Stock Market Highlights: तीसरे दिन टूटा शेयर बाजार; सेंसेक्स 65400 के नीचे बंद, इन स्टॉक्स ने बिगाड़ा मूड
Stock Market: BSE सेंसेक्स 231 अंक नीचे 65,397 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 82 अंक गिरकर 19,542 पर आ गया. बाजार की चौतरफा बिकवाली में FMCG, मेटल, फार्मा और PSU बैंकिंग सेक्टर रहे, जबकि प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में हल्की खरीदारी रही.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बिकवाली दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 231 अंक नीचे 65,397 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 82 अंक गिरकर 19,542 पर आ गया. बाजार की चौतरफा बिकवाली में FMCG, मेटल, फार्मा और PSU बैंकिंग सेक्टर रहे, जबकि प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में हल्की खरीदारी रही. कल BSE सेंसेक्स 247 अंक नीचे 65,629 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
- निफ्टी 82 अंक गिरकर 19,542 पर बंद
- सेंसेक्स 231 अंक गिरकर 65,397 पर बंद
- निफ्टी बैंक 31 अंक गिरकर 43,723 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
Kotak Bank +1.80%
IndusInd Bank +1.20%
TCS +1.12%
SBI Life +1.1%
Nifty Losers
ITC -2.60%
Divi' Labs -2.50%
BPCL -2.11%
HUL -2.07%
Stock Market LIVE: RBI गवर्नर का बयान
- कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
- मौजूदा समय में ग्लोबल इकोनॉमी में कई चुनौतियां
- ग्लोबल इकोनॉमी में धीमी ग्रोथ, वित्तीय अस्थिरता का खतरा
- वित्तीय स्थिरता के लिए केंद्रीय बैंक ज्यादा एक्टिव हुए
- पॉलिसी बनाने का काम बहुत ज्यादा जटिल हो गया है
- केंद्रीय बैंकों में पॉलिसी बनाने को लेकर कई दुविधाएं
- फाइनेंस और प्राइस स्टेबिलिटी के बीच संघर्ष हो सकता है
- 2 दशकों में फाइनेंस, प्राइस स्टेबिलिटी में कई संबंध सामने आए
- दोनों लंबे समय में एक-दूसरे को मजबूत करते हैं
- कीमत और वित्तीय स्थिरता पॉलिसी पर निर्भर
- दरों में बढ़ोतरी से एडवांस्ड इकोनॉमी में बैंकों के मुनाफे पर असर
- भारत में आर्थिक गतिविधियों में लचीलापन दिख रहा है
- ब्याज दरें ऊंचे स्तर पर बरकरार रहेंगी
Stock Market LIVE: CSB BANK
- मुनाफा `121 Cr से बढ़कर `133 Cr (YoY)
- ग्रॉस NPA बिना बदलाव के 1.27% पर बरकरार
- नेट NPA 0.32% से बढ़कर 0.33% (QoQ)
- NII `325 Cr से बढ़कर ~344 Cr (YoY)
Stock Market LIVE: बाजार में टूटने वाले स्टॉक्स
Gas & Petro Product Losers
IGL -10.2%
Chennai Petro -7.6%
Mahanagar Gas -7%
Supreme Petro -4.2%
Cement Losers
KCP Ltd -4%
Shiva Cement -3.20%
Saurashtra Cement -2%
Stock Market LIVE: Torrent Pharma Q2FY24 YOY CONSO PREVIEW
- Rev at Rs.2623cr vs 2291cr, +15%
- EBITDA at Rs.805cr vs 679cr, +19%
- Margins at 30.7% vs 29.6
- PAT at Rs.389cr vs 312cr, +25%
Stock Market LIVE: IGL
- ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डबल डाउनग्रेड किया
- रेटिंग BUY से घटाकर HOLD किया
- टारगेट 565 रुपए से घटाकर 465 रुपए किया
- BSE पर शेयर 9.5% गिरकर 413.50 रुपए पर
Stock Market LIVE: सेफ गाड़ी तो कम होगा प्रीमियम
- आपकी गाड़ी को और बेहतर, सुरक्षित बनाने के लिए सरकार का अहम कदम
- BharatNCAP में 5 स्टार रेटिंग वाली गाड़ियों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम में मिलेगी छूट
- MoRTH कर रहा है प्रस्ताव पर विचार
- जल्द स्टेकहोल्डर्स (IRDAI, Auto Cos, ICAT) से चर्चा होगी
- इससे सरकार दो मकसद साधने की तैयारी में
* एक्सपोर्ट क्वालिटी कारों का उत्पादन बढ़ाने की योजना
* इससे ग्राहक के पास चॉइस होगी तो बिना दबाव भी कंपनियां करेंगी सभी सुरक्षा व्यवस्था से लैस गाड़ियों का उत्पादन
- अभी तक 4 कंपनियों ने BharatNCAP के लिए स्वेच्छा से गाडियां भेजी हैं सर्टिफिकेशन के लिए
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत
- सेंसेक्स 201 अंक नीचे 65,427 पर
- निफ्टी 60 अंक गिरकर 19,564 पर
- बैंक निफ्टी 84 अंक फिसलकर 43,669 पर
Stock Market LIVE: Zomato
- प्री-ओपन में 1.07% इक्विटी का सौदा
- प्री-ओपन में 9.27 Cr शेयरों के कई सौदे
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 250 अंक, नैस्डैक 128 अंक टूटा
- पॉवेल के बयान से 10Y US बॉन्ड यील्ड 5% के पास
- कच्चा तेल उछला, $93 के ऊपर निकला
- ITC के नतीजे अनुमान से कम, HUL का मिलाजुला
Stock Market LIVE: ITC पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
Morgan Stanley on ITC (CMP: 450)
Maintain Overweight, Target 493
JP Morgan on ITC (CMP: 450)
Maintain Overweight, Target 475
Jefferies on ITC (CMP: 450)
Maintain Buy, Target 530
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- US बाज़ारों में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट
- 250 अंक फिसलकर डाओ दिन के निचले स्तर पर बंद
- नैस्डेक 1% फिसला, रसल 2000 1.5% टूटा
- बढ़ती बॉन्ड यील्ड से फिर बाजार पर दबाव
- 10 साल की यील्ड 5% के पास
- रियल एस्टेट इंडेक्स कल 2.4% गिरा
- नतीजों के दबाव से टेस्ला 9.3% लुढ़का
- एलोन मस्क ने बढ़ती ब्याज दर से मांग पर जताई आशंका
- मजबूत सब्सक्राइबर आंकड़ों से नेटफ्लिक्स 16% भागा
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- डॉलर इंडेक्स में गिरावट, 106 के पास
- कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी
- ब्रेंट $93 के पार, 3 हफ्ते की ऊंचाई पर
- अमेरिकी एनर्जी विभाग का 60 लाख बैरल क्रूड खरीदने का ऐलान
- अमेरिकी SPR भरने के लिए दिसंबर, जनवरी में खरीद का ऑफर
- सोना 3 महीने की ऊंचाई पर
- बेस मेटल्स में सुस्त कारोबार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें