Stock Market: बाजार लाल निशान में बंद; सेंसेक्स करीब 200 अंक फिसला, Coal India 4% टूटा
Stock Market: शेयर बाजार वीकली एक्पायरी के दिन लाल निशान में बंद हुआ. BSE सेंसेक्स 193 अंक गिरकर 62,428 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 48 अंक चढ़कर 18,485 पर बंद हुआ है. बाजार की कमजोरी में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार वीकली एक्पायरी के दिन लाल निशान में बंद हुआ. BSE सेंसेक्स 193 अंक गिरकर 62,428 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 48 अंक चढ़कर 18,485 पर बंद हुआ है. बाजार की कमजोरी में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे.
कोटक बैंक सवा 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ. जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर साढ़े 4 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है. इससे पहले घरेलू मार्केट बुधवार को लगातार 4 दिन की तेजी बाद गिरकर बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 346 अंक नीचे 62,622 पर बंद हुआ था.
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Apollo Hosp +4.30%
Divi's Lab +2.40%
Tata Motors +1.90%
Bajaj Auto +1.70%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Kotak Bank -4.30%
Coal India -4.20%
Bharti Airtel -2.70%
SBI Life -2.30%
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
चढ़ने वाले बैंकिंग स्टॉक्स
शेयर तेजी
South Indian Bank +10.20%
RBL Bank +5.20%
UCO Bank +5.50%
Dhanlaxmi Bank +4.30%
रिटल्टी शेयरों में उछाल
शेयर तेजी
Sobha Ltd +7.80%
Arvind Smart Space +5.30%
Puravankara +4.70%
Phoenix Mills +3.90%
#EsselGroup के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने एसेट्स बेचकर जल्द कर्ज पूरा खत्म होने का जताया इरादा... #ZeeBusiness के मैनेजिंग एडिटर @AnilSinghvi_ के साथ देखिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू सुबह 10:56 पर@subhashchandra @ZeeNews pic.twitter.com/YhB7865rHz
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 1, 2023
1st June Strategy:
आज की स्ट्रैटेजी
- Q4 GDP के आंकड़े बेहद पॉजिटिव
- US Debt deal पर वोटिंग पॉजिटिव#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/B4cOqa5Sxw— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 1, 2023
#TradingCalls : कमोडिटी बाजार की रणनीति समझिए IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता से... #CommodityTrading #GOLD #CrudeOil@AnujGuptaTA @iiflsecurities @Neha_1007 pic.twitter.com/ubEXctYSpj
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 1, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- Q4 GDP ग्रोथ 4% से बढ़कर 6.1% (YoY)
- US कांग्रेस से डेट सीलिंग बिल को मंजूरी
- अमेरिकी बाजार कमजोर, डाओ 135 अंक गिरा
- कोल इंडिया OFS में 3% हिस्सा बेचेगी सरकार, फ्लोर प्राइस `225
✨Shree Cement, COAL INDIA और Laurus Labs समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
कौनसे ऑटो शेयर रहेंगे फोकस में?
कल किन कंपनियों के नतीजे आएं? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StockMarket pic.twitter.com/Tmfme36Qca
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 1, 2023
Stock Market LIVE: डिविडेंड स्टॉक्स
Cyient Limited
- ₹16/शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान
- डिविडेंड के लिए 12 जून रिकॉर्ड डेट तय
Stock Market LIVE: US कांग्रेस ने डेट सीलिंग बिल को मंजूरी दी
- डेट सीलिंग बिल के पक्ष में 314 वोट
- US कांग्रेस ने डेट सीलिंग बिल को मंजूरी दी
- डेट सीलिंग बिल के विरोध में 117 वोट
- डिफॉल्ट को टालने के लिए डेट सीलिंग बिल पास
- US कांग्रेस से पास होने के बाद बिल अब सीनेट में भेजा जाएगा
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
Tata Motors
- JLR ने फायर रिस्क के कारण अमेरिका से जगुआर I-PACE गाड़ियों को रिकॉल किया
- JLR ने करीब 6,400 जगुआर I-PACE गाड़ियों को रिकॉल किया
- fire risks के चलते I-PACE गाड़ियों को रिकॉल किया
Stock Market LIVE: क्रूड प्राइस अपडेट
- कच्चे तेल में गिरावट जारी, 4 हफ्ते के निचले स्तर पर
- दो सत्रों में 6% से अधिक की गिरावट दर्ज
- मासिक आधार पर 11% से अधिक की गिरावट दर्ज
- चीन के खराब आर्थिक आंकड़ों से मांग सुस्त रहने की चिंता
- ओपेक+ की बैठक से पहले उत्पादन कटौती पर मिले जुले संकेत
- HSBC, गोल्डमैन सैक्स को इस बैठक में उत्पादन कटौती की उम्मीद नही
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें