Stock Market Highlights: कारोबारी हफ्ते की मजबूत शुरुआत; सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर बंद, ऑटो स्टॉक्स ने दी रफ्तार
Stock Market Highlights: कारोबारी हफ्ते की मजबूत शुरुआत हुई है. शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए हैं. BSE सेंसेक्स 317 अंकों की मजबूती के साथ 62,345 पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market Highlights: कारोबारी हफ्ते की मजबूत शुरुआत हुई है. शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए हैं. BSE सेंसेक्स 317 अंकों की मजबूती के साथ 62,345 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 84 अंक चढ़कर 18,398 पर बंद हुआ है. बाजार में यह लगातार दूसरे दिन तेजी रही.
ऑटो शेयरों में तेजी
आज बाजार की तेजी में ऑटो स्टॉक्स ने दम भरा. अच्छे नतीजों के चलते टाटा मोटर्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. शेयर करीब 3 फीसदी चढ़ा. इसी तरह हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3 फीसदी चढ़ा. जबकि SC में हिंडेनबर्ग मामले की सुनवाई के चलते अदानी ग्रुप के शेयरों में नरमी रही. अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2 फीसदी टूटा. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 117 अंक चढ़कर 62,021 पर और निफ्टी 14 अंकों की मजबूती के साथ 18,311 पर बंद हुए.
Stock Market Highlights: निफ्टी में शामिल शेयरों का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Hero Moto +3.30%
Tata Motors +3.05%
ITC +1.71%
Tech Mah +1.62%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Adani Ent -2.50%
Cipla -1.52%
BPCL -1.41%
Grasim -1.30%
अच्छे नतीजे, FIIs की खरीदारी का बाजार पर कैसा असर?#Midcap #Smallcap शेयर पोर्टफोलियो में हैं तो, क्या करें?
अच्छी क्वालिटी की शेयरों में अब भी बनेगा पैसा?
अनिल सिंघवी ने क्यों कहा- तेजी अभी और बाकी है?
जरुर देखिए @AnilSinghvi_ का ये वीडियो#StockMarket pic.twitter.com/j6JV0L7OzD
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2023
⚡️आज बाजार में कौनसे शेयर रहे अभी तक Top Gainers & Losers? पढ़िए यहां👇#TopStocks #StockMarket #Nifty #Sensex
📺#ZeeBusiness LIVE 📷https://t.co/xP13pfkLtW pic.twitter.com/LcjCePNqkO
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2023
Stock Market LIVE: नतीजों के चलते फोकस में शेयर
Saint Gobai
- मुनाफा ~6.28 Cr से बढ़कर ~8.15 Cr (YoY)
- आय ~45.3 Cr से बढ़कर ~47.4 Cr (YoY)
- `1.5/Sh डिविडेंड का ऐलान
#BankNifty 44,000 के पार, 15 दिसंबर 2022 के बाद 44,000 के पार
📺 https://t.co/xP13pfkLtW pic.twitter.com/vh2ogQmD69
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2023
अनिल सिंघवी की आज किन स्टॉक्स पर है खरीदारी और बिकवाली की राय ?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?🎯@AnilSinghvi_ #StockMarket
📺LIVE - https://t.co/xP13pfkLtW pic.twitter.com/NNLbQe81Gw
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2023
Stock Market LIVE: BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयरों तेजी देखने को मिल रही है. दमदार नतीजों के दम पर टाटा मोटर्स का शेयर करीब 3% ऊपर ट्रेड कर रहा है.
15th May Strategy: आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
Zee Business LIVE -https://t.co/f87ewOr44W pic.twitter.com/rgiVJmF47x
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 15, 2023
Share Market LIVE: टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज की रेटिंग
Goldman Sachs on Tata Motors
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹600
CLSA on Tata Motors
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹624
JP Morgan on Tata Motors
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹455
Jefferies on Tata Motors
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹655
Nomura on Tata Motors
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹610
Share Market LIVE: IGL पर ब्रोकरेज
JP Morgan on Indraprastha Gas
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹460
Jefferies on Indraprastha Gas
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹560
Macquarie on Indraprastha Gas
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹450
Share Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी का ताजा हाल
- क्रूड में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट दर्ज
- एक हफ्ते में ब्रेंट क्रूड में 1.5% की साप्ताहिक कमजोरी
- चीन के खराब आर्थिक आंकड़ों से मांग को लेकर चिंता
- बीते हफ्ते BofA ने ब्रेंट पर अनुमान 9% घटाया, 2023 के लिए $80 का नया फोरकास्ट
- ग्लोबल वायदा में सोने में मामूली साप्ताहिक कमजोरी
- चांदी में 7% की वीकली कमजोरी, 6 हफ्ते में निचले स्तर पर कीमतें
- बीते हफ्ते डॉलर इंडेक्स में रिकवरी, बेस मेटल्स की गिरावट का असर
- डॉलर इंडेक्स में मजबूती, 102.50 के पार 5 हफ्ते के ऊंचे स्तर पर
- चीन में कमोडिटीज के कमजोर इंपोर्ट्स आंकड़ों से बेस मेटल्स में भारी गिरावट
- LME कॉपर 5 महीने, एल्युमिनियम 6 महीने के निचले स्तर पर
- LME वेयरहाउस में कॉपर भंडार में सुधार, 1 महीने में 50% ऊपर 76 हजार के पर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें