Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार 9वें दिन तेजी; सेंसेक्स 60400 के पार बंद, बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी
Stock Market Highlights: शेयर बाजार शुक्रवार को यानी 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे. अब सोमवार को कारोबार होगा.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में गुरुवार के दिन भारी एक्शन देखने को मिला. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए. बाजार में आज लगातार 9वें दिन की तेजी रही. सेंसेक्स 60400 और निफ्टी 17800 के अहम स्तरों के पार में बंद हुए. बाजार की तेजी में बैंकिंग शेयर सबसे आगे रहे, जबकि IT स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. बता दें कि इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी 1 से 1.25 फीसदी तक चढ़े. शेयर बाजार शुक्रवार को यानी 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे. अब सोमवार को कारोबार होगा.
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
IndusInd Bank +3.2%
HDFC Life +3%
Eicher Motors +2.4%
Apollo Hospitals +1.8%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Infosys -2.5%
HCL Tech -2.2%
Tech Mahindra -2%
TCS -1.5%
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
IDBI Bank
- रॉयटर्स के हवाले से खबर
- RBI ने संभावित खरीदारों की बोली का आकलन शुरू किया
- बोली लगाने वाले 5 बिडर्स का आकलन शुरू
- कोटक बैंक, CSB, Emirates NBD ने EoI जमा कराए
- हिस्सा बिक्री से सरकार को ~30,000 Cr मिलने की उम्मीद
Stock Market LIVE: तेजी वाले स्टॉक्स
पेपर सेक्टर में तेजी वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
Andhra Papers +5.3%
West Coast +3.1%
Star Paper +2.2%
केमिकल शेयरों में उछाल
शेयर तेजी
Laxmi Organic +2.9%
Anupam Rasayan +2.7%
Valiant Organics +1.27%
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- US में महंगाई घटी लेकिन फेड को मंदी का डर
- डाओ 40 अंक गिरा, नैस्डैक 100 अंक टूटा
- मार्च में CPI घटकर 5.66%, 15 महीने में सबसे कम, IIP ग्रोथ बढ़कर 5.6%
- TCS के नतीजे हल्के कमजोर, आज शाम इंफोसिस के नतीजे
Share Market LIVE: TCS के शेयर पर ब्रोकरेज की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
CLSA on TCS
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹3550
Morgan Stanley on TCS
रेटिंग - Maintain Equalweight
टारगेट - ₹3350
JP Morgan on TCS
रेटिंग - Maintain Underweight
टारगेट ₹2700
Jefferies on TCS
रेटिंग - Maintain Hold
टारगेट - ₹3375
Citi on TCS
रेटिंग - Maintain Sell
टारगेट - ₹3000
Nomura on TCS
रेटिंग - Maintain reduce
टारगेट - ₹2830
HSBC on TCS
रेटिंग - Maintain Hold
टारगेट - ₹3395
Macquarie on TCS
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹4510
Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट में सुस्ती
- भरपूर वोलैटिलिटी के बीच अमेरिकी मार्केट्स में गिरावट
- DOW 40 अंक नीचे बंद पर दिन की ऊंचाई से 200 अंक फिसला
- NASDAQ ज्यादा कमजोर, 0.9% नीचे
- अनुमान से बेहतर महंगाई आंकड़ों के बावजूद फिसले अमेरिकी बाजार
Stock Market LIVE: अमेरिका में इसी साल आएगी मंदी
- फेड मिनट्स में बैंकिंग सेक्टर की चिंता सामने आई
- बैंकिंग संकट इस साल मंदी का कारण बनेगा
- इस साल मंदी की होगी शुरुआत
- इकोनॉमी को संभलने में 2 साल लग सकते हैं
- 2023 में GDP सिर्फ 0.4% पर रह सकती है
- पहले GDP का अनुमान 2.2% का लगाया गया था
- आगे कोर महंगाई में तेजी से गिरावट संभव
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- ब्रेंट $87 के पार 2.5 महीने, WTI क्रूड 5 महीने की ऊंचाई पर
- बीते सत्र सोने ने $2040 के पार छुआ 3 साल का उच्चतम स्तर
- $25.65 के पार चांदी 1 साल की ऊंचाई पर बरकरार
- अमेरिका में महंगाई आंकड़ों में नर्मी से आगे ब्याज दरें बढ़ने की संभावना घटी
- एक हफ्ते के निचले स्तर पर डॉलर इंडेक्स, 101 के करीब
- बेस मेटल्स में निचले स्तर से रिकवरी
- कॉपर और जिंक 1 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर
- एग्री कमोडिटीज में लाल निशान में कारोबार
- चीनी, कॉफी की तेजी पर लगा ब्रेक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें