RBI MPC के फैसले से थर्राया Share Bazar, सेंसेक्स 300 अंक नीचे बंद; बैंकिंग-फाइनेंशियल स्टॉक्स टूटे
Share Market: निफ्टी में एशियन पेंट्स का शेयर 3% गिरकर बंद हुआ, जोकि इंडेक्स में टॉप लूजर है. जबकि अदानी एंटरप्राइसेज और अदानी पोर्ट के शेयर 1.5 फीसदी के पार बंद हुए हैं. बाजार में आज चौतरफा बिकवाली रही.
live Updates
Share Market: शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिला. RBI MPC मीटिंग में ब्याज दरों को स्थिर रखने से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर्स पर दबाव देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 307 अंक गिरकर 65,688 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी 89 अंक नीचे 19,543 पर बंद हुआ है.
ZEEL का शेयर 16% चढ़ा
निफ्टी में एशियन पेंट्स का शेयर 3% गिरकर बंद हुआ, जोकि इंडेक्स में टॉप लूजर है. जबकि अदानी एंटरप्राइसेज और अदानी पोर्ट के शेयर 1.5 फीसदी के पार बंद हुए हैं. बाजार में आज चौतरफा बिकवाली रही.
जी एंटरटेनमेंट और सोनी को मंजूरी मिलने से केवल मीडिया सेक्टर में तेजी रही. ZEEL का शेयर 16% ऊपर बंद हुआ. इससे पहले भारतीय बाजार में तेजी दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स बुधवार को 149 अंक उछलकर 65,995 पर बंद हुआ था.
बाजार में गिरावट की वजह
- ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
- अमेरिकी रिटेल महंगाई के आंकड़ो से पहले निवेशक सतर्क
- US डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी
- RBI MPC मीटिंग में ब्याज दरों को स्थिर रखा
- बैंकिंग, फाइनेंशियल, FMCG स्टॉक्स में गिरावट
#BreakingNews | ZEE-सोनी मर्जर को #NCLT से मंजूरी, NCLT ने सभी आपत्तियों को खारिज किया, 10 जुलाई को कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था
मंजूरी के बाद Zee Ent का शेयर करीब 15% भागा#ZEESonyMerger #ZeeEntertainment @BrajeshKMZee pic.twitter.com/LejqaCvB3T
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 10, 2023
Share Market LIVE: IPCA Labs 1 Results
- कंसो मुनाफा `143 Cr से बढ़कर `163 Cr (YoY)
- कंसो मुनाफा `163 Cr (~165 Cr अनुमान)
- कंसो आय `1586 Cr से बढ़कर `1590 Cr (YoY)
- कंसो आय `1590 Cr (~1697 Cr अनुमान)
- कामकाजी मुनाफा `269 Cr से बढ़कर `308 Cr
- मार्जिन 17% से बढ़कर 19.4%
RBI Monetary Policy Live: Repo Rate स्थिर
- ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
- रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज किन स्टॉक को चुना बिकवाली और खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday #PIIndustries #Granules #AbbottFutures
Zee Business LIVE- 📺https://t.co/ui57plKc67 pic.twitter.com/e7FgHcsVbr
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 10, 2023
🔴$90 के ऊपर जाने पर Crude क्यों बनेगा खतरा?🛢️
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarketindia #trading #CrudeOil #Commodities
Zee Business LIVE- https://t.co/ui57plKJVF pic.twitter.com/IA6nLoVcu7
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 10, 2023
10th August 2023: आज की स्ट्रैटेजी
#MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
Zee Business Live📺https://t.co/KAoDpTqkM9 pic.twitter.com/UyZyjnvTzT
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 10, 2023
⚡️आज Allcargo Logistics, Grasim और IRCTC समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में@Neha_1007 @ArmanNahar
Zee Business LIVE- https://t.co/ui57plKc67 pic.twitter.com/UeNIsiPZOd
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 10, 2023
Share Market LIVE: TVS Supply Chain IPO
- 10-14 अगस्त तक खुला रहेगा IPO
- प्राइस बैंड : 187-197 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 880 करोड़ रुपए
- OFS: 280 करोड़ रुपए
Share Market LIVE: Dividend Ex Date
- Alkem Laboratories- Final Dividend Rs 10
- Goa Carbon- Dividend Rs 17.5
Share Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट
- कच्चे तेल में तूफानी तेजी
- WTI क्रूड 9 महीने, ब्रेंट इस साल के उच्चतम स्तर के पास
- अमेरिकी उत्पादन में बढ़त के बावजूद तेल कीमतों में तेजी
- मजबूत डॉलर इंडेक्स, बॉन्ड यील्ड से बना प्रेशर
- बेस मेटल्स मे मिला जुला कारोबार
- LME कॉपर, जिंक हरे निशान और एल्युमिनियम, निकेल नीचे बंद
- बुलियन सुस्त, सोना 1 महीने और चांदी 6 हफ्ते के निचले स्तर पर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)