Share Bazar Highlights: पहले बना नया रिकॉर्ड, फिर हुई मुनाफावसूली; Sensex 205 अंक ऊपर बंद, IT स्टॉक्स ने भरा दम
Share Bazar Highlights: शेयर बाजार में हफ्ते दूसरे कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिला. पहले हाफ में बैंकिंग स्टॉक्स में तगड़ी खरीदारी से बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने नए लाइफ हाई को टच किया.
live Updates
Share Bazar Highlights: शेयर बाजार में हफ्ते दूसरे कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिला. पहले हाफ में बैंकिंग स्टॉक्स में तगड़ी खरीदारी से बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने नए लाइफ हाई को टच किया. BSE Sensex पहली बार 67000 के पार पहुंचा. इसी तरह Nifty भी इंट्राडे में 19,819 का हाई बनाया. लेकिन दूसरे हाफ में बैंकिंग खासकर PSU बैंकों के शेयरों में तेज गिरावट और ग्लोबल मार्केट में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना.
बैंकिंग स्टॉक्स टूटे, IT चमके
सेंसेक्स दिन के हाई से करीब 200 अंक फिसला. हालांकि, इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा. BSE Sensex 205 अंक ऊपर 66,795 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 38 अंक ऊपर 19,749 पर बंद हुआ. बाजार को दूसरे हाफ में IT सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिला.इससे पहले सोमवार को भारतीय बाजारों में जोरदार रैली देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 529 अंक ऊपर पहली बार 66,589 पर बंद हुआ था.
Share Bazar Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
शेयर तेजी
Infosys +3.80%
Asian Paints +1.60%
HCL Tech +1.20%
Reliance +1%
Nifty Losers
शेयर गिरावट
LT Mindtree -2.55%
HDFC Life -1.70%
Britannia -1.60%
SBI -1.50%
🔴#BreakingNews | सहारा के निवेशकों के लिए खुशखबरी
- #Investors के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal)💻
- सालों से फंसा पैसा अब मिलेगा जल्द@AnuveshRath @AmitShah @AmitShahOffice #SaharaRefundPortal #AmitShah #SaharaGroup pic.twitter.com/iDGxlsawow
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2023
Share Bazar LIVE: ICICI Pru Q1 Results
- स्टैंडअलोन मुनाफा `155.7 Cr से बढ़कर ~207 CR (YoY)
- नेट प्रीमियम आय `6884 Cr से बढ़कर ~7020 Cr (YoY)
- अन्य आय 34% बढ़कर `44.6 Cr (YoY)
- AUM 15.8% बढ़कर `2.66 Lk Cr (YoY)
- VNB ~471 Cr से घटकर ~438 Cr (YoY)
- न्यू बिजनेस प्रीमियम `3184 Cr से घटकर `3051 Cr
- VNB मार्जिन 31% से घटकर 30%
- सॉल्वेंसी रेश्यो 203.6% से घटकर 203.4% (YoY)
- APE `1520 Cr से घटकर `1461 Cr (YoY)
Share Bazar LIVE: फार्मा सेक्टर में तेजी वाले स्टॉक्स
Pharma Gainers
शेयर तेजी
Neuland Lab +7.50%
Orchid Pharma +5%
Jubilant Pharma +3%
Hikal +2.20%
Marksans Pharma +2.10%
Share Bazar LIVE: FEDERAL BANK
- सब्सिडियरी FedFina की IPO लाने की योजना
- फ्रेश इश्यू, OFS के जरिए पैसे जुटाने की योजना
- शेयरधारकों से मंजूरी के बाद IPO लाने का प्रस्ताव
Share Bazar LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE Sensex में शामिल शेयरों जोरदार तेजी है. इंडेक्स में इंफोसिस का शेयर 1.5% की तेजी के साथ टॉप गेनर है, जबकि टाइटन का शेयर टॉप लूजर है.
18th July Strategy : आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
📺Zee Business LIVE-https://t.co/rU8YL4R2AT pic.twitter.com/JXOCx1Fpjh
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 18, 2023
⚡️आज IndusInd Bank, L&T Technology और LTI Mindtree समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
किस IPO में पैसा लगाने का मौका?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarketindia pic.twitter.com/bpItn6zaKr
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2023
Share Bazar LIVE: खबरों वाला शेयर
Infosys
- AI सर्विस के लिए 5 साल का करार
- AI पर ग्राहक 5 साल में $200 Cr खर्च करेगा
- AI के अलावा ऑटोमेशन आधारित डेवलपमेंट भी शामिल
- करार में मॉडर्नाइजेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज शामिल
Share Bazar LIVE: NETWEB TECHNO IPO
- पहले दिन 2.33x भरा, कल बंद होगा
- प्राइस बैंड : 475-500 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 30 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
Share Bazar LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- DOW में लगातार छठे दिन तेजी, 75 अंकों की हल्की बढ़त
- 2023 की ऊंचाई पर बंद हुआ DOW
- NASDAQ और S&P 500 में भी बढ़िया एक्शन
- रसल 2000 1% उछला
- गिरती बॉन्ड यील्ड से सहारा, 10 साल की यील्ड 3.8% के नीचे
- S&P के 11 में से 5 सेक्टर्स में खरीदारी
- एप्पल का शेयर 1.75% ऊपर, टेस्ला में 3.2% की तेजी
- बैंक शेयर्स में तगड़ी खरीदारी, बैंक इंडेक्स 1% उछला
- आज बैंक ऑफ़ अमेरिका, मॉर्गन स्टेनली के नतीजों पर नज़र
- जून रिटेल बिक्री के आंकड़े आएंगे, 0.5% बढ़त का अनुमान
Share Bazar LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- कमोडिटी बाजार में सुस्ती का माहौल
- लगातार तीसरे दिन कच्चे तेल में गिरावट पर कारोबार
- चीन के सुस्त आर्थिक आंकड़े, लीबिया की सप्लाई आंशिक रूप से शुरू
- बुलियन में दायरे का ट्रेड, चांदी $25 पर सपाट
- बेस मेटल्स की धुलाई, बीते हफ्ते को बढ़त गवाई
- LME कॉपर $180 लुढ़ककर $8500 के नीचे
- बाकी सभी मेटल 1 से 3% गिरकर बंद
- उम्मीद से खराब चीन की GDP से मांग कमजोर होने का डर
- शंघाई कॉपर भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त
- डॉलर इंडेक्स में सुस्ती का कोई सहारा नहीं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें