Stock Market: बाजार में 2 दिन की तेजी पर ब्रेक; सेंसेक्स 65150 पर बंद, FMCG शेयरों में बिकवाली
Stock Market: बाजार की तेज बिकवाली में FMCG सेक्टर सबसे ज्यादा टूटे. ITC का शेयर 2% नीचे बंद हुए हैं. जबकि टाइटन का शेयर टॉप गेनर रहा.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिला. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 388 अंक नीचे 65,151 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 100 अंक टूटकर 19,365 पर बंद हुआ है.
FMCG सेक्टर में तेज गिरावट
बाजार की तेज बिकवाली में FMCG सेक्टर सबसे ज्यादा टूटे. ITC का शेयर 2% नीचे बंद हुए हैं. जबकि टाइटन का शेयर टॉप गेनर रहा. इससे पहले बुधवार को भारतीय बाजारों में हल्की तेजी दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 130 अंक ऊपर 65,539 पर बंद हुआ था.
बाजार में गिरावट की वजह
- FED मिनट्स में ब्याज दरें बढ़ने के संकेत
- अमेरिका, यूरोप समेत एशियाई बाजारों में बिकवाली
- डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी
- हैवीवेट स्टॉक्स में तेज गिरावट
Chandrayaan-3 Mission:
‘Thanks for the ride, mate! 👋’
said the Lander Module (LM).LM is successfully separated from the Propulsion Module (PM)
LM is set to descend to a slightly lower orbit upon a deboosting planned for tomorrow around 1600 Hrs., IST.
Now, 🇮🇳 has3⃣ 🛰️🛰️🛰️… pic.twitter.com/rJKkPSr6Ct
— ISRO (@isro) August 17, 2023
#NMDC, #NLC इंडिया के लिए अच्छी खबर !
खनन मंत्रालय अगले 6 महीने में रेयर मिनरल का ऑक्शन शुरू करेगा : सूत्र
90 ब्लॉक ऑक्शन करने का एक्शन प्लान तैयार :सूत्र
देखिए पूरी खबर इस वीडियो में
Zee Business LIVE- https://t.co/Uz4fXuTbJQ@talktotarun | #ShareMarket pic.twitter.com/89tjCR096b
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 17, 2023
क्या भारतीय बैंकों की स्थिति मजबूत ?
भारतीय बैंकों पर क्यों बढ़ा फिच का भरोसा ?
जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में@VarunDubey85 | #BankingShare | #Fitch pic.twitter.com/MUaUAWPjGK
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 17, 2023
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. इंडेक्स में टाइटन का शेयर एक फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर है, जबकि ITC टॉप लूजर है.
Stock Market LIVE: Dollar vs Rupee
- डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर खुला
- रुपया 82.95 के मुकाबले 83 प्रति डॉलर पर खुला
Stock Market LIVE: IRFC
- FY24 में सरकार IRFC OFS जरिये हिस्सा बेच सकती है
- सरकार का IRFC में 86.36% की हिस्सेदारी
Bank Nifty के लिए आज का Trading सेशन क्यों अहम?#BankNifty आज हरे निशान में बंद होना क्यों जरुरी?
किस लेवल के नीचे आएगी फ्रेश कमजोरी?
किस लेवल के ऊपर शॉर्ट बिलकुल ना करें?
जानिए अनिल सिंघवी से...#TRADINGTIPS #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/gD3vLeu2ux
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 17, 2023
17th August 2023: आज की स्ट्रैटेजी
#MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
Zee Business Live: 📺 https://t.co/mDDmJ3RmiY pic.twitter.com/y8dVQk4bZk
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 17, 2023
⚡️आज GMDC, Piramal Pharma, Suzlon Energy और Aarti Drugs समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@Neha_1007 @VarunDubey85
Zee Business LIVE- https://t.co/Uz4fXuTbJQ pic.twitter.com/y9ZmzX2kIg
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 17, 2023
Stock Market LIVE: फेड मिनट्स से घबराया बाजार
- महंगाई की लड़ाई और दरें बढ़ने की प्रक्रिया अभी ख़त्म नहीं हुई
- फेड सदस्यों को आगे इन्फ्लेशन बढ़ने का खतरा दिख रहा है
- बढ़ती महंगाई की वजह से रेट्स और बढ़ सकते हैं
- 'Restrictive' रूख बनाये रखा जरूरी है
- आगे आर्थिक धीमापन, बेरोज़गारी में बढ़त देखनी पड़ सकती है
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- फेड मिनट्स के बाद फिसले अमेरिकी बाजार
- डाओ 180 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद
- दिन की ऊंचाई से 370 अंक फिसला डाओ
- नैस्डेक में बड़ी गिरावट, 1.15% टूटा
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4.3% के पास
- सेमि कंडक्टर शेयर्स में भारी गिरावट
- बैंकिंग इंडेक्स फिर 1% लुढ़का
- बैंक ऑफ़ अमेरिका समेत अन्य दिग्गज बैंक्स पर दबाव
- नतीजों के दम पर टारगेट का शेयर 3% उछला
- आज वालमार्ट के नतीजों पर नज़र
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- डॉलर इंडेक्स में मजबूती से कमोडिटीज पस्त
- डॉलर इंडेक्स 2 महीने की ऊंचाई पर
- सोने और चांदी पर दबाव कायम
- कच्चे तेल में दुसरे दिन गिरावट, ब्रेंट $84 के नीचे
- मेटल्स में सुस्त कारोबार
- ग्लोबल एग्री कमोडिटीज सुस्त
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)