Stock Market Highlights: बाजार की तूफानी तेजी में निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले; एक दिन में कमा लिए ₹3 लाख करोड़
Stock Market Highlights: मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार तेजी दर्ज की गई. FY23 का यह आखिरी कारोबारी सत्र रहा. पूरी फाइनेंशियल ईयर का टॉप परफॉर्मर FMCG और IT सेक्टर रहें.
live Updates
Stock Market Highlights: मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1031 अंक चढ़कर 58,991 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 279 अंकों की मजबूती के साथ 17,359 पर बंद हुआ. बाजार में चली तेजी की आंधी में निवेशकों ने जोरदार मुनाफा कमाया. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक निवेशकों को इंट्राडे में करीब 3.4 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ.
बाजार की इस तेजी में IT और बैंकिंग स्टॉक्स ने जोश भरा. NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स 2.45% चढ़कर बंद हुआ. जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.7% चढ़ा. बाजार की तेजी सपोर्ट करने वाले शेयर RIL रहा, जो 4.3% चढ़कर बंद हुआ है. इसकी तरह नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, ICICI BANK भी 3-3 फीसदी चढ़े. FY23 का यह आखिरी कारोबारी सत्र रहा. पूरी फाइनेंशियल ईयर का टॉप परफॉर्मर FMCG और IT सेक्टर रहें.
Stock Market LIVE: FY23 में बाजार का प्रदर्शन
इंडेक्स रिटर्न
Nifty 50 - 0.50%
Nifty 500 - 2.26%
Nifty Smallcap -13.80%
Nifty Bank +11.65%
Nifty Midcap +1.20%
Nifty FMCG +26.50%
Nifty Auto +16%
Nifty IT -21%
Nifty Realty -16.32%
Nifty Metal -14.30%
Share Market LIVE: शेयर बाजार में तेजी वाले स्टॉक्स
डिफेंस सेक्टर में चढ़ने वाले शेयर
BEL +6.30%
Bharart Dynamics +3.30%
HAL +2.80%
Astra Micro +1.50%
तेजी वाले IT स्टॉक्स
Sonata Soft +9.60%
Accelya Soln +6%
Zensar Tech +3.70%
Cyient Ltd +3.40%
चीनी शेयरों की मिठास बढ़ी
Rana Sugar +7.30%
Balrampur Chini +5.70%
EId Parry +4.70%
KCP Sugar +4.40%
फार्मा शेयरों ने बनाई सेहत
Astec Life +9%
Alembic Ph +7%
Granules India +5.4%
Glenmark Pharma +4%
Share Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- बेहतर ग्लोबल संकेत के चलते बाजार में तेजी
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
- एनर्जी, IT, बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल
- मिड और स्माल कैप स्टॉक्स में बेहतरीन तेजी
- आर्डर मिलने के चलते डिफेंस और शिपयार्ड स्टॉक में तेजी
🎯#tradingcalls | मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान की आज किन शेयरों में है खरीदारी की राय?#StockMarket #TradingView @Shrikantequity
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/PYkhVqI2jL pic.twitter.com/AaZHprCr2f
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 31, 2023
IPL 2023: आज से शुरू होगा IPL का आगाज
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में 30 में से 28 शेयरों में तेजी
Stock Market LIVE: रुपए की मजबूत शुरुआत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 22 पैसे मजबूत खुला है. रुपया 82.34 के मुकाबले 82.12 प्रति डॉलर पर खुला.
Share Market LIVE: इवेंट्स के लिहाज से कैसा रहेगा FY24
इवेंट्स के लिहाज से कैसा रहेगा FY24❓
FY23 में बाजार से क्या सीखने को मिला?
तेजी की दिशा कब होगी तय?
जानिए #AnilSinghvi से...@AnilSinghvi_ #TradingView #StockMarket pic.twitter.com/9BJAvDLL3S
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 31, 2023
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
ASTRAL LTD
BIS से CPVC मैन्युफैक्चरिंग के लिए लाइसेंस मिला
BIS: Bureau of Indian Standards
CPVC: Chlorinated Poly Vinyl Chloride (CPVC)
ओडिशा प्लांट को BIS से CPVC मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस मिला
Share Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- 2 दिन में डाओ 465 अंक, नैस्डैक 300 अंक उछला
- BDL, BEL, गार्डेन रीच को मिले बड़े ऑर्डर
- SEBI बोर्ड के बड़े फैसले
- ल्यूपिन पर USFDA की 10 आपत्तियां जारी
Stock Market LIVE: चीन में मैन्युफैक्चरिंग घटी
मार्च में चीन की मैन्युफैक्चरिंग PMI 52.6 से घटकर 51.9 (MoM)
मार्च में चीन की कंपोजिट PMI 56.4 से बढ़कर 57 (MoM)
मार्च में चीन की सर्विसेज PMI 56.3 से बढ़कर 58.2 (MoM)
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
HAL
ITAT बैंगलोर के आदेश के अनुसार इनकम टैक्स ऑफिस से
AY 2013-14 और 2014-15 के लिए इनकम टैक्स रिफंड ऑर्डर मिला
~790.7 Cr का रिफंड मिला (~201.24 Cr का ब्याज भी शामिल)
R & D एक्सपेंडिचर को कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में मंजूरी के लिए
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज की राय
Jefferies on SBI Cards
रेटिंग - Initiate Buy
टारगेट - ₹900
Stock Market LIVE: IT कंपनियों पर ब्रोकरेज की राय
Macquarie on Infosys
रेटिंग - Maintain Outperofrm
टारगेट - ₹1770
Macquarie on HCL tech
रेटिंग - Maintain Outperofrm
टारगेट - ₹1580
Corona Updates LIVE: सरकार ने जरूरी जांच उपकरणों के दाम पर कैपिंग बढ़ाई
सरकार ने 5 जांच उपकरणों के दाम पर कैपिंग बढ़ाई
- पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग मशीन, नेबुलाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर पर ट्रेड मार्जिन फ़िक्स
- 30 जून, 2023 या अगले आदेश तक लागू रहेगा आदेश
- 31 मार्च को खत्म हो रही थी कैपिंग की डेडलाइन
- ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के First Point Sale पर MRP नहीं बढ़ाने के आदेश
- डिस्ट्रीब्यूटर स्तर पर कीमत तय की
- NPPA ने जारी किया नोटीफिकेशन
- सभी आदेश 1 अप्रैल, 2023 से लागू