Stock Market Highlights: शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद; सेंसेक्स 200 अंक उछला, इन स्टॉक्स ने भरा जोश
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बुधवार को जोरदार दर्ज की गई. सेंसेक्स 198 अंक उछलकर 60,329 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 48 अंकों की मजबूती के साथ 17,818 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बुधवार को जोरदार दर्ज की गई. सेंसेक्स 198 अंक उछलकर 60,329 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 48 अंकों की मजबूती के साथ 17,818 पर बंद हुआ. इससे पहले सुबह बाजार की शुरुआत सपाट हुई. सेंसेक्स 60,087 पर और निफ्टी 17,767 के लेवल पर खुला था. बाजार की तेजी में FMCG, ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे रहे. इससे पहले घरेलू शेयर बाजार कल यानी मंगलवार को सेंसेक्स 74 अंकों की मजबूती के साथ 60,130 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Power Grid +2%
Tata Consumer +1.70%
Nestle +1.70%
IndusInd +1.50%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Hindalco -1.30%
Bajaj Auto -1.05%
Bajaj Finserv -0.75%
NTPC -0.70%
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
KEC Int
कंपनी को ~1017 Cr का ऑर्डर मिला
ट्रांसमिशन, सिविल, केबल कारोबार में मिला ऑर्डर
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार
- रियल एस्टेट, कैपिटल गुड्स, ऑटो, PSU बैंक स्टॉक्स में तेजी
- मेटल , ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव
- डिविडेंड और बायबैक के नए नियमों से GSFC , GMDC , GSFC , Gujarat Alkalies में जोरदार तेजी
- CTO के इस्तीफे के चलते MCX में भरी गिरावट
Stock Market LIVE: निफ्टी में शामिल शेयरों का हाल
Stock Market LIVE: सेंसेक्स शेयर का हाल
First Republic Bank में क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट?
अमेरिका के बैंकिंग संकट से आपको क्यों नहीं डरना है?
कमजोर कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के डाटा कैसा होगा असर?
ग्लोबल बाजार में क्या-क्या हुआ, देखें यहां 👇
📺Zee Business LIVE - https://t.co/r21I0e8uLn@ZeeBusiness https://t.co/jiu8MEntdO
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) April 26, 2023
26th Apr Strategy: #FirstTrade #Nifty #BanNifty #MarketStrategy pic.twitter.com/RkMLTbmPk5
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) April 26, 2023
📉Union Bank, Tata Motors और HDFC Life समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किस कंपनी के IPO में पैसा लगाने का मौका?💸
किस कंपनी के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007
LIVE- https://t.co/zGpxeRXENx pic.twitter.com/cRFpPlgtjk
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 26, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 345 अंक लुढ़का, नैस्डैक 240 अंक टूटा
- कच्चा तेल 2.5% फिसला, मेटल्स भी कमजोर
- बजाज ऑटो समेत कल आए नतीजों का असर
- आज निफ्टी में 4, F&O में 6 नतीजे
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- अमेरिकी बाज़ारों में 1-2% की बड़ी गिरावट
- 350 अंक गिरकर DOW दिन के निचले स्तर पर बंद
- दिग्गज IT शेयर्स पर दबाव, NASDAQ में 2% की गिरावट
- बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3.4% पर
- अप्रैल कंज्यूमर कॉन्फिडेंस 9 महीने में सबसे कम
- बैंकिंग इंडेक्स में बड़ी गिरावट
- फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का शेयर 50% टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर
- रिकॉर्ड नतीजों के बावजूद GM का शेयर 4% फिसला
- बाजार बंद होने के बाद आए माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट के दमदार नतीजे
- गूगल का क्लाउड कारोबार पहली बार घाटे से मुनाफे में आया
- अल्फाबेट ने $70 अरब के बायबैक की भी घोषणा की
- माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे भी अनुमान से बेहतर, AI कारोबार का शानदार प्रदर्शन
- पोस्ट मार्किट ट्रेडिंग में अल्फाबेट 2% ऊपर, माइक्रोसॉफ्ट में 8% का उछाल
- आज मेटा और बोइंग के नतीजों पर नज़र
Stock Market LIVE: मैनकाइंड फार्मा का IPO
- पहले दिन 15% भरा, कल बंद होगा
- प्राइस बैंड : 1026-1080 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 13 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14040 रुपए
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- ब्रेंट क्रूड 2% गिरकर $81 के नीचे बंद, 1 महीने के निचले लेवल पर
- आर्थिक सुस्ती, मजबूत डॉलर से बना दबाव
- अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के कमजोर आंकड़ों से मंदी को चिंता गहराई
- API के अनुसार क्रूड और गैसोलिन भंडार में गिरावट दर्ज
- EIA के आंकड़ों का इंतजार
- बुलियन में रिकवरी, सोना $2010 और चांदी $25 के पार
- बेस मेटल्स में भारी गिरावट दर्ज
- LME कॉपर 1.5 महीने, जिंक 2 साल के निचले स्तर पर
- एल्युमिनियम और निकल 2 हफ्ते के निचले स्तर पर
- रॉ शुगर 12 साल की ऊंचाई पर, 26.70 सेंट के पार
- कॉफी ने बढ़त गवाई, $1.90 के नीचे 2 हफ्ते के लो के करीब
- गेहूं, मक्का में भी सुस्ती
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें