Share Bazar Closed: शेयर बाजार में लौटी बहार; BSE सेंसेक्स 240 अंक चढ़कर बंद, ऑटो स्टॉक्स दौड़े
Share Bazar Closed: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले बहार देखने को मिला. मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
live Updates
Share Bazar Closed: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले बहार देखने को मिला. मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 240 अंक चढ़कर 62,787 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 60 अंकों की मजबूती के साथ 18,593 पर बंद हुआ. बाजार की तेजी में ऑटो स्टॉक्स सबसे आगे रहे.
ऑटो स्टॉक्स में तूफानी तेजी
NSE पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स सवा एक फीसदी उछला. निफ्टी में M&M का शेयर 4 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ, जोकि इंडेक्स में टॉप गेनर भी है. वहीं डिवीज लैब और एशियन पेंट्स के शेयर सवा फीसदी की कमजोरी के साथ इंडेक्स में टॉप लूजर रहे. इससे पहले 2 जून को BSE सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर 62,547 पर बंद हुआ था.
Share Bazar Closed: निफ्टी शेयरों का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
M&M +4.10%
Axis Bank +2.80%
Tata Motors +1.90%
L&T +1.50%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Divi's Lab -1.45%
Tech Mahindra -1.20%
Asian Paints -1.15%
Nestle -1%
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Nykaa
Positional Term- KPR Mill
Long Term- Ambika Cotton@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 #StockToBuy pic.twitter.com/tYPXduuubD
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 5, 2023
Share Bazar LIVE: तेजी वाले शेयर
शिपिंग स्टॉक्स में उछाल
शेयर तेजी
Mazagon Docks +9.50%
Cochin Shipyard +8.20%
Garden Reach +5.20%
SEAMEC +4.30%
डिफेंस शेयरों में उछाल
शेयर तेजी
HAL +6.30%
BEL +4%
Bharat Dynamics +2.50%
🟢BULL Vs BEAR : Coal India
कोल इंडिया का शेयर क्यों भागेगा?
क्यों सुस्त पड़ सकती है शेयर की चाल?🔴
कोल इंडिया पर तेजी और मंदी के तर्क#CoalIndia @AshishZBiz @Nupurkunia @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS @iamrakeshbansal pic.twitter.com/7u9XveA2Gz
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 5, 2023
Share Bazar LIVE: सेंसेक्स में शामिल स्टॉक्स में तेजी
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 शेयरों में तेजी है. M&M का शेयर सवा 1 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर है. जबकि एशियन पेंट्स का शेयर टॉप लूजर है.
✨आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 pic.twitter.com/D87FUdWwv8
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 5, 2023
Share Bazar LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
Goldman Sachs on Bharti Airtel
Maintain Buy
Target raised to 890 from 575
Macquarie on Bharti Airtel
Maintain Outperform
Target 1000
Share Bazar LIVE: बुलियन मार्केट का हाल
- साप्ताहिक आधार पर डॉलर इंडेक्स o.2% गिरकर बंद
- सोने की कीमतें लगातार दूसरे हफ्ते मजबूत बंद
- $1960 के पास 1% से अधिक की वीकली बढ़त पर बंद
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी से शुक्रवार को 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक
Share Bazar LIVE: कच्चे तेल की कीमतें
- सोमवार सुबह कच्चे तेल की कीमतों में 2% का उछाल
- ब्रेंट $78 के पार, 2 हफ्ते के ऊंचे लेवल के पास
- सऊदी अरब का 10 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन कटौती का निर्णय
- जुलाई के लिए सऊदी के उत्पादन में स्वैच्छिक कटौती
- अप्रैल में 5 लाख बैरल/दिन के वॉलंटरी कटौती का फैसला
- अप्रैल के 105 लाख/दिन उत्पादन घटकर रोजाना 90 लाख बैरल हो जायेगा
- ओपेक+ का 2024 तक 16.6 लाख बैरल/दिन के उत्पादन कटौती का लक्ष्य
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)