शेयर मार्केट Update: बाजार हरे निशान में बंद; सेंसेक्स 118 अंक चढ़ा, मेटल-ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी
शेयर मार्केट Update: शेयर बाजार कारोबार हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान में बंद हुआ. बाजार के प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए. BSE सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर 62,547 पर बंद हुआ.
live Updates
शेयर मार्केट Update: शेयर बाजार कारोबार हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान में बंद हुआ. बाजार के प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए. BSE सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर 62,547 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 46 अंकों की मजबूती के साथ 18,534 पर क्लोज हुआ. बाजार की मजबूती में रियल्टी, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे.
मेटल और ऑटो स्टॉक्स चमके
निफ्टी में हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर 3-3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. जबकि अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. TCS और विप्रो के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए. इससे पहले घरेलू बाजार में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 193 अंक नीचे 62,428 पर बंद हुआ था.
शेयर मार्केट Update: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Hindalco +3.70%
Hero Moto +3.30%
Apollo Hosp +3.20%
Tata Steel +1.95%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Adani Ent -1.62%
Infosys -1.50%
BPCL -1.10%
HDFC Life -1%
शेयर मार्केट LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
Jefferies on Bajaj Finance
Maintain Buy
Target raised to 8310 from 7280
Morgan Stanley on Grasim Ind
Maintain Overweight
Target 1910
शेयर मार्केट LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में खरीदारी है. टेक महिंद्रा का शेयर 1 फीसदी की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर है, जबकि इंफोसिस टॉप लूजर है.
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty#AnilSinghvi | #ZeeBusiness | #StockMarket https://t.co/XYIfvhcMTN
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2023
शेयर मार्केट LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 150 अंक ऊपर, नैस्डैक 165 अंक चढ़ा
- मई 2-व्हीलर बिक्री में रफ्तार
- कोल इंडिया OFS आज रिटेल के लिए
- मई का GST कलेक्शन 1.57 Lk Cr, लगातार 14वें महीने `1.40 Lk Cr के पार
✨Minda Corp, Infosys और Apollo Hospital समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन?
मई में ऑटो बिक्री के आंकड़े कैसे रहे? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #AnilSinghvi #AutoSales pic.twitter.com/l1ToiAWwZh
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2023
शेयर मार्केट LIVE: इन शेयरों का है Ex Date
- IndusInd Bank- Final Dividend Rs 14
- Infosys- Final Dividend Rs 17.5
- Havells India- Final Dividend Rs 4.5
- Page Industries- Interim Dividend Rs 60
शेयर मार्केट LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
JP Morgan on Hindustan Unilever
Maintain Overweight, Target 2750
Morgan Stanley on ICICI Pru
Maintain Overweight, Target 600
शेयर मार्केट LIVE: US बाज़ारों में बढ़िया रिबाउंड
- सुस्त शुरुआत के बाद DOW ने पकड़ी तेजी
- नीचे से 350 अंक सुधारकर DOW 150 अंक ऊपर हुआ बंद
- IT सेक्टर की तेजी कायम, NASDAQ में 1.3% का उछाल
- एप्पल, मेटा के शेयर्स में अच्छी खरीदारी
- एनर्जी शेयर्स में सबसे ज्यादा खरीदारी
- डे' डील पर कांग्रेस की मुहर से बाजार में राहत
- कुछ ही देर में US की सेनेट में डील पर वोट संभव
- आज मई के जॉब्स डेटा पर नजर
- मई में 1.8-1.9 लाख नयी जॉब्स जुड़ने का अनुमान
- बेरोज़जगारी 3.4% से बढ़कर 3.5% का अनुमान
शेयर मार्केट LIVE: क्रूड प्राइस अपडेट
- कच्चा तेल 4 हफ्ते के निचले स्तर से रिकवर, WTI crude $70 के ऊपर
- ब्रेंट $74 के पार 2.5% मजबूत बंद
- अमेरिका में साप्ताहिक क्रूड भंडार में बढ़त को क्रूड ने किया नजरंदाज
- ओपेक+ की बैठक से पहले कच्चा तेल मजबूत
- 4 जून की बैठक से पहले मीटिंग को लेकर मिले जुले संकेत
- सिटी ग्रुप के अनुसार कीमतों पर आधारित होगा समूह का निर्णय
- कीमतें $70 या नीचे रहने की स्थिति में उत्पादन कटौती की संभावना प्रबल
शेयर मार्केट LIVE: डॉलर इंडेक्स पर दबाव
- डॉलर इंडेक्स में भारी गिरावट का सपोर्ट, १०३.५० के नीचे
- करीब तीन महीने बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज
- जून में फेड को ओर से ब्याज दरें न बढ़ने उम्मीद में डॉलर पर प्रेशर
- अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग लगातार सातवे महीने कमजोर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें