Stock Market: बाजार लगातार तीसरे दिन टूटा; Sensex 62960 पर बंद, TCS-RIL फिसले
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार (Share Bazar) में सपाट कराबोर रहा. BSE Sensex 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62960 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार (Share Bazar) में सपाट कराबोर रहा. BSE Sensex 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62960 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 25 अंकों की मजबूती के साथ 18,691 पर बंद हुआ है. बाजार की सुस्ती में ऑयल एंड गैस और सरकारी बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही. जबकि ऑटो फार्मा सेक्टर में खरीदारी दर्ज की गई. इससे पहले शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 260 अंकों की गिरावट के साथ 62,979 पर बंद हुआ था.
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
CIPLA +3.15%
Tata Consumer +2.70%
Hero Moto +2.62%
M&M +2.20%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
TCS -0.81%
NTPC -0.80%
RIL -0.65%
Coal India -0.62%
Stock Market LIVE: ideaForge Technology IPO
IPO पहले दिन दोपहर 3 बजे तक 2.15 गुना भरा
Stock Market LIVE: BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
26th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
📺Zee Business LIVE- https://t.co/RAkPJ63T6o pic.twitter.com/1RaIQiPUIJ
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 26, 2023
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
AJANTHA PHARMA
- दहेज प्लांट को US FDA से क्लीन चिट
- 19 से 23 जून के बीच प्लांट की हुई थी जांच
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
Citi on Tata Consumer Products
CMP: 841
Initiate Buy
Target 1020
CLSA on Eicher Motors
CMP: 3539
Maintain Buy
Target 4266
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- शुक्रवार को US में एक बार फिर सुस्त कारोबार
- डाओ लगातार पांचवे दिन गिरावट के साथ 220 अंक फिसला
- IT में ज्यादा बिकवाली से नैस्डेक 1% कमजोर
- स्मॉलकॉप्स की पिटाई, रसल 2000 1.5% नीचे
- VIX में 4% का उछाल
- दमदार साप्ताहिक रैली के ट्रेंड पर भी लगा ब्रेक
- मार्च के बाद US बाजारों के लिए सबसे खराब हफ्ता
Crude Price Updates: कच्चे तेल में रिकवरी
- सोमवार सुबह कच्चे तेल में रिकवरी, ब्रेंट $75 के करीब
- रूस में राजनैतिक तनाव की खबर से तेल चढ़ा
- रूसी तेल सप्लाई को लेकर चिंता से क्रूड में सुधार
- नैचुरल गैस $2.9 के पास, 3.5 महीने की ऊंचाई पर
Stock Market LIVE: आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का IPO
- आज से 29 जून तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 638-672 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 22 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14784 रुपए
Stock Market LIVE: इस हफ्ते के अहम ग्लोबल इवेंट्स
- US और UK के Q1 GDP आंकड़े आएंगे
- US और EU का कंज्युमर कॉन्फिडेंस डेटा
- US फेड बैंक्स का स्ट्रेस टेस्ट करेगा
- ECB का सेंट्रल बैंकिंग सम्मलेन
- EU के महंगाई के आंकड़े जारी होंगे