Stock Market Highlights: RBI के फैसले से शेयर बाजार में रही रौनक, सेंसेक्स 59832 पर बंद, इन स्टॉक्स ने भरा जोश
Stock Market Highlights: आज बाजार में RBI के फैसले से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. ब्याज दरों में बदलाव न होने की खबर से बाजार में निचले स्तरों से जोरदार एक्शन दिखा.
live Updates
Stock Market Highlights: मार्केट के लिहाज से नए फाइनेंशियल ईयर के पहले कारोबारी हफ्ते की मजबूत शुरुआत हुई है. 3 दिन के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी 1.6% तक चढ़े. आज बाजार में RBI के फैसले से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. ब्याज दरों में बदलाव न होने की खबर से बाजार में निचले स्तरों से जोरदार एक्शन दिखा. नतीजतन, शुरुआती कमजोरी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल देखने को मिला.
सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 59,832 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 42 अंक ऊपर 17,599 पर बंद हुआ. बाजार की मजबूती को ऑटो, फाइनेंशियल और रियल्टी स्टॉक्स से सपोर्ट मिला. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी रिटल्टी इंडेक्स 2.7% चढ़ा.
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Bajaj Finance +2.9%
Tata Motors +2.6%
Bajaj Finserv +1.9%
Sun Pharma +1.5%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर गिरावट
HCL Tech -1.76%
ONGC -1.5%
ICICI Bank -1%
Tech Mahindra -0.98%
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
GM Breweries
मुनाफा ~40 Cr से घटकर ~35 Cr (YoY)
आय ~142 Cr से बढ़कर ~156 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा `23 Cr से बढ़कर `31.3 Cr
मार्जिन 16.2% से बढ़कर 20.1% (YoY)
~6/शेयर डिविडेंड का ऐलान
Stock Market LIVE: RBI के फैसले से चमके स्टॉक्स
तेजी वाले NBFC स्टॉक्स
शेयर तेजी
Chola Invest +6.8%
M&M Finance +5%
L&T Finance +3.2%
Ujjivan +2.6%
रियल्टी स्टॉक्स में मजबूती
शेयर मजबूती
Godrej Properties +4.3%
Oberoi Realty +2.8%
DLF +2.8%
Mahindra Lifespaces +2.7%
Stock Market LIVE: बैंकिंग स्टॉक्स ने भरा जोश
Stock Market LIVE: ऑपरेशन हफ्ता वसूली का बड़ा असर
गूगल के साथ RBI लेंडिंग लाइसेंस साझा करना होगा
ऐप डिस्क्रिप्शन में रजिस्टर्ड बैंक/NBFC की जानकारी देनी होगी
लोन ऐप अब नहीं देख पाएंगे आपकी निजी जानकारी
ज़ी बिज़नेस ने दिखाए थे निजी जानकारी के साथ ब्लैकमेलिंग के मामले
Stock Market LIVE: नहीं बढ़ेगी आपकी EMI
RBI MPC मीटिंग की बड़ी बातें
- रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
- MPC के सभी सदस्य दरें बढ़ाने के पक्ष में नहीं
- MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में
- FY24 में महंगाई में कमी का अनुमान
- भारतीय बैंकिंग सेक्टर की स्थिति काफी मजबूत
Stock Market LIVE: निफ्टी में टूटने वाले स्टॉक्स
शेयर CMP गिरावट (%)
AXISBANK | 854 | -0.76 |
TITAN | 2554 | -0.73 |
HCLTECH | 1103.4 | -0.70 |
BAJFINANCE | 5722.5 | -0.67 |
HINDUNILVR | 2566.05 | -0.65 |
Stock Market LIVE: बाजार में बिकवाली हावी
Stock Market LIVE: भारतीय रुपए की मजबूत शुरुआत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की मजबूत शुरुआत हुई है. रुपया गुरुवार को 6 पैसे मजबूत खुला है. आज रुपया 82 के मुकाबले 81.94 प्रति डॉलर पर खुला.
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- सुबह 10 बजे RBI की मॉनेटरी पॉलिसी
- डाओ 80 अंक चढ़ा, नैस्डैक 130 अंक लुढ़का
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी के दाम उछले
- चोला इन्वेस्टमेंट, उज्जीवन, इक्विटास SFB के दमदार Q4 अपडेट
Tata Steel, NYKAA, RVNL समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar | #StockMarket pic.twitter.com/jF7qEoSrii
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 6, 2023
Stock Market LIVE: विदेशी निवेशकों की खरीदारी लौटी
FIIs ने कल ₹806.82 Cr की खरीदारी की (प्रोविजनल)
DIIs ने कल ₹947.21 Cr की बिकवाली की (प्रोविजनल)
Stock Market LIVE: US में मिला जुला कारोबार
- DOW पर 175 अंकों के सीमित दायरे में कारोबार
- उतार-चढाव के बीच DOW 80 अंक ऊपर बंद
- NASDAQ पर लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1% टूटा
- दिग्गज IT शेयर्स में फिर से दबाव
- सेमि-कंडक्टर शेयर्स में भी बिकवाली
- एनर्जी शेयर्स निचले स्तरों से संभले
- 10-ईयर बॉन्ड यील्ड और फिसलकर 3.3% के पास
- प्राइवेट जॉब्स डेटा में धीमेपन के संकेत
Stock Market LIVE: फार्मा स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की रेटिंग
Macquarie on Cipla
रेटिंग - Maintain Outperferom
टारगेट - ₹1050
Macquarie on Dr Reddy's Lab
रेटिंग - Maintain Outperferom
टारगेट - ₹5250
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी का हाल
- सोना $2035 के पार 13 महीने की ऊंचाई पर बरकरार
- चांदी $25 के पार स्थिर, 1 साल की ऊंचाई पर
- कच्चे तेल में ऊपरी स्तर से दबाव, ब्रेंट $85 के नीचे फिसला
- अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से मांग के कमजोर पड़ने की आशंका
- अमेरिकी लेबर मार्केट से कमजोरी के संकेत, जॉब्स ओपनिंग 2 साल में सबसे कम
- डॉलर इंडेक्स में मामूली रिकवरी, 101.50 के पास
- कल की सुस्ती के बाद LME मेटल्स में मामूली खरीद
- 3 दिनों की छुट्टी के बाद लौटे चीन के बाजार
- कमजोर मांग के सेंटीमेंट से मेटल्स में दायरे का ट्रेड
- मक्का, खाने के तेल और तिलहन सुस्त, गेहूं रेंज बाउंड
- ICE रॉ शुगर वायदा 23 सेंट के करीब, 7 साल के उच्चतम स्तर के पास
- ICE कॉफी वायदा $1.80 के पार, 2 हफ्ते की ऊंचाई के पास