Stock Market Highlights: शेयर बाजार में रिकवरी से निवेशकों चेहरे खिले, सेंसेक्स 58000 के पार बंद, अब FOMC की मीटिंग पर नजर
Stock Market LIVE: कल सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ 57,628 पर और निफ्टी 111 अंक नीचे 16988 पर बंद हुआ था. हालांकि, कारोबारी सत्र के दूसरे हाफ में रिकवरी देखने को मिली थी.
live Updates
Stock Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 445 अंकों की मजबूती के साथ 58,074 पर बंद हुआ, इसी तरह निफ्टी भी 119 अंक चढ़कर 17,107 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.3% की मजबूती के साथ 39,894 पर बंद हुआ, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा और IDFC FIRST BANK के शेयर 2.5% तक चढ़े.
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक्सचेंज पर लिस्ट कंपनियों का कुल मार्केट कैप 256.91 लाख करोड़ रुपए हो गया है. मंगलवार को 3647 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1994 शेयर हरे निशान में बंद हुए. इसमें 194 शेयरों में अपर सर्किट लगा. जबकि 74 शेयरों ने 52 हफ्तों का नया हाई बनाया.
शेयर बाजार में तेजी की वजह
- दुनियाभर के शेयर मार्केट में लौटी मजबूती
- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में उछाल
- US बॉन्ड यील्ड स्थिरता
- RIL, HDFC, SBI समेत अन्य दिग्गज स्टॉक्स में खरीदारी
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
HDFC Life +3.80%
Bajaj Fin +3%
Bajaj Auto +2.70%
Axis Bank +2.30%
शेयर गिरावट
HUL -2.05%
Power Grid -1.90%
Britannia -1.50%
Divi's Lab -1.12%
Stocks in News: खबरों वाले शेयर
Blue Star
रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन कारोबार में कंपनी की एंट्री
वेस्ट सेंट्रल रेलवे और मेट्रो रेलवे कोलकाता से मिला ऑर्डर
रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन कारोबार के लिए `575 Cr के 4 ऑर्डर मिले
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
शिल्पा राउत की पसंद
Buy Bank of Baroda
TGT 168/171
SL 159
Shriram Fin Buy
TGT 1285/1330
SL 1220
स्नेहा सेठ की राय
MCX खरीदें
SL 1481
TGT 1533
Stocks in Focus: ऑयल एंड गैस सेक्टर पर फोकस
Oil & Gas में गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
GAIL -4.60%
IOC -1.36
HPCL -1.30%
MRPL -1.20%
Stocks to Buy: कमाई वाले शेयर
शिवांगी सारडा की पसंद
BUY L&T
SL 2180
TGT 2310
BUY AXIS BANK
SL 830
TGT 880
Stock Market LIVE: निफ्टी में तेजी वाले शेयर
बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. निफ्टी में शामिल शेयरों में HDFC LIFE का शेयर 3.2% ऊपर ट्रेड कर रहा है, जोकि इंडेक्स का टॉप गेनर भी है, जबकि POWERGRID का शेयर 1.8% नीचे फिसल गया है.
Wealth Creation: जानिए बाजार में कब बनेगी वेल्थ
बाजार में कब बनेगी Wealth?
बाजार में पैसा बनाने का सही समय जनवरी से मार्च? 💸
📈किस स्तर पर बिकवाली का अच्छा मौका?
जानिए इस वीडियो में....#AnilSinghvi #TradingView #InvestmentOpportunity @AnilSinghvi_ | Zee Business LIVE : https://t.co/SXCTEneUj4 pic.twitter.com/Mgz0j29lzI
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 21, 2023
Stocks to Buy: दमदार कमाई वाले शेयर
संदीप वागले की पसंद
Buy Godrej CP
SL - 954
TGT - 990
PSU BANK STOCKS GAIN: सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार एक्शन
बाजार की तेजी में सरकारी क्षेत्र के बैंकिंग स्टॉक्स आगे हैं. इंडियन बैंक का शेयर 2% ऊपर ट्रेड कर रहा है. PSU बैंक इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है.
Sensex Stocks: सेंसेक्स के 22 शेयरों में मजबूती
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसमें नेस्ले इंडिया का शेयर 1.5% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि टेक महिंद्रा 1.5 फीसदी नीचे फिसल गया है.
Gold Price Today: फिर चमका सोना
MCX पर सोना 143 रुपए चढ़कर 59649 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना 1986 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है.
Dollar vs Rupee: रुपए की मजबूत शुरुआत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए आज 10 पैसे मजबूत खुला. रुपया82.64 के मुकाबले 82.54 प्रति डॉलर पर खुला.
Anil Singhvi Strategy Today: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी#Nifty #BankNifty #AnilSinghvi #ZeeBusiness #StockMarket #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ByBj3OCJuR
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 21, 2023
Share Market Triggers: बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#DowJones #SGX #CrudeOil pic.twitter.com/BUbSam5eUO
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 21, 2023
Stocks in News: खबरों वाले शेयर, जो आज फोकस में रहेंगे
✨SBI Card, Hindustan Zinc और LUPIN LTD समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz pic.twitter.com/vWk30DM1O0
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 21, 2023