लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 12,000 के नीचे बंद, सेंसेक्स 126 अंक टूटा
सेंसेक्स (BSE Sensex) 126 अंकों की गिरावट के साथ 40,675.45 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (NSE nifty) ने 54 अंकों की गिरावट के साथ 11,994.20 पर क्लोजिंग दी.
सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. (Source:PTI)
सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. (Source:PTI)
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार (Indian share market) लाल निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स (BSE Sensex) 126 अंकों की गिरावट के साथ 40,675.45 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (NSE nifty) ने 54 अंकों की गिरावट के साथ 11,994.20 पर क्लोजिंग दी. बैंक निफ्टी में (Bank nifty) 250 अंकों की गिरावट रही. सरकारी बैंकों के शेयरों में भी बिकवाली हावी रही. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और टीसीएस (TCS) टॉप गेनर्स शेयर्स की लिस्ट में शामिल थे. वहीं, यस बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और वेदांता के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार रहा. BSE ऑटो और BSE टेक के शेयरों में खरीदारी रही. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, मेटल, पीएसयू और ऑयल एंड गैस के शेयरों में बिकवाली रही. बैंक निफ्टी 250 अंक की गिरावट के साथ 31623.70 के स्तर पर बंद हुआ.
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में रही तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए. BSE स्मॉलकैप 97.48 अंकों की गिरावट के साथ 13410.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, BSE मिडकैप 143.66 अंकों की कमजोरी के साथ 14824.55 स्तर पर बंद हुआ. CNX मिडकैप आज 188.00 अंकों की गिरावट के साथ 16915.50 के स्तर पर क्लोज हुआ.
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
हफ्तेभर में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 5 शेयर! गिरावट में भी एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट और SL
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जानिए दिग्गज शेयरों की स्थिति
दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, टीसीएस, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए. इसके अलावा यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स और वेदांता के शेयरों में बिकवाली रही.
04:58 PM IST