Stock Market Closed: बाजार में रिकॉर्ड की झड़ी, Maruti ने दिखाई रफ्तार, Bajaj Auto ने भी लगाया टॉप गियर, जानें क्या कुछ हुआ
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुए. BSE Sensex 33 अंक टूटकर 65,446 पर बंद हुआ. निफ्टी 9 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 19,398 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुए. BSE Sensex 33 अंक टूटकर 65,446 पर बंद हुआ. निफ्टी 9 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 19,398 पर बंद हुआ. बाजार की सुस्ती में Bajaj Auto और Maruti Suzuki के शेयर फोकस में रहे. नए लॉन्च से दोनों के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला. Maruti का शेयर पहली बार 10 हजार के पार पहुंचा. जबकी Bajaj Auto का शेयर 6% चढ़कर बंद हुआ.
शेयर बाजार आज बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही. जबकि ऑटो, FMCG और मीडिया शेयरों में धमाकेदार तेजी रही. इससे पहले मंगलवार को बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे. BSE Sensex 274 अंक चढ़कर 65,479 पर बंद हुआ था.
बाजार में सुस्ती की वजह
- ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
- डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी
- HDFC-HDFC Bank में तेज गिरावट
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Divi Auto +5.80%
HDFC Life +4.40%
Tech MAh +2.50%
HUL +2.11%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
HDFC Bank -3.20%
HDFC -3.06%
Eicher Motors -2.70%
UPL Ltd -1.08%
#BreakingNews | मारुति के शेयर का भाव पहली बार ₹10,000 के पार
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹300Lk Cr के पार #MarutiSuzuki #SharePrice
Zee Business LIVE- https://t.co/8bbTFGhwk8 pic.twitter.com/Ni2qEXjSkc
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2023
Stock Market LIVE: Maruti Suzuki INVICTO
- मारुति सुजुकी ने प्रीमियम MPV INVICTO लॉन्च की
- MPV INVICTO की शुरुआती कीमत ~24.79 Lk
- 7 सीटर INVICTO की शुरुआती कीमत ~24.79 Lk
- 8 सीटर INVICTO की शुरुआती कीमत ~24.84 Lk
- फ्यूल एफिशिएंसी 23.24 KM/लीटर
- सभी वैरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा
- INVICTO में 6 एयर बैग्स मौजूद
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Alembic Ltd
Positional Term- Albert David Ltd
Long Term- Apcotex Industries Ltd@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/sfHTH2lxCo
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2023
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE Sensex में इंडसइंड बैंक का शेयर टॉप गेनर है, जबकि HDFC Bank का शेयर टॉप लूजर है.
✨आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/XWMAieqqnf
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2023
Stock Market LIVE: HDFC BANK Q1 Business Update
- Q1 में ग्रॉस एडवांस 15.8% बढ़कर ~16.15 Lk Cr (YoY)
- Q1 में डिपॉजिट 19.2% बढ़कर `19.13 Lk Cr (YoY)
- CASA डिपॉजिट 10.7% बढ़कर ~8.1 Lk Cr (YoY)
- CASA रेश्यो 45.8% से घटकर 42.5% (YoY)
Stock Market LIVE: Brokerage on Bandhan Bank
Jefferies on Bandhan Bank
Maintain Buy
Target 340
Nomura on Bandhan Bank
Maintain Buy
Target 325
Stock Market LIVE: SENCO GOLD IPO
- पहले दिन 69% भरा, कल बंद होगा
- प्राइस बैंड : 301-317 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 47 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14899 रुपए
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी का हाल
- कच्चा तेल 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर, ब्रेंट क्रूड $76 के पार बंद
- सऊदी अरब, रूस और अल्जीरिया का अतिरिक्त उत्पादन कटौती का ऐलान
- OPEC सेमिनार और फेड मिनट्स पर बाजार की नजर
- अमेरिकी बाजार 4 जुलाई की छुट्टी के बाद आज लौटेंगे
- बुलियन में छोटे दायरे का ट्रेड, $23 के ऊपर चांदी सपाट
- डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे रेंजबाउंड
- अमेरिकी ब्याज दरों पर फेड की रणनीति पर नजर
- बेस मेटल्स में सुस्त कारोबार
- चीन में सुस्त आर्थिक आंकड़ों से मांग घटने की चिंता
- LME कॉपर में दायरे का ट्रेड, ग्लोबल एक्सचेंजों में कमजोर भंडार का सहारा
- LME जिंक 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर
- निकेल और एल्युमिनियम 9 से 10 महीने के निचले स्तर पर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें