Midcap Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार शेयरों को चुनना और अच्छी रिटर्न देने वाले स्टॉक में पैसा लगाना जरूरी है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी बुधवार (4 मई) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन और रजत बोस ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रजत बोस की पसंद

लॉन्ग टर्म -  AYM Syntex

एक्सपर्ट रजत बोस ने बताया कि इस शेयर में उन्होंने भी पैसा लगाया हुआ है. एक्सपर्ट ने यहां 200-225 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 1 साल के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है. इसके अलावा यहां 99 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. 

पोजीशनल - NOCIL

एक्सपर्ट ने बताया कि जनवरी-फरवरी महीने में इस शेयर ने 260 रुपए का लेवल छुआ था, जहां से करेक्ट होकर अब ये 238 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. यहां 285 रुपए का टारगेट दिया गया है और 218 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.

शॉर्ट टर्म - Chalet Hotels

एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा समय में होटल शेयर अच्छा काम कर रहे हैं और यहां 320 रुपए का टारगेट दिया और 295 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यहां पर शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है. 

संदीप जैन की पसंद

लॉन्ग टर्म - Shiva Texyarn Ltd

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट संदीप जैन ने Shiva Texyarn Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा समय में ये शेयर नीचे के लेवल पर मिल रहा है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 270-290 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं. 

पोजीशनल - Kriti Industries

पोजीशनल टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Kriti Industries को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए काम करती है. कंपनी के फंडामेंटल सॉलिड हैं. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 130 रुपए का टारगेट दिया है और 95 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. 

शॉर्ट टर्म - Kothari Sugar

एक्सपर्ट ने इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. प्रमोटर्स बैकग्राउंड बहुत अच्छा है और शुगर सेक्टर मे रैली देखने को मिल सकती है. यहां खरीदारी के लिए 45-47 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 37 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.