Stock Market Highlights: बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी; सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर बंद, इन स्टॉक्स ने दिखाया जोश
Stock Market LIVE: शेयर बाजार मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते पॉजिटिव खुले. सेंसेक्स 61300 और निफ्टी 18100 के अहम लेवल से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार 8वें दिन तेजी दर्ज की गई. मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. BSE सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की मजबूती के साथ 61354 के लेवल पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 50 में भी हरियाली देखने को मिली. निफ्टी 50 इंडेक्स भी 82 अंक चढ़कर 18100 के अहम स्तरों के पार बंद हुआ.
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
ONGC +3.40%
Tech Mah +2.90%
Hdfc life +2.80%
Hindalco Ind +2.30%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Hero Moto -2.50%
Sun Pharma -1.60%
Ultratech Cement -1.30%
Bharti Airtel -1.1%
संदीप जैन ने खरीदारी के लिए दिया ये Stock
💎जैन सा'ब के GEMS ...
आज Anand Rathi Wealth को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS
@AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #AnandRathiWealth pic.twitter.com/4myTDClAQV— Zee Business (@ZeeBusiness) May 2, 2023
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Kalyan Jewellers और NOCIL को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? @AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi
📺Zee Business LIVE- https://t.co/odEP3guShm pic.twitter.com/gnEa3zHSNu
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 2, 2023
कैसे रहेंगे #TataSteel के नतीजे?
मार्च तिमाही में कितनी आय संभव?
Q4 में कैसे रहेंगे मुनाफा और मार्जिन?
जानिए आशीष चतुर्वेदी से @AshishZBiz | #ResultsOnZee pic.twitter.com/N1UIBoJeNR
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 2, 2023
Stock Market LIVE: सेंसेक्स स्टॉक्स का हाल
2nd May Strategy:#FirstTrade #MarketStrategy #Nifty #banknifty pic.twitter.com/YmXgSdYUTx
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 2, 2023
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
GAIL (INDIA) LTD
- SC ने गुजरात सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की याचिका खारिज की
- राज्य के बाहर गैस आपूर्ति के एवज में गुजरात सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने ₹3449.18 Cr की मांग की थी
- ₹3449.18 Cr डिमांड के साथ ब्याज के तौर पर ₹1513.04 Cr की भी मांग की गई थी
Stock Market LIVE: ग्लोबल स्टॉक मार्केट का हाल
- US में कल 2 दिन की तेजी में लगा ब्रेक
- 250 अंक की रेंज में कारोबार के बीच Dow 50 अंक फिसला
- शुक्रवार को Dow में 275 अंको की तेजी थी
- FED बैठक के पहले बाजार सतर्क
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.55% पर
- आज फोर्ड, फ़ाइज़र, स्टारबक्स, उबर के नतीजों पर नज़र
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- मजबूत डॉलर इंडेक्स ने बनाया प्रेशर, 102 के पास 3 हफ्ते के ऊंचे स्तर पर
- सोने चांदी में दायरे का कारोबार, वायदा बाजार में $1990 के पास सपाट
- चांदी $25 के ऊपर सुस्त
- कच्चा तेल कमजोर, $80 के नीचे ब्रेंट क्रूड
- चीन के बाजारों में छुट्टी, अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से तेल सपाट
- एग्री कमोडिटीज में कमजोर ट्रेड
- ग्लोबल रॉ शुगर वायदा 12 साल की ऊंचाई से 7% लुढ़का
- कॉफी वायदा 3 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद, $1.80 के पास
- शॉर्ट कवरिंग के दम पर सोयाबीन वायदा में मामूली रिकवरी
- कमजोर एक्सपोर्ट मांग, ब्राजील में सोयाबीन की रिकॉर्ड फसल का दबाव
- Cbot पर गेहूं 26 महीने के निचले स्तर पर कारोबार
- खाने के तेल कमजोर, मलेशियन पाम 7 महीने के निचले लेवल पर
- मलेशियन पाम तेल 7 महीने के निचले स्तर पर
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- बीते हफ्ते कच्चे तेल में लगातार दूसरी वीकली गिरावट दर्ज
- साप्ताहिक आधार पर 1.4% नीचे, मासिक आधार पर 1% ऊपर बंद
- अमेरिका, चीन से मांग घटने की चिंता, ब्याज दरें बढ़ने का डर
- अमेरिका में पहली तिमाही में उम्मीद से कमजोर ग्रोथ का आंकड़ा
- चीन में मैन्युफैक्चरिंग के खराब आंकड़ों से मांग सुस्त रहने की आंशका
- इस हफ्ते फेड की बैठक पर नजर, ब्याज दरों में 25 bps वृद्धि की संभावना
- बीते हफ्ते और महीने बुलियन की चमक बरकरार
- इंटरनेशनल मार्केट में सोना लगातार दूसरे महीने मजबूत
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें