Stock Market Highlights: लगातार तीसरे दिन चढ़ा शेयर बाजार; सेंसेक्स पर 59106 बंद, अच्छे बिक्री आंकड़ों से दौड़े ऑटो स्टॉक्स
Stock Market Highlights: कल यानी मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा.आज बाजार की तेजी में ऑटो स्टॉक्स आगे दिखे. क्योंकि मार्च में ऑटो बिक्री के आंकड़ें अच्छे रहे.
live Updates
Stock Market Highlights: नए फाइनेंशियल ईयर के पहले कारोबारी दिन बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला. इंट्राडे में सेंसेक्स 59,204 तक भी गया. लेकिन दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव से इंडेक्स 58,793 तक भी फिसला है. हालांकि, अंत में BSE सेंसेक्स 115 अंकों की मजबूती के साथ 59,106 पर बंद हुआ. बाजार में तेजी का यह लगातार तीसरा दिन रहा. इसी तरह निफ्टी भी 38 अंक चढ़कर 17,398 पर बंद हुए. बता दें कि कल यानी मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
आज बाजार की तेजी में ऑटो स्टॉक्स आगे दिखे. क्योंकि मार्च में ऑटो बिक्री के आंकड़ें अच्छे रहे. निफ्टी के टॉप गेनर में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और मारुति के शेयर सबसे आगे रहे. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 1031 अंक चढ़कर 58,991 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 279 अंकों की मजबूती के साथ 17,359 पर बंद हुआ था.
Stock Market LIVE: निफ्टी में चढ़ने और गिरने वाले शेयर
इंडेक्स में चढ़ने वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
Hero Moto +3.60%
Coal India +3%
Bajaj Auto +2.80%
Maruti Suzuki +2.50%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर गिरावट
BPCL -4.2%
Adani Ent -2%
Apollo Hosp -1.77%
Infosys -1.30%
Share Market LIVE: मार्च में बढ़ी इकोनॉमिक एक्टिविटी
मार्च में मैन्युफैक्चरिंग PMI 55.3 से बढ़कर 56.4 (MoM)
🟢क्यों फोकस में हैं सीमेंट कंपनियां और UltraTech Cement Ltd पर क्यों है ब्रोकरेजेज हैं बुलिश..
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान से...#CementStocks #JKLaxmiCement @ArmanNahar
📺LIVE - https://t.co/p9F5AWCrmB pic.twitter.com/o8Eii4Up1g
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 3, 2023
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों में तेजी
Dollar vs Rupee: रुपए की कमजोर शुरुआत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 29 पैसे कमजोर खुला. आज रुपया 82.17 के मुकाबले 82.45 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है.
आज होने वाली OPEC+ बैठक कितनी अहम?#OPEC+ की क्या है रणनीति?#CrudeOil में आगे क्या होगा?
जानिए #AnilSinghvi से...
📺Zee Business LIVE - https://t.co/p9F5AWCrmB@AnilSinghvi_ #tradingstrategy pic.twitter.com/eDV5KchGxU
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 3, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- शुक्रवार को डाओ 415 अंक उछला, लगातार तीसरे दिन तेजी
- OPEC+ की उत्पादन कटौती, कच्चा तेल 6% उछलकर $84 के ऊपर
- आज से MPC की 3 दिनों की बैठक, 6 अप्रैल को पॉलिसी
- मार्च ऑटो बिक्री के आंकड़े
#tradingcalls | बाजार पर क्या हो आपकी स्ट्रैटेजी और किन शेयरों में आज लगाएं पैसे ?
⚡️सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन की आज किन शेयरों में है खरीदारी या बिकवाली की राय?#StockMarket #TradingView @Nileshjain_m
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/p9F5AWCrmB pic.twitter.com/wAzBjL106H
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 3, 2023
Stock Market LIVE: ONGC पर ब्रोकरेज की राय
HSBC on ONGC
रेटिंग - Hold
टारेगट - ₹165
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- शुक्रवार को 415 अंक उछलकर DOW दिन की ऊंचाई पर बंद
- NASDAQ में 1.75% का उछाल
- बॉन्ड यील्ड 3.5% के पास स्थिर
- IT स्टॉक्स की लीडरशिप बरकरार
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
Hindustan Aeronautics
FY23 में कंपनी ने अब तक की Highest आय 26,500 Cr दर्ज की
FY23 में आय 24,620 Cr से बढ़कर 26,500 Cr हुई (YoY)
मार्च 2023 की समाप्ति पर ऑर्डर बुक ~82,000 Cr
साल के दौरान कुल ~26,000 Cr के नए ऑर्डर मिले
ROH के 16,600 Cr के नए ऑर्डर मिले
FY23 में कैश फ्लो में सुधार
वित्त वर्ष के दौरान ~40/Sh के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया गया
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटीज का हाल
- सोने में पिछले महीने 8%, इस साल अबतक $160 की बढ़त दर्ज
- साप्ताहिक आधार पर सोना 0.6% फिसला, 4 हफ्तों बाद पहली वीकली गिरावट
- चांदी में 3.7% की वीकली, 14% की मासिक बढ़त दर्ज
- कच्चे तेल में लगातार दूसरे हफ्ते बढ़त दर्ज
- WTI क्रूड 9.2% और ब्रेंट 6.4% चढ़ा
- बीते महीने ब्रेंट में 5.2% m, मार्च तिमाही में 7% की गिरावट दर्ज
- नैचुरल गैस की चौतरफा पिटाई, साप्ताहिक आधार पर 6% लुढ़का
- बीती तिमाही 50% की गिरावट, मार्च के महीने में 9% फिसली गैस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें