Stock Market: बाजार में तेजी का तीसरा दिन; सेंसेक्स 65780 पर बंद, Coal India 3% चढ़ा
Stock Market: बाजार की मजबूती में मीडिया, फार्मा और रियल्टी सेक्टर्स का अहम योगदान रहा. निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल्स और कोल इंडिया 3-3 फीसदी चढ़कर बंद हुए.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में मंगलवार (5 सितंबर) को तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. BSE सेंसेक्स 152 अंक ऊपर 65,780 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 46 अंकों की उछाल के साथ 65,780 पर पहुंच गया है.
इन सेक्टर्स में खरीदारी
बाजार की मजबूती में मीडिया, फार्मा और रियल्टी सेक्टर्स का अहम योगदान रहा. निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल्स और कोल इंडिया 3-3 फीसदी चढ़कर बंद हुए. अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर रहा. कल BSE सेंसेक्स 240 अंक ऊपर 65,628 पर बंद हुआ है.
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
Apollo Hosp +3.30%
Coal India +3.20%
Sun Pharma +2%
BPCL +1.60%
Nifty Losers
Ultratech -1.50%
SBI Life -1.50%
Dr Reddys -1.40%
Maruti Suzuki -1%
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज Raymond & Grasim Futures को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday pic.twitter.com/k4sLP4Aks1
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2023
5th September 2023 : आज की स्ट्रैटेजी #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
Zee Business Live : https://t.co/C7zz2HtlUU pic.twitter.com/dKRCUNjpIt
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 5, 2023
Stock Market LIVE: Zen Tech
- रक्षा मंत्रालय से ~123 Cr का ऑर्डर मिला
- कंपनी का ऑर्डर बुक बढ़कर ~1275 Cr
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- GIFT निफ्टी सपाट, डाओ फ्यूचर्स में दबाव
- क्रूड $89 के पास 9 महीने की ऊंचाई पर
- 'विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया' की लिस्टिंग
- ग्लोबल फिनटेक में FM का संबोधन @ 10 AM
⚡️आज Jupiter Wagons, Ethos और Escorts Kubota Ltd समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
आज VPRPL की होगी लिस्टिंग
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar
Zee Business LIVE- https://t.co/AFkmo4RvXT pic.twitter.com/IvJycSuwJQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2023
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- Labour day के चलते कल अमेरिकी बाज़ार रहे बंद
- US वायदा में दिखा मिला जुला प्रदर्शन
- बीते हफ्ते तीनो इंडेक्स मजबूती के साथ हुए थे बंद
- लेकिन फ्राइडे को अमेरिका में बेरोजगारी के आकड़ो ने किया सरप्राइज
- अमेरिका में बेरोजगारी 18 महीने की ऊंचाई पर
- बेरोजगारी दर बढ़कर 3.8% हुई अनुमान 3.5% का था
- 18-19 सितंबर को होने वाली फेड पालिसी पर नज़र
- इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- कच्चा तेल 9 महीने की ऊंचाई पर $89 के पास
- चीन के मजबूत मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों से क्रूड को सपोर्ट
- सोने-चांदी में दबाव, सोना $1951 और चांदी $24.5 के नीचे
- बेस मेटल्स में सुस्ती, LME कॉपर $8450 के नीचे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)