Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगा तेजी का चौका; सेंसेक्स 582 अंक ऊपर बंद, L&T 4% चढ़ा
Stock Market Highlights: इससे पहले 3 अप्रैल को BSE सेंसेक्स 115 अंकों की मजबूती के साथ 59,106 पर बंद हुआ था. बाजार में तेजी का यह लगातार तीसरा दिन रहा. इसी तरह निफ्टी भी 38 अंक चढ़कर 17,398 पर बंद हुए.
live Updates
Stock Market Highlights: एक दिन की छुट्टी के बाद खुले मार्केट में जोरदार तेजी दर्ज की गई. शेयर बाजार बुधवार को लगातार चौथे मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 582 अंक ऊपर 59,689 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 159 अंकों की मजबूती के साथ 17,557 पर बंद हुआ. बाजार की तेजी में FMCG, IT और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे रहे. NSE पर सभी इंडेक्स 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए. मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहे.
शेयर बाजार में तेजी की वजह
- ग्लोबल मार्केट में जोरदार खरीदारी से सपोर्ट
- डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट, 101 के पास
- डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती
- HDFC, HDFC Bank, ITC, TCS में तेजी
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
L&T +4%
HDFC Ltd + 2.90%
ITC + 1.80%
HUL +1.90%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर गिरावट
Eicher Motors -2.52%
Adani Ent -1.35%
M&M -1.30%
NTPC -1.21%
Stock Market LIVE: मार्केट में तेजी वाले स्टॉक्स
टेक्सटाइल स्टॉक्स में तेजी
शेयर उछाल
Ruby Mills +20%
Nahar Spinning +7.20%
Monte Carlo +7%
Welspun India +5.80%
ऑटो एंसिलरीज स्टॉक्स दौड़े
शेयर तेजी
Bharat Gears +12.30%
Atul Auto +7.40%
Minda Corp +5.50%
Lumax Autotech +5.1%
SML Isuzu +4%
केमिकल स्टॉक्स में उछाल
शेयर तेजी
Paushak Ltd +10.30%
GFL Ltd +7%
Jubilant Ind +5.22%
Tanfac Ind +5%
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट , FMCG में तेजी
- सरकारी बैंक , एनर्जी , ऑटो स्टॉक में गिरावट
- मिड , स्माल कैप स्टॉक में बेहतरीन तेजी
- विंडफॉल गेन टैक्स में कटौती के चलते तेल और गैस शेयर में खरीदारी
- तिमाही अपडेट के बाद बैंक और NBFC शेयर में एक्शन
Stock Market LIVE: बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व ने भरा जोश
Dollar vs Rupee: रुपए की मजबूत शुरुआत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की आज मजबूत शुरुआत हुई. रुपया 27 पैसे मजबूती के साथ खुला. रुपया 82.33 के मुकाबले 82.06 प्रति डॉलर पर खुला.
Share Market LIVE: खबरों वाले शेयर
POONAWALLA FINCORP
कंपनी ने Q4 में अब तक सबसे ज्यादा लोन बांटे
AUM 37% बढ़कर ~16,120 Cr (YoY)
AUM 16% बढ़कर ~16,120 Cr (QoQ)
Q4 में लोन ग्रोथ 151% बढ़कर ~6,370 Cr (YoY)
Q4 में लोन ग्रोथ 89% बढ़कर ~6,370 Cr (QoQ)
HDFC Bank, Bajaj Finance, Vedanta समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@VarunDubey85 | #StockMarket pic.twitter.com/HgBoN9zXcD
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 5, 2023
Stock Market LIVE: इंश्योरेंस स्टॉक्स पर ब्रोकरेज
HSBC on ICICI Lombard
रेटिंग -Buy
टारगेट - ₹1274
HSBC on General Insurance
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹171
Stock Market LIVE: US में 4 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक
- सोमवार को 325 अंकों की तेजी के बाद कल 200 अंक फिसला DOW
- NASDAQ पर 2 दिनों की गिरावट, कल 0.5% नीचे
- S&P के 11 में से 7 सेक्टर्स गिरकर बंद
- IT, इकॉनमी से जुड़े स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा दबाव
- छोटे बैंकिंग शेयर्स पर भी दबाव
- JPMorgan ने कहा, बैंकिंग संकट अभी तक खत्म नहीं हुआ
- सुस्त आर्थिक डेटा से मार्केट के मूड पर असर
- नए जॉब ओपनिंग 2 साल में पहली बार 1 करोड़ के नीचे
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3.35% पर
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
BRITANNIA IND
₹72/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 13 अप्रैल तय
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
HDFC Bank Ltd
- 31 मार्च तक CASA रेश्यो 48.2% से घटकर 44% (YoY)
- 31 मार्च तक डिपॉजिट 20.8% बढ़कर 18.8 Lk Cr (YoY)
- 31 मार्च तक एडवांस 16.9% बढ़कर 16 Lk Cr (YoY)
- Q4 में रिटेल डिपॉजिट 23.5% बढ़कर 107 Lk Cr (YoY)
- Q4 में HDFC से ~9340 Cr लोन खरीदे
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी का हाल
- ग्लोबल गोल्ड वायदा $2040 के पास 13 महीने की ऊंचाई पर
- चांदी $25 के पार, 1 साल की ऊंचाई पर
- MCX पर सोना 61000 के पास रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद
- घरेलू वायदा में चांदी 75000 रुपए के पास बढ़त ऊपर बंद
- डॉलर इंडेक्स में 101.20 तक टूटा, 2 महीने के निचले स्तर पर
- अमेरिका में रोजगार के खराब आंकड़ों से डॉलर सुस्त
- कच्चे तेल में स्थिर कारोबार, ब्रेंट $85 के पार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें