Stock Market Highlights: बाजार में जोरदार खरीदारी; सेंसेक्स 60000 के पार बंद, बैंकिंग शेयरों ने भरा जोश
Stock Market Highlights: सुबह बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी. लेकिन दोपहर के बाद जोरदार खरीदारी देखने को मिली. अंत में सेंसेक्स 60000 के पार बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 401 अंकों की मजबूती के साथ 60,056 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 119 अंक ऊपर 17,743 पर बंद हुआ. बाजार की इस तेजी में बैंकिंग खासकर सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स आगे रहे.
NSE पर निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 2.61% ऊपर बंद हुआ है. इसी तरह फाइनेंशियल, IT और रियल्टी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. जबकि फार्मा, ऑटो और मीडिया स्टॉक्स में नरमी देखने को मिली. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 22 अंकों की मामूली तेजी के साथ 59,655 पर और निफ्टी 17,624 पर क्लोज हुआ था.
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
HDFC life +6.50%
Tata Consumer +4.50%
Wipro +3%
Titan +2.50%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर गिरावट
IndusInd Bank - 1.40%
Cipla -1.30%
Dr Reddy -1.20%
Sun Pharma -1.15%
Stock Market LIVE: IndusInd Bk के नतीजे आए
- स्टैंडअलोन मुनाफा `2043 Cr (`2100 Cr का अनुमान)
- स्टैंडअलोन मुनाफा `1361.4 Cr से बढ़कर ~2043 Cr (YoY)
- स्टैंडअलोन NII `4670 Cr (`4750 Cr का अनुमान)
- स्टैंडअलोन NII `3985 Cr से बढ़कर ~4670 Cr (YoY)
- ग्रॉस NPA 2.06% से घटकर 1.98% (QoQ)
- नेट NPA 0.62% से घटकर 0.59% (QoQ)
- प्रोविजनिंग `1462 Cr से घटकर `1030 Cr (YoY)
- प्रोविजनिंग `1064 Cr से घटकर `1030 Cr (QoQ)
- `14/Sh डिविडेंड का ऐलान
Stock Market LIVE: चढ़ने वाले शेयर
ऑटो एंसिलरीज स्टॉक्स में तेजी
शेयर तेजी
NRB Bearing +11%
FIEM India +5.50%
Federal Mogul +5%
Lumax Ind +4.20%
टेक्सटाइल स्टॉक्स में उछाल
शेयर तेजी
Nahar Spinning +10%
Sangam India +3.80%
Montle Carlo +3.60%
Arvind +3.50%
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
TMB
मुनाफा ₹227 Cr से बढ़कर ₹253 Cr (YoY)
NII ₹488 Cr से बढ़कर ₹527 Cr (YoY)
₹5/Sh फाइनल डिविडेंड का ऐलान
ग्रॉस NPA 1.70% से घटकर 1.39% (QoQ)
नेट NPA 0.75% से घटकर 0.62% (QoQ)
Stock Market LIVE: सरकारी सेक्टर के बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार एक्शन
Stock Market LIVE:आज इंडसइंड बैंक के नतीजे आने वाले हैं... कैसे रहेंगे नतीजे?
✨#ResultsOnZee | आज इंडसइंड बैंक के नतीजे आने वाले हैं...
कैसे रहेंगे IndusInd Bank के नतीजे?Q4 में ब्याज से कितनी आय संभव?
मार्च तिमाही में कितना होगा मुनाफा?
Q4 में NPA बढ़ेगा या घटेगा?@KushalGupta44 @AnilSinghvi_ #q4results #Q4FY23
LIVE - https://t.co/95eEViiNMQ pic.twitter.com/ETXwiT9RWa
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 24, 2023
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
24th Apr Strategy :#FirstTrade #Nifty #BanKNifty #StocksInFocus pic.twitter.com/YrAiPVllPk
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) April 24, 2023
✨📈IndusInd Bank, ICICI Bank, Bank of Maharashtra और Macrotech Developers समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007
📺LIVE- https://t.co/95eEVijlCo pic.twitter.com/25XOfGDgGn
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 24, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सपाट रहे, डाओ 22 अंक चढ़ा
- ICICI बैंक, RIL के नतीजों का असर
- आज इंडसइंड बैंक के नतीजे आएंगे
- 27 अप्रैल को बायबैक पर विप्रो की बोर्ड बैठक
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
Zydus Lifescience
- US FDA से दवा को अंतिम मंजूरी मिली
- Icosapent Ethyl कैप्सूल के लिए अंतिम मंजूरी
- ब्लड में फैट की मात्रा कम करने में दवा का इस्तेमाल
- US में दवा का सालाना $131.6 Cr का कारोबार
- दवा 0.5 मिली ग्राम और 1 मिली ग्राम की क्षमता में मौजूद
Stock Market LIVE: पेंट्स स्टॉक्स पर ब्रोकरेज रेटिंग
Morgan Stanley on Asian Paints
रेटिंग - Underweight
टारगेट - ₹2546
Morgan Stanley on Kansai Nerolac Paints
रेटिंग - Underweight
टारगेट - ₹322
Morgan Stanley on Berger Paints India
रेटिंग - Equal weight
टारगेट- ₹611
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
HDFC LTD / HDFC Bank
- मर्जर की शर्तों पर सफाई दी
- HDFC बैंक और HDFC ltd को HDFC life और HDFC Ergo में हिस्सा बढ़ाने को मंजूरी
- HDFC life और HDFC Ergo में हिस्सा 50% से ज्यादा बढ़ाने को मंजूरी
- 2 साल के भीतर HDFC Credila में हिस्सा घटाकर 10% करना होगा
- HDFC ltd की सब्सिडियरी और एसोसिएट कंपनियां HDFC बैंक में निवेश जारी रख सकती हैं
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
Ami Organics
- कंपनी ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री बिजनेस में कदम रखा
- बाबा फाइन केमिकल्स में 55% हिस्से का अधिग्रहण किया
- 68.2 करोड़ में 55% हिस्से का अधिग्रहण किया
- कंपनी कैश और प्रेफरेंशियल सिक्योरिटीज के जरिये हिस्सा खरीदेगी
- 6 महीनो के अंदर अधिग्रहण पूरा होगा
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
MAHARASHTRA SEAMLESS
- कंपनी को ONGC से Rs 262 करोड़ का ऑर्डर मिला
- सीमलेस टयूबिंग पाइप और उपकरणों के सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
- कंपनी को 42 हफ्ते में ऑर्डर पूरा करना होगा
- गुजरात, राजस्थान, बंगाल, असम और त्रिपुरा में आर्डर की डिलीवरी होगी