Gold Rate Today LIVE: सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फिर उड़ा भर दी है. यूरोप में बढ़ता बैंकिंग संकट से बुलियन मार्केट में जान भर दी है. रिकॉर्ड हाई से करीब 2000 रुपए सस्ता होने के बाद सोना फिर से 59750 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना 2000 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गया है.
यही नहीं सोने की कीमतें आने वाले दिनों में और भी बढ़ने की आशंका है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने हाउस गोल्डमैन सैश ने गोल्ड पर अपसाइड का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक आगे सोना 2050 डॉलर प्रति ऑन्स के स्तर पर जाएगा. जाहिर है अगर विदेशी बाजारों में सोना चढ़ेगा तो घरेलू मार्केट में भी इसका असर देखने को मिलेगा.
24 Mar, 2023
03:50 PM
Gold Rate Today: सोने और चांदी कीमतों में उछाल
MCX पर सोना दिन के सबसे ऊपरी स्तरों पर पहुंचा. सोना 308 रुपए महंगा होकर 59873 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमतें भी 590 रुपए चढ़ गई हैं. एक किलो चांदी का भाव वायदा बाजार में 70802 रुपए हो गया है.
24 Mar, 2023
01:07 PM
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में क्यों आई तेजी?
ग्लोबल बैंकिंग चिंताओं से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक UBS और क्रेडिट सुईस अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के जांच के दायरे में आ गए हैं. इसमें आरोप है कि फाइनेंशियल प्रोफेशनल्स रूस के खास वर्ग को प्रतिबंधों से बचाने में मदद कर रहे.
24 Mar, 2023
11:26 AM
Gold Price Today: बिना GST के सोने का भाव
24 Mar, 2023
09:13 AM
Gold Rate Today: सोने और चांदी के लिए अहम खबर
डॉलर इंडेक्स 102 के पार
10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.4% पर
गोल्मैन सैश ने गोल्ड पर ₹2050 का टारगेट
24 Mar, 2023
09:10 AM
Gold Rate Today LIVE: MCX पर सोने और चांदी फिसले
वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. MCX गोल्ड 65 रुपए टूटकर 59500 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. चांदी भी 60 रुपए टूटकर 70150 रुपए प्रति किलोग्राम के पास ट्रेड कर रहा है.
24 Mar, 2023
09:01 AM
Gold Rate Today LIVE: सर्राफा बाजार में उछला सोना
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 450 रुपए का उछाल दर्ज किया गया.यह 59350 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी की कीमत में भी 815 रुपए की मजबूत आई, जोकि69800 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.