Share Bazar: बाजार में 3 दिन बाद लौटी बहार; Sensex 340 अंक चढ़कर बंद, L&T 3% उछला
Share Bazar: बाजार में दम भरने का काम FMCG, रियल्टी और PSU बैंकिंग शेयरों ने किया. L&T 3% चढ़कर बंद हुआ है. इससे पहले मंगलवार को भारतीय बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिला था.
live Updates
Share Bazar: शेयर बाजार में बुधवार (26 जुलाई) को खरीदारी दर्ज की गई. बाजार में लगातार 3 दिनों की कमजोरी के बाद आज खरीदारी रही. BSE Sensex 351 अंक ऊपर 66,707 पर बंद हुआ है. NSE Nifty 97 अंक उछलकर 19,778 पर बंद हुआ है.
इन स्टॉक्स में रही तेजी
बाजार में दम भरने का काम FMCG, रियल्टी और PSU बैंकिंग शेयरों ने किया. L&T 3% चढ़कर बंद हुआ है. इससे पहले मंगलवार को भारतीय बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिला था. BSE सेंसेक्स 66,355 पर बंद हुआ था.
Share Bazar: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
शेयर तेजी
L&T +3.20%
ITC +2.25%
Cipla +2.12%
Britannia +2%
Nifty Losers
शेयर गिरावट
Bajaj Finance -2.50%
Bajaj Fiinserv -1.40%
M&M -1.35%
Divi's Lab -1.04%
Share Bazar LIVE: Mahindra Lifespaces Q1 Results
- मुनाफे से घाटे में आई कंपनी (YoY)
- `75.7 Cr मुनाफे के मुकाबले `4.3 Cr कंसो घाटा
- कंसो आय `94.6 Cr से बढ़कर `98 Cr (YoY)
Share Bazar LIVE: Rane (Madras) Q1 Results
- कंसो घाटा ~3.2 Cr से बढ़कर ~14.5 Cr (YoY)
- कंसो आय ~549 Cr से बढ़कर ~588 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा `29 Cr से बढ़कर `42.7 Cr
- मार्जिन 5.3% से बढ़कर 7.3%
26th July Strategy: आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
🚨 Zee Business https://t.co/kInoyDJFMq pic.twitter.com/zLeBRh9yd2
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 26, 2023
⚡️आज Bajaj Finance, REC और Cummins India समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
आज किस कंपनी का खुल रहा IPO?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StockMarketindia pic.twitter.com/NZCcoyYMBT
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 26, 2023
Share Bazar LIVE: Brokerage on Tata Motors
CLSA on Tata Motors
CMP: 639
Maintain Buy
Target raised to 780 from 690
Morgan Stanley on Tata Motors
Maintain Overweight
Target 711
Share Bazar LIVE: यथार्थ हॉस्पिटल का IPO
- आज से 28 जुलाई तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹285-300/शेयर
- लॉट साइज: 50 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹15000
Share Bazar LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- DOW में तेजी बरकरार, लगातार 12वें दिन बढ़त
- कल 150 अंक के छोटे दायरे में ट्रेड के बीच DOW 27 अंक ऊपर बंद
- IT नतीजों के दम पर NASDAQ 0.6% चढ़ा
- क्लाउड कारोबार की वजह से अल्फाबेट ने पेश किये शानदार नतीजे
- पोस्ट मार्किट ट्रेडिंग में अल्फाबेट का शेयर 6% उछला
- माइक्रोसॉफ्ट के नतीजों ने किया निराश, पोस्ट मार्केट ट्रेड में 3.7% नीचे
- कमजोर गाइडेंस से स्नेप का शेयर 19% लुढ़का
- इकॉनमी से जुड़े स्टॉक्स में भी एक्शन
- मजबूत गाइडेंस से GE का शेयर 6.25% ऊपर
- खर्च कम करने के प्लान से GM का स्टॉक 3% लुढ़का
- आज सोशल मीडिया दिग्गज मेटा के नतीजे आएंगे
- बोइंग, कोका कोला, AT&T के नतीजों पर भी नज़र
- फेड पालिसी से पहले 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.9% पर
Share Bazar LIVE: कमोडिटी मार्केट का हाल
- कच्चा तेल 3 महीने की ऊंचाई पर, ब्रेंट $83 के पार
- अमेरिका में गैसोलिन को बढ़ती मांग का सपोर्ट
- बुलियन में फिर रेंज बाऊंड कारोबार
- बेस मेटल्स में रिकवरी जारी, सभी मेटल्स 2-5% तक मजबूत
- चीन में घरेलू मांग में सुधार और प्रॉपर्टी सेक्टर के लिए अतिरिक्त पैकेज के आसार
- एग्री कमोडिटीज की तेजी पर ब्रेक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें