Stock Market Highlights: लगातार 5वें दिन बाजार गिरा, निवेशकों के ₹14.60 लाख करोड़ साफ; सेंसेक्स 64000 पर बंद
Stock Market: बाजार की गिरावट में सबसे आगे IT, फाइनेंशियल, फार्मा सेक्टर रहे. निफ्टी का टॉप लूजर अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर रहा, जो 2.4% नीचे बंद हुआ.इससे पहले सोमवार को भारतीय बाजार में लगातार चौथे दिन बिकवाली दर्ज की गई थी.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार (25 अक्टूबर) को लगातार 5वें दिन गिरावट दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते टूटे. BSE सेंसेक्स 522 अंक गिरकर 64,049 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 159 अंकों की गिरावट के साथ 19,122 पर आ गया.
किन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा बिकवाली?
बाजार की गिरावट में सबसे आगे IT, फाइनेंशियल, फार्मा सेक्टर रहे. निफ्टी का टॉप लूजर अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर रहा, जो 2.4% नीचे बंद हुआ.इससे पहले सोमवार को भारतीय बाजार में लगातार चौथे दिन बिकवाली दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 825 अंक नीचे 64,571 पर बंद हुआ था.
निवेशकों को भारी नुकसान
शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट से निवेशकों को करीब 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 309.32 लाख करोड़ रुपए हो गया, जोकि 17 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद 323.87 लाख करोड़ रुपए था.
Stock Market Highlights: Dollar vs Rupee
- रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.18/$ पर बंद
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- लगातार पांचवे दिन बाजार में गिरावट
- निफ्टी, सेंसेक्स करीब 4 महीने के निचले स्तरों के पास बंद
- निफ्टी बैंक करीब 6 महीने के निचले स्तरों के पास बंद
- निफ्टी 159 अंक गिरकर 19,122 पर बंद
- सेंसेक्स 522 अंक गिरकर 64,049 पर बंद
- निफ्टी बैंक 319 अंक चढ़कर 42,832 पर बंद
Stock Market Live: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Losers
Infosys -2.70%
Apollo Hosp -2.30%
CIPLA -2.20%
SBI Life -2%
Nifty Gainers
Coal India +1.30%
Tata Steel +1.20%
Hindalco +1%
Tata Consumer prod +1.80%
Stock Market LIVE: Swaraj Engine
- मुनाफा ~35.9 Cr से बढ़कर ~37.7 Cr (YoY)
- आय ~385 Cr से बढ़कर ~389 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा ~51 Cr से बढ़कर ~52 Cr
- मार्जिन 13.3% से बढ़कर 13.4% (YoY)
- BSE पर शेयर 1955.30 रुपए पर सपाट
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में ऊपरी स्तर से दबाव
- शिपिंग, रेलवे, पावर, NBFC, होटल, डिफेंस स्टॉक में गिरावट
- बेहतरीन नतीजों के बाद, टोरेंट फार्मा, केवल किरण में तेजी
- फंड की खरीदारी और ब्रोकरेज के अपग्रेड के चलते अंबर एंटरप्राइज में तेजी
- इंडिया VIX में 7 % तक की जोरदार तेजी
Stock Market LIVE: COLGATE Q2FY24 CONSOL PREVIEW
- Rev at Rs.1491cr vs 1388cr, +7%
- EBITDA at Rs.476cr vs 408cr, +17%
- Margins at 31.9% vs 29.4%
- PAT at Rs.333cr vs 278cr, +20%
Stock Market LIVE: टॉप 3 इकोनॉमी बनेगा भारत
- 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकता है
- 2030 तक भारत की GDP बढ़कर $7.3 Lk Cr संभव
- 2028 तक $6 Lk Cr की GDP होने का अनुमान
- जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ टॉप 3 में आएगा भारत
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में हरियाली
- सेंसेक्स 130 अंक ऊपर 64,701 पर
- निफ्टी 40 अंक चढ़कर 19,322 पर
- बैंक निफ्टी 177 अंक उछलकर 43,328 पर
Stock Market LIVE: Vedanta
- टॉप मैनेजमेंट में बदलाव
- सोनल श्रीवास्तव ने CFO पद से इस्तीफा दिया
- 24 अक्टूबर के close से इस्तीफा प्रभावी
- अजय गोयल CFO पद पर नियुक्त
- 30 अक्टूबर से पद संभालेंगे
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- कल डाओ 200 अंक, नैस्डैक 121 अंक चढ़ा
- 2 दिन में क्रूड 4% फिसला, 88 के पास
- 10Y US बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.8% के पास
- निफ्टी में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा के नतीजे आएंगे
Stock Market LIVE: Brokerage on Torrent Pharma share
Jefferies on Torrent Pharmaceuticals (CMP: 1877)
Maintain Hold, Target raised to 2040 from 1950
Citi on Torrent Pharmaceuticals (CMP: 1877)
Maintain Buy, Target 2180
Goldman Sachs on Torrent Pharmaceuticals (CMP: 1877)
Maintain Buy, Target raised to 2325 from 2280
Nomura on Torrent Pharmaceuticals (CMP: 1877)
Maintain Buy, Target cut to 2156 from 2199
HSBC on Torrent Pharmaceuticals (CMP: 1877)
Maintain Buy, Target Cut to 2200 from 2250
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- डाओ पर 4 दिनों के गिरावट के ट्रेंड पर ब्रेक
- सोमवार को 200 अंक गिरने के बाद कल डाओ पर 200 अंकों का रिबाउंड
- नैस्डेक पर लगातार दुसरे दिन खरीदारी
- कल 1% उछलकर नैस्डेक दिन की ऊंचाई के पास बंद
- बॉन्ड यील्ड में गिरावट से बाजार का मूड सुधरा
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2 दिनों में 20 bps गिरकर 4.8% पर
- नतीजों के दम पर भी बाजार में अच्छा एक्शन
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- डॉलर इंडेक्स 106 के पास सपाट
- कच्चे तेल को कीमतों में लगातार तीसरे सत्र गिरावट
- 3 हफ्ते की ऊंचाई से क्रूड 6% फिसला
- ब्रेंट 2% लुढ़कर $88 के नीचे
- मिडिल ईस्ट तनाव ठंडा होने की उम्मीद
- यूरोप की कमजोर अर्थव्यवस्था से मांग प्रभावित रहने की चिंता
- यूरो जोन में रिसेशन का डर, बिजनेस एक्टिविटी के खराब आंकड़े
- सोने में लगातार दूसरे दिन सुस्ती
- बेस मेटल्स में दायरे का ट्रेड
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें