Share Bazar: बाजार में 2 दिन की गिरावट के बाद सुस्ती; Nifty 19680 पर बंद, Asian Paints 4% टूटा
Share Bazar: शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ. BSE Sensex 29 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 66,355 पर क्लोज हुआ.
live Updates
Share Bazar: शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ. BSE Sensex 29 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 66,355 पर क्लोज हुआ. इसी तरह NSE Nifty भी 19,680 पर पहुंचा. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली सरकारी क्षेत्र के बैकों में हुई. जबकि मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी रही. इससे पहले सोमवार को BSE Sensex 299 अंक गिरकर 66,384 पर बंद हुआ था.
Share Bazar: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
शेयर तेजी
Hindalco +4%
JSW Steel +3.25%
Tata Steel +3.30%
NTPC +2.50%
Nifty Losers
शेयर गिरावट
Asian Paints -4%
L&T -2%
ITC -1.80%
Britannia -1.70%
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- JK Paper
Positional Term- Solara Active
Long Term- Savita Oil@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 #StockToBuy pic.twitter.com/AREj1tfPPq
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 25, 2023
Stock of The Day ⚡️
🌐📢अनिल सिंघवी ने आज किन स्टॉक को चुना बिकवाली के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday @AnilSinghvi_
🎬📺Zee Business LIVE- https://t.co/BEz59OydEw pic.twitter.com/Xypr5njOiH
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 25, 2023
होटल डीमर्जर की खबर के बाद ITC क्यों गिरा?
ITC में होटल Demerger के बाद Investors क्या करें❓
ITC होटल बिजनेस के वैल्युएशंस कैसे होंगे?
27 जुलाई की कॉनकॉल क्यों है अहम?⚡️
ITC होटल डीमर्जर का पूरा विश्लेषण @AnilSinghvi_ से...#itcdemerger #ITC #StockMarket pic.twitter.com/PetyD7zzgK
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 25, 2023
Share Bazar LIVE: सेंसेक्स स्टॉक्स का हाल
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जोरदार एक्शन है. नतीजों से पहले टाटा मोटर्स के शेयरों में तेज खरीदारी है. शेयर इंडेक्स का टॉप गेनर है, जबकि होटल कारोबार डीमर्ज होने के ऐलान से ITC में बिकवाली जारी है.
25th July Strategy: आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
🚨 Zee Business LIVE- https://t.co/3uKYOzbuzv pic.twitter.com/IrtKqifT4q
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 25, 2023
⚡️आज Asian Paints, Larsen & Toubro और Tata Motors समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StockMarketindia
LIVE- https://t.co/BEz59OydEw pic.twitter.com/8hBDEqr1MS
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 25, 2023
Share Bazar LIVE: आज आने वाले नतीजे
- Asian Paints
- Bajaj Auto
- Larsen & Toubro
- SBI Life
- Tata Motors
- Delta Corp
- Jubilant Foodworks
- Dixon Technologies
Share Bazar LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- लगातार 11वें दिन तेजी के साथ DOW 185 अंक उछला
- 1.5 साल की ऊंचाई पर पंहुचा DOW
- एनर्जी शेयर्स में सबसे ज्यादा खरीदारी
- छोटे बैंकिंग स्टॉक्स की तेजी बरकरार
- दिग्गज टेक्नोलॉजी शेयर्स से भी बाजार को सहारा
- ट्विटर की रिब्रांडिंग के बाद टेस्ला 3.5% उछला
- आज अल्फाबेट और मेटा के नतीजे आएंगे
- वीज़ा, जनरल इलेक्ट्रिक और जनरल मोटर्स के भी नतीजे आएंगे
- आज से FOMC की 2 दिन की बैठक शुरू
- बॉन्ड यील्ड में एक बार फिर बढ़त
Share Bazar LIVE: ग्लोबल कमोडिटीज का हाल
- कच्चा तेल 3 महीने की ऊंचाई पर, ब्रेंट $82.50 के पार
- ग्लोबल सप्लाई की स्थिति कसने और अमेरिका, चीन से बेहतर मांग का सपोर्ट
- चीन की सरकार से अतिरिक्त राहत पैकेज की उम्मीद
- बुलियन में लगातार चौथे दिन सुस्ती बरकरार
- सोना 1 हफ्ते और चांदी 2 हफ्ते के निचले स्तर पर
- डॉलर इंडेक्स 101 के पार, 2 हफ्ते की ऊंचाई पर
- फेड बैठक पर बुलियन कारोबारियों की नजर
- बेस मेटल्स में रिकवरी
- चीन में इस हफ्ते पोलितब्यूरो बैठक पर नजर
- निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को राहत पैकेज का ऐलान
- कॉपर समेत सभी LME मेटल में 1 से 3% मजबूत
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)