे परसेंट गंवाकर बंद
- LME कॉपर लाल निशान में $8100 के पास बंद
- हेज फंडों की बिकवाली और बढ़ती इन्वेंटरी का दबाव
Stock Market LIVE: क्रूड प्राइस अपडेट
- कच्चे तेल में भारी गिरावट दर्ज, बीत सत्र 4% गिरकर बंद
- अमेरिकी क्रूड वायदा $70, ब्रेंट $74 के नीचे लुढ़का
- अमेरिकी कर्ज सीमा बढ़ाने के एग्रीमेंट पारित होने को लेकर असमंजस बरकरार
- 5 जून को अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेश होने से पहले मतभेद
- 4 जून को ओपेक+ की बैठक से उत्पादन कटौती को लेकर मिले जुले बयान
- सऊदी अरब ने दी उत्पादन कटौती की धमकी, जबकि रूस को किसी कटौती की उम्मीद नहीं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें