Stock Market Highlights: बाजार में 2 दिन के बाद तेजी; सेंसेक्स 110 अंक चढ़कर बंद, PSU स्टॉक्स में खरीदारी से जोश
Stock Market: पावरग्रिड का शेयर 2 फीसदी चढ़कर निफ्टी में टॉप गेनर है. जबकि जियो फाइनेंशियल का शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर है.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार को 2 दिन बाद खरीदारी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. BSE सेंसेक्स 110 अंक चढ़कर 64,996 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 34 अंक ऊपर 19,300 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में सरकारी सेक्टर के शेयरों का सपोर्ट मिला.
सरकारी शेयरों में जोरदार तेजी
पावरग्रिड का शेयर 2 फीसदी चढ़कर निफ्टी में टॉप गेनर है. जबकि जियो फाइनेंशियल का शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर है. इससे पहले भारतीय बाजारों में 25 अगस्त को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 265 अंक नीचे 64,886 पर बंद हुआ था.
Stock Market: रेलवे स्टॉक्स में तेजी
शेयर तेजी
RailTel India +14.6%
Texmaco Rail +13%
Rites +5%
Walchandnagar Ind +5%
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- GM Breweries
Positional Term- Ramkrishna Forg
Long Term- Rolex Rings@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StockToBuy pic.twitter.com/bu7lejgKk0
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 28, 2023
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
Railway Gainers
शेयर तेजी
Railtel India +12.2%
Texmaco Rail +10.9%
Rites +4.7%
RVNL +2.2%
Bank Gainers
शेयर तेजी
Union Bank +2.7%
PNB +2.3%
Indian Bank +1.7%
Bank of India +1.9%
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्माल कैप स्टॉक में अच्छी तेजी
- टेलीकॉम , रेलवे स्टॉक्स में खरीदारी
- एक्सपोर्ट पर सरकार की सख्ती से चावल शेयर में एक्शन
- आर्डर मिलने की खबर से Patel Eng, BHEL, BEML में तेजी
- ED के छापेमारी पर प्रेस रिलीज़ से Brightcom में फिर से दबाव , स्टॉक में लगा लगातार चौथा लोअर सर्किट
🌟BEML को मिला एक और ऑर्डर
कैसी है ऑर्डर बुक की मौजूदा स्थिति?📜
ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट का अनुमान कैसा?
@ArmanNahar @AnilSinghvi_ #BEML #StockMarket #businessnews pic.twitter.com/3aoJ646aeK
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 28, 2023
Stock Market LIVE: GULF OIL
- Tirex ट्रांसमिशन में 51% हिस्सा खरीद को मंजूरी
- Tirex ट्रांसमिशन में 51% हिस्सा `103 Cr में खरीदेगी
Stock Market LIVE: VODAFONE IDEA
- ATC को OCD के भुगतान की अवधि बढ़ाई
- OCD भुगतान की अवधि बढ़ाकर 18 महीने की
- OCD: Optionally Convertible Debentures
- भुगतान की अवधि बढ़ाने पर दोनों कंपनियां सहमत
- आज करना था OCDs के पहले चरण का भुगतान
🎯📷STOCK OF THE DAY
Zomato खरीदें - SL 90 Tgt 93.50, 95, 97 #StockOfTheDay @AnilSinghvi_ #Zomato
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/kH4FOv8dev pic.twitter.com/qOTk9bQlLm
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 28, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- शुक्रवार को डाओ 250 अंक, नैस्डैक 126 अंक दौड़ा
- जैक्सन होल में फेड चेयरमैन ने दरें बढ़ाने के दिए संकेत
- रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं AGM आज
- चावल एक्सपोर्ट पर सख्ती, बासमती का $1200/टन MEP
Stock Market LIVE: इस हफ्ते के अहम् इवेंट्स
- UK के बाजार में आज छुट्टी
- US का अगस्त जॉब्स डेटा
- US, EU का कंस्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा
- EU के महंगाई के आंकड़े
Stock Market LIVE: US FED चेयरमैन के बयान का असर
- 20% जानकारों को सितंबर पॉलिसी में बढ़ोतरी की उम्मीद
- 50% जानकार नवंबर या दिसंबर पालिसी में 0.25% बढ़ोतरी का अनुमान लगा रहे
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25% के पास स्थिर
- 2 साल की बॉन्ड यील्ड 5% के पार
- डॉलर इंडेक्स 12 हफ्ते की ऊंचाई पर, 104 के पार
Stock Market LIVE: शुक्रवार को अमेरिकी बाजार
- पॉवेल के बयान के बाद US बाज़ारों में तेजी
- डाओ पर 250 अंक का उछाल
- नैस्डेक में 1% की बढ़त, VIX 9% लुढ़का
- IT के आलावा एनर्जी और कंस्यूमर शेयर्स में खरीदारी से सहारा
- S&P 500 और नैस्डेक की लगातार 3 साप्ताहिक गिरावट के ट्रेंड पर लगा ब्रेक
- हलाकि की डाओ पर लगातार दूसरी साप्ताहिक गिरावट दिखी
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- कच्चे तेल में लगातार दूसरी साप्ताहिक गिरावट दर्ज
- वीकली आधार तेल करीब 2% तक लुढ़का
- बुलियन में लगातार दूसरे हफ्ते साप्ताहिक मजबूती
- सोना 1.2%, चांदी 6.5% ऊपर
- बेस मेटल्स में दायरे बंद कारोबार
- एग्री कमोडिटीज में मिला जुला ट्रेड
Stock Market LIVE: TATA STEEL
- कंपनी की सब्सिडियरी TSSEZL के साथ ACME ग्रुप ने land एग्रीमेंट किया
- 343 acres land में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन ammonia प्रोजेक्ट के लिए करार किया
- उड़ीसा, टाटा स्टील SEZ के Gopalpur Industrial Park में प्रोजेक्ट बनेगा
- ACME ग्रुप 1.3 MTPA ग्रीन ammonia production फैसिलिटी शुरू करेगा
- ACME ग्रुप की प्रोजेक्ट पर कुल 27000 करोड़ की निवेश योजना
Stock Market LIVE: Adani Enterprises
- Adani-Hindenburg मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल
- सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की
- कुल 24 में से 22 में फाइनल जांच रिपोर्ट सौंपी
- सेबी ने 2 मामलों में अंतरिम जांच रिपोर्ट सौंपी
- इन 2 मामलों में बाहरी एजेंसी की रिपोर्ट का इंतजार
- रिपोर्ट के निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई होगी
- 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई