Stock Market: बाजार लगातार तीसरे दिन चढ़ा; Sensex 63228 पर बंद, मेटल स्टॉक्स चमके
Stock Market: शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही. BSE सेंसेक्स 85 अंक ऊपर 63,228 पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही. BSE सेंसेक्स 85 अंक ऊपर 63,228 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 40 अंक चढ़कर 18,755 पर पहुंच गया है.
FMCG-मेटल शेयर चढ़े
बाजार की तेजी में FMCG और मेटल स्टॉक्स सबसे आगे रहे. निफ्टी में टाटा कंज्युमर का स्टॉक 5 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जोकि इंडेक्स में टॉप गेनर भी है. इससे पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 418 अंक चढ़कर 63,143 पर बंद हुआ था.
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
तेजी वाले शेयर
शेयर तेजी
Tata Consumer Products +5.20%
Grasim +2.50%
Tata Steel +2.20%
JSW Steel +2.10%
टूटने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Bajaj Finance -1%
Axis Bank -0.90%
IndusInd Bank -0.80%
Bharti Airtel -0.80%
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
फर्टिलाइजर स्टॉक्स चमके
शेयर तेजी
FACT +13%
Zuari Agro +7%
Madras Fert +6%
NFL +4.10%
पेस्टिसाइड्स शेयरों में उछाल
शेयर तेजी
Heranba Ind +13.10%
Bhageria Ind +4%
Rallis India +2%
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज #AdorWelding को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #StocksToBuy pic.twitter.com/GPIdHqSG6R
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2023
Stock Market LIVE: सेंसेक्स शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयरों में तेजी है. इसमें टाटा स्टील का शेयर टॉप गेनर है. जबकि HUL का शेयर टॉप लूजर है.
Stock of The Day ⚡️
📷अनिल सिंघवी ने आज किन स्टॉक को चुना बिकवाली के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...
#TataChemical #StockstoSell #StocksToBuy
🔴📢LIVE : https://t.co/sXTW9pFwbo pic.twitter.com/m2P4fEtTjc
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2023
14th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/cpyK7llqvD
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 14, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- US में 26 महीने के निचले स्तर पर महंगाई
- ब्याज दरों पर आज रात फेड का फैसला
- लगातार डाओ में 6 दिन से तेजी
- 1 महीने के निचले स्तर पर डॉलर इंडेक्स
✨Lloyds Steels Industries, Canara Bank और Tata Chemicals समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @Neha_1007 #StocksToWatch pic.twitter.com/7YmExnEzjQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2023
Stock Market LIVE:अमेरिकी बाजारों का हाल
- महंगाई आंकड़ों के बाद US में तेजी का ट्रेंड बरकरार
- लगातार छठे दिन तेजी के साथ DOW 150 अंक उछला
- NASDAQ और S&P 500 14 महीने की नई ऊंचाई पर
- IT के आलावा एनर्जी, कमोडिटी से जुड़े सेक्टर्स में खरीदारी
- कंज्यूमर स्टॉक्स में खरीदारी का ट्रेंड बरकरार
- टेस्ला का शेयर लगातार 13वें दिन तेजी के साथ 3.5% उछला
Stock Market LIVE: टाटा ग्रुप स्टॉक पर ब्रोकरेज
JP Morgan on Tata Elxsi
CMP: 7852
Maintain Underweight
Target 4600
Stock Market LIVE: एग्री कमोडिटीज में सुस्ती
- 1 महीने के ऊपरी स्तर पर सोयाबीन, $14 के पास
- रॉ शुगर, कॉफी सुस्त, 1 हफ्ते के निचले स्तर पर
- 2 हफ्ते के निचले स्तर पर कॉटन वायदा, 83 सेंट के पास
Stock Market LIVE: बेस मेटल्स में जबरदस्त रिबाउंड
- LME पर कॉपर, निकेल 1 महीने, लेड 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर
- चीन से बेहतर मांग की उम्मीद, कमजोर डॉलर का सहारा
- डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे, 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर
Stock Market LIVE: कच्चा तेल बढ़त के साथ बंद
- ब्रेंट क्रूड करीब 3.3% चढ़कर $74, WTI क्रूड $67 के पार
- चीन से बेहतर मांग की उम्मीद
- चीन की सरकार ने छोटी अवधि को दरों में कटौती की
- 10 महीने बाद चीन की सरकार द्वारा दरें घटने का फैसला
- ओपेक की मासिक रिपोर्ट में चीन में डिमांड ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया
- रिपोर्ट में लगातार चौथे महीने तेल की डिमांड ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं
- 2023 में तेल की मांग 23.5 लाख BPD से बढ़ने का अनुमान
- साल की दूसरी छमाही में ग्रोथ की रफ्तार धीमी रहने के संकेत
- ग्लोबल अर्थव्यवस्था को लेकर असमंजस बरकरार
Stock Market LIVE: सोने का हाल
- सोने चांदी में सुस्ती, 1 हफ्ते के निचले स्तर पर कीमतें
- कल के ऊपरी स्तर से सोना करीब $20 गिरकर बंद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें