Stock Market on Record High: बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; Sensex पहली बार 64718 पर बंद, जानिए क्यों भागा मार्केट
Stock Market: शेयर बाजार ने शुक्रवार (30 जून) को नया कीर्तिमान बनाया है. चौतरफा खरीदारी के चलते प्रमुख इंडेक्स लाइफहाई पर बंद हुए. BSE Sensex 800 अंकों की उछाल के साथ 64,718 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार ने शुक्रवार (30 जून) को नया कीर्तिमान बनाया है. चौतरफा खरीदारी के चलते प्रमुख इंडेक्स लाइफहाई पर बंद हुए. BSE Sensex 800 अंकों की उछाल के साथ 64,718 पर बंद हुआ. इंट्राडे में इंडेक्स ने 64,768 को छुआ, जोकि अब तक का सर्वोच्च स्तर भी है. इसी तरह निफ्टी भी 216 पॉइंट्स उछलकर 19,189 पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी ने इंट्राडे में 19,201 का लेवल टच करके नया रिकॉर्ड बनाया.
IT-ऑटो, PSU स्टॉक्स दौड़े
जुलाई सीरीज के पहले दिन बाजार की रिकॉर्डतोड़ रैली में ऑटो, PSU बैंकिंग और IT शेयरों ने जोश भरा.निफ्टी में इंडसइंड बैंक, M&M, इंफोसिस के शेयर 4% तक चढ़े. जबकि अदानी पोर्ट्स और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर करीब डेढ़ फीसदी फिसलकर बंद हुए.
बाजार में तेजी की वजह
- ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत
- हैवीवेट शेयरों में बंपर खरीदारी
- डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती
- अच्छे तिमाही नतीजे और कंपनियों की कमाई में बढ़ोतरी
बता दें कि गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बकरीद के चलते बंद रहे. बुधवार को BSE Sensex 500 अंकों की उछाल के साथ 63,915 पर बंद हुआ था.
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
M&M +4%
Infosys +3.20%
Sun Pharma +3%
IndusInd Bank +2.80%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Adani Port -2.30%
Adani Ent -0.70%
Bajaj Auto -0.54%
Apollo Hosp -0.60%
Stock Market LIVE: AMC शेयरों में तूफानी तेजी
शेयर तेजी
Nippon Life India +15%
HDFC AMC +11%
UTI AMC +8.20%
ABSL AMC +3.51%
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स एशियन पेंट्स का शेयर 3% ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि टाटा स्टील शेयर टॉप लूजर है.
30th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/86I6z9vIm5
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 30, 2023
Stock Market LIVE: IDEAFORGE TECH IPO
अब तक 50x भरा, आज आखिरी दिन
प्राइस बैंड : 638-672 रुपए/शेयर
लॉट साइज: 22 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14784 रुपए
Stock Market LIVE: CYIENT DLM IPO
अब तक 7.58x भरा, आज आखिरी दिन
प्राइस बैंड : 250-265 रुपए/शेयर
लॉट साइज: 56 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14840 रुपए
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत
पिछले 2 दिनों से US बाज़ारों की मिलाजुला एक्शन
बुधवार को 70 अंक फिसलने के बाद कल शाम DOW पर दमदार उछाल
DOW कल 270 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर हुआ बंद
बुधवार की तेजी के बाद कल NASDAQ सपाट रहा
फेड चेयरमैन का बयान, आर्थिक डेटा से बाजार में एक्शन
स्ट्रेस टेस्ट के पॉजिटिव नतीजों से बैंक शेयर्स में तगड़ा एक्शन
सभी 23 बैंक स्ट्रेस टेस्ट में हुए पास
साप्ताहिक बेरोज़गारी दावों में 20 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट
Q1 GDP डेटा 1.3% से बढाकर 2% किया गया
आज मई पर्सनल कंजप्शन इंडेक्स डेटा पर नज़र
फेड चेयरमैन ने बुधवार को आगे दरें और बढ़ने के दिए संकेत
10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 3.8% के पार
86% जानकारों का मानना अगली पालिसी में 0.25% की बढ़त होगी
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी का हाल
दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती और ब्याज दरें बढ़ने की चिंता
FED, ECB ने इस हफ्ते की रेट हाइक जारी रखने की पुष्टि
अमेरिकी ग्रोथ की रफ्तार मजबूत बरकरार, जून तिमाही में GDP के आंकड़े उम्मीद से बेहतर
जॉबलेस क्लेम 2 साल के निचले स्तर पर
सोना $1920 के नीचे, 3.5 महीने के निचले स्तर पर
चांदी $22.50 के पास सपाट
कच्चे तेल में टाइट रेंज का कारोबार, ब्रेंट $74, WTI $70 के नीचे सपाट
अमेरिकी क्रूड भंडार में भारी गिरावट का सपोर्ट
वीकली इन्वेंटरी में 96 लाख बैरल की गिरावट दर्ज
US में गर्मियों में बेहतर ड्राइविंग मांग का भरोसा
बेस मेटल्स में गिरावट गहराई
LME कॉपर 1 महीने, जिंक 2.5 हफ्ते के निचले स्तर पर
सभी मेटल्स में 2 से 5% की साप्ताहिक गिरावट
डॉलर इंडेक्स 2 हफ्ते की ऊंचाई पर, 103 के पास
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें