Stock Market: बाजार में तूफानी तेजी; Sensex 466 अंक चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद, बैंकिंग स्टॉक्स ने भरा जोश
Stock Market: शेयर बाजार शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 466 अंक चढ़कर 63,384 पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 466 अंक चढ़कर 63,384 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 132 पॉइंट्स ऊपर 18,820 पर बंद हुआ है. क्लोजिंग के लिहाज से दोनों ही इंडेक्स पहली बार इन लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा इंट्राडे में निफ्टी FMCG इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई को छुआ.
बैंकिंग सेक्टर ने भरा जोश
बाजार की जोरदार तेजी में बैंकिंग स्टॉक्स ने जोश भरने का काम किया. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर बंद हुआ. IKIO लाइटिंग की आज लिस्टिंग हुई. शेयर इंट्राडे में इश्यू प्राइस से 50% ऊपर तक चढ़ा. इससे पहले गुरुवार को BSE सेंसेक्स 310 अंक नीचे 62,917 पर बंद हुआ.
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
HDFC life +5.70%
SBI Life +3%
BAJAJ Finserv +2.30%
Dr Reddy's +2.30%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Wipro -2.50%
Bajaj Auto -1.80%
TCS - 1.50%
Tech Mahindra -0.50%
Stock Market LIVE: तेजी वाले स्टॉक्स
ऑटो एंसिलरीज शेयरों में उछाल
शेयर तेजी
Jay Bharat Maruti +7%
Schaeffler India +5.20%
Minda corp +4.30%
Exide Industries +4%
बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी
शेयर तेजी
Karur Vysya Bank +5.20%
RBL Bank +3.03%
PNB +2.70%
IDFC First Bank +2.70%
एक साल पहले अनिल सिंघवी ने कहा था 18600 पर पहुंचेगा NIFTY... कैसे किया था ये Predict?
पिछले एक साल में किस सेक्टर ने दिया कितना रिटर्न?💸
जरूर देखिए @AnilSinghvi_ का ये वीडियो...#AnilSinghvi #StockMarket #TradingView #nifty pic.twitter.com/n2KokHTFWf
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 16, 2023
अमेरिकी बाजारों में कल क्यों हुई धुआंधार तेजी? 🟢
अमेरिकी बाजारों को नहीं रहा दरों में बढ़ोतरी का डर?
⚡️ब्याज दरें बढ़ने पर क्या है US बाजारों की सोच?#America बाजारों में शॉर्ट कवरिंग या मजबूती?
जानिए #AnilSinghvi से...#stockmarkets #TradingView pic.twitter.com/DJX18cqIgf
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 16, 2023
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. टाटा स्टील का शेयर टॉप गेनर है. जबकि भारती एयरटेल का शेयर टॉप लूजर है.
16th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/HsIPfnfRX6
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 16, 2023
📍HDFC Life Insurance, Piramal Enterprises और Wipro समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
आज किस कंपनी की होगी लिस्टिंग?🔔
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @Neha_1007 #StocksToWatch pic.twitter.com/JqJGgv7wTU
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 16, 2023
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
BHEL
- Volvo Eicher Commercial Vehicles के साथ ज्वाइंट प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए करार
- टाईप IV हाइड्रोजन/CNG सिलेंडर डेवलपमेंट और डिप्लाइमेंट के लिए साथ प्रोजेक्ट शुरू करेगी
- कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में टाईप IV हाइड्रोजन/CNG सिलेंडर डेवलपमेंट और डिप्लाइमेंट पर काम करेगी
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
Nomura on ITC
CMP: 448
Maintain Buy
Target 485
Stock Market LIVE: US बाज़ारों में दमदार तेजी
- 425 अंक उछलकर DOW 5 महीने की ऊंचाई पर
- 6 दिनों की लगातार तेजी के साथ NASDAQ और S&P 500 14 महीने की ऊंचाई पर कायम
- IT दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट, मेटा में 3% का उछाल
- दमदार नतीजों और गाइडेंस से अडोबे में 3% की तेजी
- मई रिटेल बिक्री में 1.6% की बढ़त
- 10 साल की बान्ड यील्ड फिसलकर 3.7% पर
- साप्ताहिक बेरोजगारी आंकड़े उछलकर 2 साल की ऊंचाई पर
- इंडेक्स रीबलांसिंग और एक्सपायरी के चलते आज US में उतार-चढाव संभव
- आज कंज्युमर सेंटीमेंट डेटा पर नज़र
- सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे
Stock Market LIVE: कमोडिटी मार्केट का हाल
- बुलियन में 3 हफ्ते के निचले स्तर से बाउंस
- सोने में कल के निचले स्तर से $30 का रिबाउंड, $1970 के पास
- बेस मेटल्स में दमदार एक्शन
- LME कॉपर $8500 के पार, 5 हफ्ते को ऊंचाई पर
- निकेल 5 हफ्ते और जिंक 1 महीने की ऊंचाई पर
- कमजोर डॉलर, चीन में ब्याज दरों में कटौती से मांग रिकवर होने की उम्मीद
- एग्री कमोडिटीज की मजबूत चाल
- Cbot सोयाबीन वायदा $14 के पार, 5 हफ्ते की ऊंचाई पर
- गेहूं 1 महीने और रॉ शुगर 3 हफ्ते की ऊंचाई पर
- मक्का, खाने के तेलों में रिकवरी जारी
Stock Market LIVE: कमोडिटी मार्केट का हाल
- डॉलर इंडेक्स में भारी गिरावट का सपोर्ट
- 102 के नीचे 5 हफ्ते के निचले स्तर पर
- कच्चे तेल में 3.5% की मजबूती, ब्रेंट $75.59 के पार बंद
- चीन की रिफाइनरी throughput मई में 15% ऊपर
- अमेरिका में रिटेल सेल्स के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों का सहारा
- UBS को इस महीने 15 लाख और जुलाई में 20 लाख BPD सप्लाई डेफिसिट की संभावना
- तुर्की के रास्ते इराक की तेल एक्सपोर्ट रुके, 4.50 लाख BPD की एक्सपोर्ट प्रभावित
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें