Stock Market Highlights: चौतरफा बिकवाली से टूटा शेयर बाजार, Nifty 17600 के नीचे बंद-Adani Ent 11% गिरा
Stock Market Highlights: एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोस्पी करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए. दुनियाभर के बाजारों में नरमी के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर US फेड मिनट्स है, जोकि आज देर रात जारी होगा.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को तेज गिरावट दर्ज की गई. चौतरफा बिकवाली के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स 1.5% से ज्यादा टूटे. सेंसेक्स 927 अंक टूटकर 59,744 पर और निफ्टी 272 अंक नीचे 17,554 पर बंद हुआ. बाजार में आज चौतरफा गिरावट रही, जिसमें बैंकिंग, मेटल्स समेत अन्य IT सबसे आगे रहे. वहीं RIL, विप्रो और बजाज फाइनेंस जैसे हैवीवेट शेयरों में तेज गिरावट रही. इसके अलावा ADANI STOCKS में आज भी बिकवाली रही.
इससे पहले US मार्केट में DOW, NASDAQ 2% की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. दुनियाभर के बाजारों में नरमी के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर US फेड मिनट्स है. कल सेंसेक्स 18 अंकों की हल्की नरमी के साथ 60,672 के लेवल पर बंद हुए थे.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
- US मार्केट, एशियाई बाजारों में तेज बिकवाली
- US FED और RBI मिनट्स से पहले निवेशक सतर्क
- बाजार के हैवी स्टॉक्स में बिकवाली से गिरावट को सपोर्ट
- डॉलर इंडेक्स 104 के पार पहुंचा
- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लंबा चलने की आशंका
Stock Market LIVE: अदानी ग्रुप स्टॉक्स में बिकवाली
शेयर गिरावट
Adani Ent 10.50%
Adani Port 6.50%
Ambuja Cement 5.20%
Adani Trans 5%
Stock Market LIVE: सबसे ज्यादा टूटे मेटल स्टॉक्स
शेयर बाजार की चौतरफा बिकवाली में सबसे ज्यादा मेटल स्टॉक्स टूटे हैं. इसमें अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर का 11% नीचे बंद हुआ. वहीं जिंदल स्टील और SAIL के शेयरों में 3-3% की गिरावट दर्ज की गई.
Stock Market LIVE: बाजार में जोरदार बिकवाली
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए. इसमें बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2.9% तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा RIL, WIPRO, HDFC BANK के शेयर 2% तक फिसले.
Stock Market LIVE: बाजार में तेज गिरावट
शेयर बाजार की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेज गिरावट है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.7% नीचे ट्रेड कर रहा है. इसमें PNB BoB के स्टॉक्स 2.5% तक फिसल गए हैं.
Stock Market LIVE: भारत के बॉन्ड मार्केट में बड़ा एक्शन
- पहली बार 10-ईयर और 30-ईयर की G-Sec एक ही स्तर पर पहुंचे
- सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाली 2032 GILT और 2052 की GILT 7.39% पर बंद हुई
- देश में बढ़ते ब्याज दरों को लेकर चिंता के कारण लोग ज्यादा लंबी अवधि वाले बॉन्ड्स में खरीदारी कर रहे हैं
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट के दमदार कॉल्स
विकास सालुंखे की पसंद
Hero MotoCorp खरीदें
TGT 2640
SL 2490
Divs Lab खरीदें
TGT 3040
SL 2880
Stock Market LIVE: निफ्टी में गिरने वाले शेयर
बाजार की बिकवाली में अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर 9% से ज्यादा टूट गया है. इसके अलावा अदानी पोर्ट्स 5% नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं ITC का शेयर आधे फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
Stock Market LIVE: खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Aurionpro Sol
सब्सिडियरी का Finastra के साथ करार का ऐलान
ट्रेड फाइनेंस के लिए कंप्रीहेंसिव डिजिटाइजेशन की सुविधा
ग्राहकों को ट्रेड फाइनेंस के लिए एक्सपोजर रिस्क का ऑफर
Stock Market LIVE: मिडकैप और स्मॉल कैप में चढ़ने वाले स्टॉक्स
Air Conditioner
Johnson Hitachi +5.60%
IFB IND +4.30%
Blue Star +4%
Symphony Ltd +2.305%
Textile Gainers
TCNS Clothing +7%
Ludlow Jute +4%
Cheviot +1.30%
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में गिरावट बढ़ी
सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंडेक्स करीब 500 अंकों की गिरावट के साथ 60200 के पास कर रहा है.
Stock Market LIVE: BSE पर 70 स्टॉक्स में लगा लोअर सर्किट
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2396 स्टॉक्स में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 1492 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं 70 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है.
Stock Market LIVE: बाजार में बिकवाली हावी
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 शेयरों में गिरावट है, जबकि सन फार्मा का शेयर मामूल तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं विप्रो इंडेक्स में टॉप लूजर है. शेयर 1.3% नीचे ट्रेड कर रहा है.
Stock Market LIVE: रुपए की कमजोर शुरुआत
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कमजोर शुरुआत हुई है. रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 82.81 प्रति डॉलर पर खुला है.
Stock Market LIVE: खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Patel Engg
CIDCO प्रोजेक्ट्स के लिए सबसे कम बोली लगाई
`1026 Cr के प्रोजेक्ट्स के लिए सबसे कम बोली लगाई
वाटर टनल, माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई
कंपनी का ऑर्डर बुक बढ़कर ~18,600 Cr
Stock Market LIVE: मार्केट गुरू अनिल सिंघवी से जानिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी#Nifty #BankNifty #StockMarket #StockMarketindia
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/EsFTHIdrnD pic.twitter.com/bRnYI367FB
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 22, 2023